Nyra Banergee Birthday 2025: 38वाँ जन्मदिन मना रही टीवी की पिशाचिनी नायरा ने रेड हॉट ड्रेस में उड़ाए सबके होश।

Nyra Banergee Birthday 2025

टीवी एक्ट्रेस नायरा बैनर्जी आज अपना 38वाँ जन्मदिन मनाने जा रही है।उनका जन्म 14 मई 1981 में हुआ था।हाल ही में नायरा ने एक इवेंट में शिरकत की जिसमें वह रेड हॉट ड्रेस में दिखाई दी और सोशल मीडिया पर उनकी वीडियो खूब देखी जा रही है।उनके जन्मदिन के मौके पर जानते है उनसे जुड़ी कुछ खास बाते।

रेड ड्रेस में दिखी नायरा:

नायरा बनर्जी हाल ही में एक इवेंट में दिखाई दी जहां उन्होंने रेड कलर की ड्रेस पहनी हुई थी, हमेशा की तरह इस बार भी वह इस ड्रेस में काफी सुंदर लग रही थी। अपने इस इवेंट की वीडियो क्लिप नायरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट स्टोरी पर भी शेर की है।

Nyra Banergee Birthday

जिसमें एक क्लिप में उनसे पूछा जा रहा है नायरा जी क्या हुआ तो उन्होंने बोला ‘भूख लगी है मेरे लिए पनीर लेकर आओ’ वहीं दूसरी क्लिप में नायरा अपने पसंद के खानों की लिस्ट बताती नज़र आ रही है। टेली मसाला पेज ने भी वह की रेड क्रोशेट ड्रेस की वीडियो क्लिप शेयर की है जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही है।

कलर्स टीवी पर बनाई पहचान:

वैसे तो नायरा दिव्य दृष्टि, पिया घर प्यारा लगे, और कसम से जैसे धारावाहिकों में काम किया है इसके अलावा उन्होंने कलर्स टीवी से काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल की वह कलर्स टीवी के शो ‘पिशाचनी’ में नजर आई थी जिसमें उनका नकारात्मक रोल था।इस रोल के लिए उन्हें खूब सराहना मिली थी।

वह रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 में भी नजर आई थी जहां वह अपने खतरनाक स्टंट के साथ चुलबुले अंदाज से दर्शकों का एंटरटेनमेंट करती थी।इस शो में उन्होंने सातवां स्थान हासिल किया था। नायरा ने कलर्स टीवी के पॉपुलर शो बिग बॉस 18 में भी बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था हालांकि पर तीसरे ही हफ्ते में घर से बेघर हो गई थी।

जन्मदिन पर मिली बधाई:

नायरा ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की जिसमें उनके जन्मदिन पर उनके करीबी लोग बधाइयां देते नजर आ रहे हैं।जिसमें उनके दोस्त विशाल कोटियां भी बधाई देते नजर आए उन्होंने अपने साथ नायरा की पिक शेयर किया,

और बैक ग्राउंड में साथिया फिल्म के गाने के लिरिक्स ‘हस्ती रहे तू हस्ती रहे’ बज रहे है और लिखा है ‘कीप शाइनिंग एंड कीप स्माइलिंग’ ।इसके अलावा उनके फैंस ने भी उन्हें जन्मदिन पर ढेरों बधाईयां दी है।

READ MORE

The Liver King Review hindi: ब्रायन जॉनसन के जीवन की सच्चाई को दिखाती फ़िल्म, कैसे उत्थान से पतन की तरफ गए ब्रायन जॉनसन।

Anushka Sen Viral Video: नील नितिन मुकेश ने, ली इस एक्ट्रेस की क्लास।

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now