Nani’s Hit 3 ticket price hiked:नानी की हिट 3 के टिकट में हुई बढ़ोतरी नेटिजेंस ने दी प्रतिक्रिया

by Anam
Nani's Hit 3 ticket price hiked

Nani’s Hit 3 ticket price hiked:नानी की आगामी फिल्म हिट 3 हिटवर्स की तीसरी किस्त है जो काफी ज्यादा चर्चाओं में है। यह फिल्म 1 में 2025 को सिनेमाघर में रिलीज की जानी है। हिट थ्री शैलेश कोलानू द्वारा निर्देशित और लिखित एक क्राईम थ्रिलर फिल्म है। फिल्म का प्री रिलीज इवेंट 27 अप्रैल को आयोजित किया गया था यह फिल्म 1 में को कई भाषाओं में रिलीज की जाएगी।हाल ही में फिल्म के टिकट में हुई बढ़ोतरी ने फैंस को परेशान कर दिया है।

हिट: द थर्ड केस उड़ाएगी सबके होश:

एक बार नानी फिर से अपने दमदार और खूंखार अवतार में नजर आने वाले हैं, फिल्म में नानी (अर्जुन सरकार) मुख्य भूमिका में है जिसमें फिर से नए कातिल और नई हत्याएं होने वाली है।अर्जुन सरकार एक ऐसा पुलिस अधिकारी है जिसे उसके क्रूर और खूंखार रवैये के लिए जाना जाता है। यह एक बड़े पैमाने की क्राइम थ्रिलर फिल्म है जिसमें कश्मीर की लोकेशन के साथ हाइ-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस शामिल किए गए है। इस फिल्म से दर्शकों ने पिछली दो किस्तों से ज्यादा उम्मीदें लगाई हुई है।

टिकट में बढ़ोतरी:

इस फिल्म की पूरी टीम इस समय फिल्म के प्रमोशन में जोरो शोरो से लगी हुई है।नानी की फिल्म हिट द थर्ड केस के लिए आंध्र प्रदेश सरकार ने टिकट के पैसे पर बढ़ोतरी की है।अब इस फिल्म के सिंगल स्क्रीन के प्रत्येक टिकट पर 50 रु बढ़ोतरी की गई है वहीं मल्टीप्लेक्स थियेटर्स के लिए 75 रुपए की प्रत्येक टिकट पर बढ़ोतरी की गई है।इस खबर ने फैंस को परेशान कर दिया है और कुछ फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए नाराजगी भी जताई है।फिल्म का कुल बजट 60 करोड़ बताया जा रहा है।

फिल्म में मौजूद कलाकार:

इस फिल्म में नानी के साथ मुख्य भूमिका में श्रीनिधि शेट्टी शामिल है जो अर्जुन की प्रेमिका मृदुला का किरदार निभाती नजर आएंगी। वह केजीएफ 1 और केजीएफ 2 जैस सुपरहिट फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुकी है और इस बार भी फैंस उन्हें नानी के साथ देखने के लिए काफी उत्साहित है।इनके अलावा फिल्म में सूर्या श्रीनिवास, राव रमेश,आदिल पाला,आदर्श बालकृष्ण,रवि मारिया, ब्रह्माजी और मांगती श्रीनाथ जैसे कलाकार भी शामिल है।इन सभी कलाकारो की मौजूदगी फिल्म को खास बनाती है।

READ MORE

Heavenly Ever After Episode 5 Release Date: हेरा फेरी की याद दिलाता कोरियन शो, इमोशंस और कॉमेडी का बेस्ट मिक्स अप

Raid 2 Review: अजय देवगन की रेड 2 हिट या फ्लॉप? जानें सबकुछ।

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts