Netflix 12 to 14 March Upcoming Movies & Web Series:10 मार्च से 15 मार्च के बीच बहुत सा कंटेंट ओटीटी पर रिलीज़ होने जा रहा है। दर्शकों को पता ही नहीं लगता है कि किस ओटीटी पर कौन सी फिल्म रिलीज़ होने वाली है।
अगर आपके पास नेटफ्लिक्स का प्लान है तो घबराएँ नहीं। आज के अपने इस आर्टिकल में हम बताएँगे नेटफ्लिक्स पर इस हफ्ते रिलीज़ होने वाली फिल्मों और वेबसीरीज़ के बारे में।
नेटफ्लिक्स
अमेरिकन मैनहंट ओसामा बिन लादेन (American Manhunt: Osama Bin Laden)
अमेरिकन मैनहंट ओसामा बिन लादेन नाम की एक सीरीज़ जो कि नेटफ्लिक्स पर हिंदी में रिलीज़ होने वाली है। इस पूरी सीरीज़ में डिटेल में देखने को मिलता है कि किस तरह से अमेरिका ने ओसामा बिन लादेन को पकड़ा था जिसने अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमला करके लगभग 3000 अमेरिकी नागरिको को मार दिया था।
वैसे यह सीरीज़ 10 मार्च को ही रिलीज़ होनी थी पर अब इस पर अनिश्चितकालीन रोक लगा दी गई है। नेटफ्लिक्स की ओर से अभी यह नहीं बताया गया है कि इसे कब तक रिलीज़ किया जाना है।
वेलकम टू द फैमिली (Welcome to the Family)
12 मार्च को वेलकम टू द फैमिली को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जाएगा पर अभी यह फिल्म सिर्फ़ इंग्लिश में ही देखने को मिलेगी। अभी इसकी हिंदी डबिंग के बारे में किसी भी प्रकार की कोई भी सूचना नहीं मिली है। यह एक मेक्सिकन कॉमेडी ड्रामा सीरीज़ है।
शो की कहानी क्रिस्टीना नाम की लड़की पर आधारित है, जो कि एक सिंगल माँ है और यह अपनी फैमिली से अलग रहती है। क्रिस्टीना को एक दिन पता लगता है कि इसके पिता की मृत्यु हो गई है और वो अपनी सारी जायदाद से क्रिस्टीना को अलग कर चुके हैं। मरने से पहले क्रिस्टीना के पिता कंगाल हो जाते हैं, साथ ही इन पर कर्ज़ा भी होता है, जिसे अब एक बेटी के रूप में क्रिस्टीना को चुकाना है।
एडोलेसेंस (Adolescence)
एडोलेसेंस 13 मार्च से नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ कर दी जाएगी। यह एक नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल सीरीज़ है। यहाँ हमें एक 13 साल के लड़के की कहानी देखने को मिलेगी जिसे अपने ही स्कूल के एक लड़के की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया जाता है।
तकनीकी रूप में एक अलग पहलू देते हुए मेकर ने इसके चारों एपिसोड को सिंगल टेक में शूट किया है। अब देखना होगा कि यह एक्सपीरियंस हमारे लिए एक दर्शक के तौर पर कितना अच्छा रहता है।
द इलेक्ट्रिक स्टेट (The Electric State)
14 मार्च को नेटफ्लिक्स पर द इलेक्ट्रिक स्टेट नाम की फिल्म को हिंदी डबिंग के साथ रिलीज़ कर दिया जाएगा। यह फिल्म 24 फ़रवरी 2025 को सिनेमा घरों में रिलीज़ की गई थी। द इलेक्ट्रिक स्टेट एक साइंस फिक्शन एडवेंचर से भरी कॉमेडी फिल्म है।
यह फिल्म 1990 के दशक को दिखाती है, जहाँ टेक्नोलॉजी में दुनिया बहुत आगे निकल गई है। इस दुनिया में इंसान और रोबोट एक साथ रहते हैं, पर फिर कुछ ऐसा होता है कि यह दुनिया पूरी तरह से बदल जाती है। रोबोट विद्रोही हो जाते हैं। आगे की कहानी जानने के लिए 14 मार्च तक इंतज़ार करें। यहाँ कुछ बेहतर देखने को मिलेगा।
आयरिश विश
आयरिश विश एक रोमांटिक कॉमेडी जॉनर की फिल्म है जिसे रिलीज़ किया जाना है नेटफ्लिक्स पर 15 मार्च को,कहानी के बारे में बात करें तो यहाँ एक ऐसी लड़की की कहानी है,जो एक शादी में जाती है,उस शादी में पहुंच कर यह अपने मन में सोचती है,के काश मै इसकी दुल्हन होती कहानी में ट्विस्ट तब आता है।
जब अगले दिन इसे यह पता लगता है के जो उसने सोचा था वह सच हो गया है,तब इसे अपनी गलती का अहसास होता है वो भी इस लिए क्युकी इसको प्यार तो किसी और से है यह एक मज़ेदार कहानी है।
READ MORE
Zid ka khel:फर्श से अर्श तक जाने का सफर दिखाती शरद केलकर की नई वेब सीरीज।