NETFLIX की ये 4 “एडल्ट कॉमेडी” फिल्मे फैमिली के साथ बिलकुल भी न देखे,पड़ेगी लात घूसे और चप्पल।

netflix 4 adult comedies not for family

1-द पैकेज (The Package)
ये 2018 में आयी एक अमेरिकन टीन कॉमेडी फिल्म है। पांच दोस्त जारहे होते है कैम्पिन के लिए जिसमे से एक दोस्त गलती से अपना गुप्त अंग काट बैठता है। ये देख कर बाक़ी के दोस्त इसे हॉस्पिटल ले जाते है। उस कटे हुए गुप्तांग के साथ,

पर हॉस्पिटल पहुंच कर उनको इस बात का अहसास होता है। के उस कटे हुए गुप्तांग को इन्होने जिस आइस बॉक्स में डाला था उस आइस बॉक्स की जगह पर इन्होने हॉस्पिटल में दूसरा बॉक्स दे दिया है।

अब इन दोस्तों को बारह घंटो के अंदर अपने दोस्त के गुप्तांग को हॉस्पिटल तक पहुँचाना होगा। अगर 12 घंटे बीत जाते है तो ये गुप्तांग किसी काम का नहीं रहेगा।

अब ये लोग क्या इस गुप्तांग को हॉस्पिटल तक पहुंचा पाते है क्या नहीं आपको फिल्म देख कर ही पता लगेगा पर इस फिल्म को भूल कर भी अपनी फैमिली के साथ मत देखना आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर सकते है।

Netflix 4 Adult Comedies Not For Family

PIC CREDIT NETFLIX Father of the Year

2-फादर ऑफ़ द ईयर (Father of the Year)
डायरेक्टर “टायलर स्पिंडल” के डायरेक्शन में बनी फादर ऑफ़ द ईयर फिल्म एक अमेरिकन कोमेडी ड्रामा है। Father of the Year ये एक नेटफ्लिक्स की ओरिजनल सीरीज है या आप इसे एक एडल्ट कॉमेडी फिल्म भी कह सकते है।

फिल्म की स्टोरी अभी-अभी कॉलेज से ग्रेजुएट हुए छात्रों पर बेस की गयी है। ये पूरी फिल्म गाली गलौज और अश्लील शब्दों से भरी हुई है जिसे कभी भी अपनी फैमिली के साथ तो बैठ कर देखने की कोशिश भी न करना क्युकी फिल्म में बहुत से एडल्ट सीन हमें देखने को मिलते है । ये फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर जाकर देख सकते है।

Nbh 2

PIC CREDIT NETFLIX Naked

3-नेकेड (Naked)
माइकल टिडेस 2017 में आयी एक अमेरिकन कोमेडी फिल्म है। फिल्म में एक गैरजिम्मेदार आदमी की कहानी को दिखाया गया है जो अपनी ज़िंदगी और जॉब को बिलकुल भी सीरियसली नहीं लेता है। रॉब की इन हरकतों की वजह से रॉब की गर्ल फ्रंड के पिता रॉब से अपनी बेटी की शादी नहीं करना चाहते है।


एक रात किसी बात से डिस्टर्ब होकर रॉब अपने दोस्त के साथ चला जाता है और खूब शराब पीता है। दूसरे दिन जब उसकी आंख खुलती है तब वो खुद को एक लिफ्ट में पाता है वो भी बिलकुल नंगा उसी दिन रॉब की शादी है।

और उसका सब चर्च में इंतज़ार कर रहे है तब शुरू होता है एडल्ट कॉमेडी का सिलसिला अब रॉब बिना कपड़ो के ही शादी में पहुचता है या नहीं ये जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा जो नेटफ्लिक्स पर अवलेबल है।

Netflix 4 Adult Comedies Not For Family

PIC CREDIT NETFLIX No Hard Feelings

4-नो हार्ड फीलिंग (No Hard Feelings)
ये 2023 की एक अमेरिकन सेक्स कॉमेडी फिल्म है। फिल्म में मैडी की कहानी को दिखाया गया है जो अभी अपनी ज़िंदगी के बुरे दौर से गुज़र रही होती है।पर मैडी को एक ऐसी जॉब करना पड़ जाती है जिसमे मैडी को एक 19 साल के लड़के की गर्ल फ्रंड बनना होता है।

अगर आप लोग एडल्ट कॉमेडी की तलाश में है तो ये फिल्म आपके लिये ही बनायी गयी है। ये फिल्म बहुत बोल्ड और एडल्ट है जिसे भूल कर भी अपनी फैमिली के साथ बैठ कर न देखिये गा। अभी ये फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर सकते है।

READ MORE

Priyanka Chopra Kaminey Tribute: कमीने के 16 साल: प्रियंका चोपड़ा की यादें और फिल्म की कहानी

Raakh OTT Release Date: अली फजल की नई वेब-सीरीज ‘राख’ का धमाकेदार ऐलान, मिर्जापुर फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी।

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Related Post

Leave a Comment