नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक स्पेनिश लैंग्वेज की वेब सीरीज रिलीज की गई है, जिसमें आपको खूब सारा एडल्ट कंटेंट मिलने वाला है।
इस सीरीज की इनिशियल रिलीज 31 मई 2023 को की गई थी, जिसे अब हिंदी डब में 20 दिसंबर 2024 को नेटफ्लिक्स के प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है। सीरीज की कहानी क्राइम, रोमांस, थ्रिलर, ड्रामा पर आधारित है।
इस शो में आपको टोटल 10 एपिसोड देखने होंगे, जिनकी लंबाई लगभग 35 से 40 मिनट की है। एक बेहतरीन शो है, अगर आप प्यार और साजिश वाली कहानी में इंटरेस्ट रखते हैं, तो ये शो आपको पूरा मजा देगा।
आईए जानते हैं, कैसा है नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया यह शो, क्या आपका कीमती समय डिजर्व करता है?
शो की कहानी
इस वेब सीरीज की कहानी आपको एक ऐसी लड़की के जीवन से परिचित कराएगी, जो अपनी लाइफ में काफी स्ट्रगल कर रही है। कहानी शुरू होती है कैमिला (कैरोलिना मिरांडा) नाम की एक खूबसूरत लड़की से, जिसे अपने जीवनसाथी की तलाश है।
और अपनी इस तलाश को पूरा करने के लिए वह एक डेटिंग ऐप का सहारा लेती है। यह डेटिंग ऐप उसके लिए काफी मददगार साबित होता है, जहां उसे बहुत ही अमीर लड़का मिल जाता है, जिसके साथ उसका रिश्ता काफी आगे बढ़ जाता है।
लेकिन कहानी में इंटरेस्टिंग मोड़ तब आता है, जब एक दिन कैमिला अपने बॉयफ्रेंड के घर अचानक से पहुंच जाती है। उसके बाद कहानी में जो भी रहस्य खुलते हैं, वह देखकर आप चौंक जाएंगे। अनएक्सपेक्टेड वाले ट्विस्ट आपको इस शो की कहानी में देखने को मिलेंगे, जो इस शो का प्लस पॉइंट है।
टेक्निकल एक्सपेक्ट
फेक प्रोफाइल नाम की इस वेब सीरीज का प्रोडक्शन वर्क आपको बहुत ही बेहतरीन देखने को मिलेगा। शो के सीन्स को शूट करने के लिए जिस तरह की लोकेशन का चयन किया गया है,
वह काफी अच्छा है, जिसकी वजह से सीरीज का स्क्रीनप्ले, सिनेमैटोग्राफी, म्यूजिक सब कुछ अच्छा लगेगा। ये शो आपको 2024 के एक और शो डिसीटफुल लव की याद दिलाने वाला है, जिस तरह की लोकेशन और लव सीन्स आपको इस शो में देखने को मिलेंगे।
बात करें अगर शो के म्यूजिक की, तो आपके कानों में घुलने वाला म्यूजिक, जो इस शो के सीन्स में भी जान डाल देता है, देखने को मिलेगा।
फिल्म के प्लस और माइनस पॉइंट्स
अगर आप एडल्ट कंटेंट की तलाश में हैं, तो यह शो आपके लिए ही बना है। शो में आपको एक अच्छी कहानी, जिसके साथ एक अच्छा रिप्रेजेंटेशन और साथ में एक्टर्स की बेहतरीन एक्टिंग, सब कुछ देखने को मिलेगा, जो इस शो के प्लस पॉइंट हैं।
लेकिन उसके साथ ही अगर बात करें शो के माइनस पॉइंट की, तो शो में आपको सिर्फ और सिर्फ एडल्ट सीन्स पर फोकस करते हुए दिखाया गया है।
शो में जो कुछ भी हो रहा है, उसके पीछे मेकर्स का सिर्फ एक ही मकसद फील होगा, किसिंग सीन्स, न्यूडिटी, रोमांस और रिलेशनशिप दिखाना, जो इस शो का माइनस पॉइंट है।
क्या यह शो फैमिली फ्रेंडली है?
एक बहुत ही बेहतरीन कहानी है, जिसमें अगर एडल्ट कंटेंट को न शामिल किया जाता, तो एक बहुत ही बेहतरीन शो बनकर तैयार होता, लेकिन जिस तरह से इस शो को बनाया गया है,
आप फैमिली के साथ इसे देखने की गलती बिल्कुल भी न करें। यह शो फैमिली के साथ देखने के लायक नहीं है। हर एपिसोड में आपको एक-दो किसिंग सीन्स देखने को मिल ही जाएंगे, जो फैमिली के साथ बिल्कुल भी एप्रोप्रिएट नहीं लगेंगे।
निष्कर्ष
यह शो सिर्फ उनके लिए है, जिन्हें सिर्फ और सिर्फ एंटरटेनमेंट के नाम पर एडल्ट कंटेंट चाहिए होता है। एक अच्छी कहानी के साथ बनाया गया शो है, लेकिन जिस तरह के कंटेंट को इसमें शामिल कर दिया गया है, शो में बहुत ज्यादा वल्गैरिटी देखने को मिलेगी।
अगर आप बस इसी तरह का कंटेंट चाहते हैं, तो यह शो आप जरूर देखें, जिसे फिल्मड्रिप की तरफ से पांच में से ढाई स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE


