हिना खान द छपरी शो Namacool Review in hindi

Namacool Review in hindi

Namacool Review amazonminitv:अमेज़न मिनी टीवी पर एक शो आया है नामाकूल अगर आप छपरी है और छपरी के विडिओ और शो देखना पसंद करते है तो ये शो आपके लिए है इस शो का अगर हम एक लाइन में रिव्यू करें तो इसे छपरियो का मिर्ज़ापुर बोल सकते है। फिल्म में दिखाए जाने वाले सभी कलाकार,फिर चाहे वो हीरो हो विलन हो या हीरोइन ही क्यों न हो सब के सब फिल्म में छपरी है। तो आइये इस शो की अच्छे से हवा निकालते है।

Namacool Review In Hindi

मिनी टीवी पर एक फिल्म रिलीज़ की गयी है जो की बड़ी ही अतरंगी सी है इसके पूरे 7 एपिसोड आपको देखने को मिलेंगे। पहले एपिसोड के टाइम की बात करे तो ये हमें 50 मिनट का देखने को मिलने वाला है। इस सीरीज के नाम के अनुसार ही ये फिल्म नामाकूल ही है। फिल्म में बहुत से एडल्ट वल्गर चीज़े दिखाई गयी है तो आप इस सीरीज को फैमिली और बच्चो के साथ बैठ कर न ही देखे तो अच्छा है।

कहानी पीयूष और मयंक की है जिनको अपनी ज़िंदगी में कुछ चाहिये होता है वो है तरक्की और पैसा इसके लिए ये दोनों कुछ भी करने को तैयार है।इसी बीच इनकी मुलाकात एक लोकल गुंडे से होती है। आगे क्या-क्या होता है इनके साथ कौन सी लड़की इनकी ज़िंदगी में आकर तूफान मचाती है इसके लिए आपको ये सीरीज देखनी होगी।

Namacool Review In Hindi

इस सीरीज का ट्रेलर देख कर ही आप अंदाज़ा लगा सकते है के इस सीरीज में आपको क्या-क्या देखने को मिलने वाला है। फिल्म देखते टाइम आपको अपना दिमाग बिलकुल भी नहीं लगाना है अगर आपने अपना दिमाग लगा दिया तो ये सीरीज आपको अच्छी नहीं लगेगी क्युकी फिल्म में दिमाग लगाने जैसा कुछ है ही नहीं।

फिल्म के मेकर बहुत ज़ादा इंस्पायर थे मिर्ज़ापुर से इस लिए इन्होने अपनी फिल्म में मिर्ज़ापुर से बहुत से मिलते जुलते सीन निकाले है। सीरीज देख कर लगता है स्क्रिप्ट राइटर ने इसकी स्टोरी लिखने से पहले मिर्ज़ापुर देखि बाद में इसकी स्टोरी लिखी। सीरीज में डायलॉग ठीक ठाक है फनी है ,जो आपके चेहरे पर स्माइल क्रिएट कर सकते है। पर फिल्म आपको छपरी जैसा अहसास जरूर करवाती है।

Namacool Review In Hindi

शो की कहानी लखनऊ में बेस है और इस शो की शूटिंग भी लखनऊ में ही की गयी है। पर जो बोली इस सीरीज में एक्टरों को बोलते दिखाई जा रही है इस तरह की भाषा का इस्तेमाल लखनऊ में तो कोई भी नहीं करता है। पता नहीं डायरेक्टर ने लखनऊ के किस कोने से इस सीरीज की भाषा को उठाया है।
अगर आप को ऐसी सीरीज देखने में अच्छी लगती है जिसमे आपको अपना दिमाग बिलकुल भी न लगाना पड़े तो आप इस फिल्म को देख सकते है।

Namacool Review In Hindi

कहानी से लेकर करेक्टर तक के न कोई सर है न पैर अगर आपको ठरकी फिल्मे देखना पसंद है तब आप इस सीरीज को देखे काफी अच्छी लगेगी।

READ MORE

अजय देवगन की दृश्यम 3, 2 अक्टूबर 2026 में सिनेमाघर में करेगी धमाल जाने पूरी खबर

Our Movie Episode 4 Release Date: नए एपिसोड में दिखेगा नया सरप्राइज, जानने के लिए हो जाइये तैयार

Robinhood Hindi Dubbed Release Date: सोनी मेक्स हिंदी डबिंग प्रीमियर”

Murderbaad Movie: क्राइम, ड्रामा और थ्रिलर से भरपूर बॉलीवुड का नया सिनेमाई अनुभव”

Mahesh Babu went into hiding for Rajamouli next film

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts