मार्च में कोरिया का धमाका नेटफ्लिक्स पर

netflix korean dramas march 2025

netflix korean dramas march 2025:फ़रवरी का महीना खत्म होगया है शुरू हुआ है मार्च का महीना अब इस मार्च के महीने में फ़रवरी से भी अच्छे-अच्छे कोरियन ड्रामा देखने को मिलने वाले है। तो आइये जानते है कौन सी वो कोरियन फिल्मे और वेबसिरीज है जो हमें मार्च के महीने में देखने को मिलेगी।

नेटफ्लिक्स

द पटैटो लैब The Potato Lab

यह एक रोमांटिक कॉमेडी कोरियन सीरीज है,जिसे एक मार्च से नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ कर दिया गया है। साथ ही इसे टीवीएन पर भी प्रत्येक शनिवार और रविवार को प्रसारित किया जायेगा। इसके मुख्य कलाकार में हमें ली सन-बिन,कांग ताए-ओह देखने को मिलते है।

वेन लाइफ गिवस यू टाँगेरिनेस When Life Gives You Tangerines

यह नेटफ्लिक्स की एक रोमांटिक फिल्म है। जिसमे हमें आइयू,पार्क बो-गम,मून सो-री,पार्क हे-जून जैसे कलाकार देखने को मिलने वाले है। इस सीरीज में टोटल 16 एपिसोड होने वाले है,पर टोटल यह 16 एपिसोड आपको एक साथ शायद देखने को न मिले,क्युकी शो के चार एपिसोड हर सप्ताह नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किये जाने है। शो की सबसे अच्छी बात ये है के इसे हिंदी में रिलीज़ किया जाना है। यह कोरियन ड्रामा सात मार्च से नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ कर दिया जाएगा।

रेवेलशन Revelations

परसाइड द ग्रे ,ट्रेन टू भूसान जैसी फिल्मे बनाने वाले निर्देशक की एक और नयी फिल्म हिंदी में रिलीज़ होने वाली है नाम है रेवेलशन जिसे 21 मार्च से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर दिया जायेगा जिसका ट्रेलर देख कर तो ऐसा लग रहा है के यहाँ कुछ अलग हमें देखने को मिलने वाला है।

द इलेक्ट्रिक स्टेट The Electric State

द इलेक्ट्रिक स्टेट साइंस फिक्शन एडवेंचर ड्रामा फिल्म है,जो नेटफ्लिक्स पर 14 मार्च को रिलीज़ की जाना है। निर्देशक एंथनी रूसो,जो रूसो की यह फिल्म 320 मिलियन डालर में बन कर तैयार हुई है। जिसके मुख्य कलाकारों में मिल्ली बॉबी ब्राउन,क्रिस प्रैट देखने को मिलेंगे।

वीक हीरो क्लास वन Weak Hero Class 1

यह कोरियन शो अब हिंदी में डब्ड होकर 25 मार्च से रिलीज़ किया जाना है। जिसके निर्देशक यू सू-मिन,पार्क डैन-ही है और मुख्य भूमिका में हमें पार्क जी-हून,चोई ह्युन-वुक,हांग क्यूंग जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। शो में टोटल 8 एपिसोड है जिन्हे एक साथ ही रिलीज़ किया जाना है।

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment