टीवी एक्ट्रेस नायरा बैनर्जी आज अपना 38वाँ जन्मदिन मनाने जा रही है।उनका जन्म 14 मई 1981 में हुआ था।हाल ही में नायरा ने एक इवेंट में शिरकत की जिसमें वह रेड हॉट ड्रेस में दिखाई दी और सोशल मीडिया पर उनकी वीडियो खूब देखी जा रही है।उनके जन्मदिन के मौके पर जानते है उनसे जुड़ी कुछ खास बाते।
रेड ड्रेस में दिखी नायरा:
नायरा बनर्जी हाल ही में एक इवेंट में दिखाई दी जहां उन्होंने रेड कलर की ड्रेस पहनी हुई थी, हमेशा की तरह इस बार भी वह इस ड्रेस में काफी सुंदर लग रही थी। अपने इस इवेंट की वीडियो क्लिप नायरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट स्टोरी पर भी शेर की है।

जिसमें एक क्लिप में उनसे पूछा जा रहा है नायरा जी क्या हुआ तो उन्होंने बोला ‘भूख लगी है मेरे लिए पनीर लेकर आओ’ वहीं दूसरी क्लिप में नायरा अपने पसंद के खानों की लिस्ट बताती नज़र आ रही है। टेली मसाला पेज ने भी वह की रेड क्रोशेट ड्रेस की वीडियो क्लिप शेयर की है जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही है।
कलर्स टीवी पर बनाई पहचान:
वैसे तो नायरा दिव्य दृष्टि, पिया घर प्यारा लगे, और कसम से जैसे धारावाहिकों में काम किया है इसके अलावा उन्होंने कलर्स टीवी से काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल की वह कलर्स टीवी के शो ‘पिशाचनी’ में नजर आई थी जिसमें उनका नकारात्मक रोल था।इस रोल के लिए उन्हें खूब सराहना मिली थी।
वह रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 में भी नजर आई थी जहां वह अपने खतरनाक स्टंट के साथ चुलबुले अंदाज से दर्शकों का एंटरटेनमेंट करती थी।इस शो में उन्होंने सातवां स्थान हासिल किया था। नायरा ने कलर्स टीवी के पॉपुलर शो बिग बॉस 18 में भी बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था हालांकि पर तीसरे ही हफ्ते में घर से बेघर हो गई थी।
Nyrraa Banerji is setting the town on fire with this fierce look! 🔥#NyraBanerjee #NyrraBanerji #hot #looks #sizzling #viralpost #viralvideo #instagood #instagram #trending #BollyTadka24 pic.twitter.com/TBYMNRsbFd
— Bolly Tadka24 (@bollytadka24) March 9, 2024
जन्मदिन पर मिली बधाई:
नायरा ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की जिसमें उनके जन्मदिन पर उनके करीबी लोग बधाइयां देते नजर आ रहे हैं।जिसमें उनके दोस्त विशाल कोटियां भी बधाई देते नजर आए उन्होंने अपने साथ नायरा की पिक शेयर किया,
और बैक ग्राउंड में साथिया फिल्म के गाने के लिरिक्स ‘हस्ती रहे तू हस्ती रहे’ बज रहे है और लिखा है ‘कीप शाइनिंग एंड कीप स्माइलिंग’ ।इसके अलावा उनके फैंस ने भी उन्हें जन्मदिन पर ढेरों बधाईयां दी है।
READ MORE
Anushka Sen Viral Video: नील नितिन मुकेश ने, ली इस एक्ट्रेस की क्लास।