बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में लल्लनटॉप के साथ दिए गए इंटरव्यू में कुछ ऐसा कहा की फैंस उनकी सरहाना करते नहीं थक रहे। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने निडरता के साथ सलमान खान के समर्थन में खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने सलमान खान की सिकंदर के फ्लॉप होने पर हो रही आलोचनाओं का तगड़ा जवाब दिया। उन्होंने न केवल सलमान खान की तारीफ की बल्कि फिल्म के मेकर्स पर भी सवाल उठाए।
सलमान के समर्थन में उतरे नवाज़ुद्दीन:
इस इंटरव्यू के दौरान नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सलमान खान के समर्थन करते हुए उन्हें बॉलीवुड का मेगा स्टार बताया। उन्होंने कहा सलमान खान की फिल्म का जो भी हाल हो पर दर्शकों के बीच उनकी लोकप्रियता पर कोई भी असर नहीं पड़ता। उन्होंने कहा सलमान भाई का स्टारडम इतना बड़ा है की एक फिल्म के फ्लॉप होने से उसमें कमी नहीं आती लोग उन्हें प्यार करते हैं और वह हमेशा से एक मेगास्टार रहे हैं।
#Costao actor #NawazuddinSiddiqui slams Bollywood for making multiple film sequels: 'It's creative bankruptcy'https://t.co/CsimQp6VnS
— OTTplay (@ottplayapp) May 5, 2025
सिकंदर के फ्लॉप होने का कारण:
उन्होंने सिकंदर के फ्लॉप होने की वजह सलमान खान को नहीं बल्कि फिल्म के मेकर्स को बताया। उनका कहना है कि फिल्म का फ्लॉप होने का जिम्मेदार से फिल्म का हीरो नहीं होता बल्कि फिल्म का डायरेक्शन और कहानी में कमी भी फ्लॉप होने का एक कारण है।
साथ ही उन्होंने यह भी कहां की एक फिल्म में एक्टर कितनी भी अच्छी एक्टिंग कर ले पर अगर स्क्रिप्ट और डायरेक्शन में कमी है तो फिल्म नहीं चलेगी।उन्होंने मेकर्स को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उन्हें और मेहनत करनी चाहिए थी।

सलमान के साथ रहा अच्छा एक्सपीरियंस:
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सलमान खान के साथ साल 2014 में फिल्म ‘किक’ और 2015 में ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। सलमान खान के साथ अपना अनुभव शेयर करते हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी बताते हैं कि सलमान सेट पर बहुत प्रोफेशनल और सहयोगी है,
उनके साथ काम करना बहुत मजेदार है और वह सबको कंफर्टेबल फील कराते है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सलमान के प्रति प्यार और समान जताते हुए कहा कि वह न केवल एक तारा है बल्कि एक अच्छे इंसान भी है। उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा और तारीफे बटोरी।
कुछ यूजर्स ने नवाज की तरफ से सलमान खान के लिए सपोर्ट देख उनकी ईमानदारी और दयालुता की सराहना की।साथ ही उनकी कही बात पर सहमति भी जताई कि सलमान खान जैसे स्टार को एक बेहतर स्क्रिप्ट की जरूरत है।
READ MORE
खेसारी लाल यादव बनाने जा रहे है एक नया रिकॉर्ड जाने क्या है वो ?
कलकतवा के लईकी New song of Khesari Lal तैयार है धूम मचाने को
Pawandeep Rajan Net Worth: सिंगर पवनदीप राजन का हुआ एक्सीडेंट, करोड़ों की संपत्ति के है मालिक।