Naveen kasturia birthday:टीवीएफ वेबसीरीज़ एसपीरेंट फेम नवीन कस्तूरिया एक भारतीय अभिनेता है, उन्होंने टीवीएफ के लिए कई वेबसिरीज़ मे काम किया वह अपनी वेबसिरीज़और शार्ट फिल्मो के लिए जाने जाते है हाल ही मे उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड शुभांजलि शर्मा से शादी की और शादी के बाद दूसरा जन्मदिन मनाने की तैयारी मे है। उनके जन्मदिन के मौके पर जानते है उनसे जुड़ी कुछ खास बाते।
अस्सिटेंट डायरेक्टर से की करियर की शुरुआत
नयजीरिया मे जन्मे नवीन कस्तूरिया का जन्म गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी 1988 में हुआ था उसके बाद उन्होंने अपने स्कूलिंग और ग्रेजुएशन की पढ़ाई दिल्ली से की,नवीन बचपन से फ़िल्मी दुनिया को देखकर प्रभावित होते थे वह अपने कॉलेज और स्कूल टाइम मे कई नाटको मे हिस्सा लिया करते थे, उनके फेवरेट एक्टर गोविंदा है।
नवीन ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर राइट क्लिक एंटरटेनमेंट नाम की एक थिएटर कंपनी की शुरुआत की जिसमें उनका पहला प्ले ‘खेल-खेल में’ हाउसफुल रहा इस प्ले का डायरेक्शन और लेखन खुद ही किया था,इसके बाद उन्होंने मुंबई की तरफ रुख किया और मुंबई मे शुरुआती दिनों मे किसी प्राइवेट कम्पनी मे भी काम किया।
2009 मे उनके करियर की एक नई शुरुआत हुई उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर ‘जशन्न’ फ़िल्म मे काम किया इसके अलावा वह लव ‘सेक्स और धोखा’, ‘शांघई’ जैसी फिल्मो मे असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप मे काम करते रहे है पर वह इससे संतुष्ट नहीं थे क्यूंकि उन्हें एक्टर बनना था।
एक्टिंग करियर
नवीन का एक्टिंग करियर 2014 की फ़िल्म ‘सुलेमानी कीड़ा’ से हुआ था जिसमे उन्होंने एक स्ट्रगलिंग लेखक का रोल किया,इसके अलावा वह 2016 मे फ़िल्म ‘लवशुदा’ मे भी नज़र आये,इसके अलावा वह शार्ट फ़िल्म इंटीरियर कैफे नाईट और प्योर वेज मे लीड रोल मे नज़र आये,2017 मे शार्ट फ़िल्म ‘हाफ टिकट’ की और ‘सोशल’ जैसी शार्ट फिल्मो मे भी काम किया।
वेबसिरीज़ से मिली नई पहचान
नवीन ने शार्ट फिल्मो के अलावा वेबसिरीज़ मे भी काम किया है जिससे इनको एक नई पहचान मिली और ओटीटी व्यूवर्स के दिलों पर यह छा गए, इनकी पहली वेबसिरीज़ 2015 मे टीवीएफ ‘पिचर्स’ आयी थी इसके अलावा वह कोटा फैक्ट्री, एस्पीरेंट, पति-पत्नी और पंगा, मिथ्या और थिंगिस्तान जैसी वेबसिरीज़ का हिस्सा बने जिससे उन्हें काफ़ी पापुलैरिटी मिली।
चट मंगनी पट ब्याह
नवीन ने पिछले साल 2024 को अपनी शादी की फोटो पोस्ट करके फैंस को चौका दिया था, उन्होंने 3 दिसंबर 2024 को अपनी गर्लफ्रेंड शुभांजलि शर्मा से राजस्थान में शादी की, और अपनी शादी की पिक्चर्स सोशल मीडिया पर पोस्ट की जिससे उनके फैंस देखकर हैरान रह गए उन्होंने कैप्शन में यह भी लिखा था ‘चट मंगनी और पट ब्याह’, उनके फैंस को थोड़ा शोकिंग तो लगा था पर वह उनके लिए खुश भी थे।
READ MORE
भारत की सबसे महंगी फिल्म,जिसमे नज़र आएगा ये चेहरा।
बघीरा वनवास और द साबरमती एक्सप्रेस,कौन सी फिल्म रही हिट और कौन फ्लॉप ?