NETFLIX की ये 4 “एडल्ट कॉमेडी” फिल्मे फैमिली के साथ बिलकुल भी न देखे,पड़ेगी लात घूसे और चप्पल।

netflix 4 adult comedies not for family

1-द पैकेज (The Package)
ये 2018 में आयी एक अमेरिकन टीन कॉमेडी फिल्म है। पांच दोस्त जारहे होते है कैम्पिन के लिए जिसमे से एक दोस्त गलती से अपना गुप्त अंग काट बैठता है। ये देख कर बाक़ी के दोस्त इसे हॉस्पिटल ले जाते है। उस कटे हुए गुप्तांग के साथ,

पर हॉस्पिटल पहुंच कर उनको इस बात का अहसास होता है। के उस कटे हुए गुप्तांग को इन्होने जिस आइस बॉक्स में डाला था उस आइस बॉक्स की जगह पर इन्होने हॉस्पिटल में दूसरा बॉक्स दे दिया है।

अब इन दोस्तों को बारह घंटो के अंदर अपने दोस्त के गुप्तांग को हॉस्पिटल तक पहुँचाना होगा। अगर 12 घंटे बीत जाते है तो ये गुप्तांग किसी काम का नहीं रहेगा।

अब ये लोग क्या इस गुप्तांग को हॉस्पिटल तक पहुंचा पाते है क्या नहीं आपको फिल्म देख कर ही पता लगेगा पर इस फिल्म को भूल कर भी अपनी फैमिली के साथ मत देखना आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर सकते है।

netflix 4 adult comedies not for family

PIC CREDIT NETFLIX Father of the Year

2-फादर ऑफ़ द ईयर (Father of the Year)
डायरेक्टर “टायलर स्पिंडल” के डायरेक्शन में बनी फादर ऑफ़ द ईयर फिल्म एक अमेरिकन कोमेडी ड्रामा है। Father of the Year ये एक नेटफ्लिक्स की ओरिजनल सीरीज है या आप इसे एक एडल्ट कॉमेडी फिल्म भी कह सकते है।

फिल्म की स्टोरी अभी-अभी कॉलेज से ग्रेजुएट हुए छात्रों पर बेस की गयी है। ये पूरी फिल्म गाली गलौज और अश्लील शब्दों से भरी हुई है जिसे कभी भी अपनी फैमिली के साथ तो बैठ कर देखने की कोशिश भी न करना क्युकी फिल्म में बहुत से एडल्ट सीन हमें देखने को मिलते है । ये फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर जाकर देख सकते है।

NBH 2

PIC CREDIT NETFLIX Naked

3-नेकेड (Naked)
माइकल टिडेस 2017 में आयी एक अमेरिकन कोमेडी फिल्म है। फिल्म में एक गैरजिम्मेदार आदमी की कहानी को दिखाया गया है जो अपनी ज़िंदगी और जॉब को बिलकुल भी सीरियसली नहीं लेता है। रॉब की इन हरकतों की वजह से रॉब की गर्ल फ्रंड के पिता रॉब से अपनी बेटी की शादी नहीं करना चाहते है।


एक रात किसी बात से डिस्टर्ब होकर रॉब अपने दोस्त के साथ चला जाता है और खूब शराब पीता है। दूसरे दिन जब उसकी आंख खुलती है तब वो खुद को एक लिफ्ट में पाता है वो भी बिलकुल नंगा उसी दिन रॉब की शादी है।

और उसका सब चर्च में इंतज़ार कर रहे है तब शुरू होता है एडल्ट कॉमेडी का सिलसिला अब रॉब बिना कपड़ो के ही शादी में पहुचता है या नहीं ये जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा जो नेटफ्लिक्स पर अवलेबल है।

netflix 4 adult comedies not for family

PIC CREDIT NETFLIX No Hard Feelings

4-नो हार्ड फीलिंग (No Hard Feelings)
ये 2023 की एक अमेरिकन सेक्स कॉमेडी फिल्म है। फिल्म में मैडी की कहानी को दिखाया गया है जो अभी अपनी ज़िंदगी के बुरे दौर से गुज़र रही होती है।पर मैडी को एक ऐसी जॉब करना पड़ जाती है जिसमे मैडी को एक 19 साल के लड़के की गर्ल फ्रंड बनना होता है।

अगर आप लोग एडल्ट कॉमेडी की तलाश में है तो ये फिल्म आपके लिये ही बनायी गयी है। ये फिल्म बहुत बोल्ड और एडल्ट है जिसे भूल कर भी अपनी फैमिली के साथ बैठ कर न देखिये गा। अभी ये फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर सकते है।

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment