Nawazuddin siddiqui: नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के फैन है तो यह मूवीज और सीरीज बिल्कुल मिस न करे, सुपर स्टार सलमान खान के साथ भी किया है काम

by Anam
Nawazuddin siddiqui top movies and Web series

Nawazuddin siddiqui top movies and Web series:नवाजुद्दीन सिद्दीकी हिंदी सिनेमा के प्रतिभाशाली और बहुमुखी अभिनेताओं में से एक हैं।जिन्होंने अपने जबरदस्त अभिनय से किरदारों में जान डालने की कला से दर्शकों में लोकप्रियता हासिल की है।

उनका अभिनय केवल वेब सीरीज तक ही सीमित नहीं बल्कि सलमान खान जैसे सुपर स्टार के साथ भी नजर आया है।अगर आप भी नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के फैन है तो उनकी यह फिल्म और सीरीज जरूर देखे।

गैंग ऑफ वासेपुर:

अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित क्राइम ड्रामा फिल्म गैंग ऑफ वासेपुर साल 2012 में अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम ही थी।जिसकी कहानी बिहार के धनबाद के कोयला माफिया और गैंग युद्ध पर आधारित थी।नवाज़ुद्दीन ने इस फिल्म में एक छोटे से गैंगस्टर से ताकतवर माफिया फैजल खान का किरदार निभाया है।यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो की लोकप्रिय फिल्मों में से एक है।

बदलापुर:

Nawazuddin Siddiqui Top Movies And Web Series

PIC CREDIT INSTAGRAM

श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित बदलापुर एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है जो साल 2015 में ओटीटी प्लेटफार्म जिओ सिनेमा पर स्ट्रीम की गई थी।कहानी एक बदले पर आधारित है जिसमें नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन के साथ नजर आए थे।दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद आई और नवाज़ुद्दीन के शानदार अभिनय की सराहना हुई।

बजरंगी भाईजान:

कबीर खान द्वारा निर्देशित बजरंगी भाईजान साल 2015 की कॉमेडी ड्रामा फ़िल्म थी जिसमें नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी सुपर स्टार सलमान खान के साथ नजर आए थे।इस फिल्म में उन्होंने एक पत्रकार चांद नवाब का किरदार निभाया है।जो सलमान खान की एक पाकिस्तानी लड़की को उसके परिवार से मिलाने में मदद करता है।इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की कॉमिक टाइमिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

मुन्ना माइकल:

शब्बीर खान द्वारा निर्देशित मुन्ना माइकल साल 2015 में आई थी जिसमें टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म में एक्शन डांस और रोमांस का मिश्रण था। नवाजुद्दीन ने इस फिल्म में एक ऐसे विलन का किरदार निभाया जिसके ऊपर डांस का जुनून सवार था। नवाजुद्दीन का किरदार विलेन का रूप और कॉमेडी का मिश्रण था जिसे दर्शकों को देखने में खूब मजा आया।

अदभुत:

शब्बीर खान द्वारा निर्देशित अद्भुत एक सुपर नेचुरल थ्रिलर फिल्म है जिसका प्रीमियम सोनी लिव पर 2024 में किया गया था।फिल्म की कहानी डर,रहस्य और रोमांच का मिश्रण है।फिल्म में डायना पेंटी,श्रेया धन्वंतरि और रोहन मेहरा जैसे कलाकार शामिल है। नवाज़ुद्दीन ने इस फिल्म में अपने वर्सेटाइल अभिनय की झलक दिखाई है इसे दर्शकों से खूब सराहना मिली है।

सेक्रेड गेम्स:

अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी द्वारा निर्देशित सेक्रेट गेम एक क्राईम थ्रिलर फिल्म है जिसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया था। इसमें नवाजुद्दीन ने एक गैंगस्टर गणेश गायतोंडे का किरदार निभाया है।उनकी स्क्रीन प्रेजेंस और शानदार डायलॉग डिलीवरी फिल्म को खास बनाती है।

इनके अलावा भी नवाज़ुद्दीन ने कई फिल्मों और सीरीज में अपने शानदार अभिनय जबरदस्त डायलॉग डिलीवरी और अलग अलग लुक्स से दर्शकों का दिल जीता है।

READ MORE

“निरहुआ” सुपर हिट फिल्म यहां देखें बिल्कुल फ्री में रानी ने राजू को दी दूसरी शादी की सजा हंसी के साथ प्यार और इमोशन का तड़का

My Lovely Journey Upcoming K Drama Release Date: कैसे एक प्रॉक्सी ट्रेवलर की लाइफ एडवेंचर के साथ प्यार से भर जाएगी, देखें इस शो में

आदित्य पंचोली ने अपनी पत्नी जरीना वहाब को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं।

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts