कार्तिक आर्यन की नागज़िला में खलनायक के रूप में दिख सकते है बॉबी देओल या अनिल कपूर

By Anam
Published: Fri May, 2025 1:47 PM IST
Naagzilla movie latest update

Follow Us On

कार्तिक आर्यन की आगामी फिल्म नागज़िला काफी चर्चाओं में है। फिल्म में कार्तिक आर्यन एक इच्छाधारी नाग का किरदार निभाने वाले हैं जिसके लिए दर्शक काफी ज्यादा उत्साहित है।

मेकर्स इस फिल्म की कास्ट को लेकर काफी ज्यादा संजीदा है और बहुत सूझबूझ के साथ कास्टिंग कर रहे हैं। कुछ सूत्रों के मुताबिक खबर सामने निकल कर आई है कि नागजिला में कार्तिक आर्यन के सामने खलनायक के रूप में बॉबी देओल या अनिल कपूर हो सकते हैं।

बॉबी देओल या अनिल कपूर की एंट्री:

नागजिला एक क्रीचर कॉमेडी फिल्म है। जिसमें मुख्य भूमिका में कार्तिक आर्यन नजर आने वाले हैं।इसके अलावा फिल्म में जब तक किसी खलनायक की एंट्री ना हो तो फिल्म की कहानी अधूरी रहती है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार मेकर्स फिल्म के खलनायक की खोज कर रहे है

जिसके लिए उन्हें एक बड़े और अनुभवी अभिनेता की तलाश है।कारण जौहर ने इस फिल्म के खलनायक के लिए दो बड़े नाम का सुझाव दिया है जिसमें बॉबी देओल और अनिल कपूर शामिल है। दोनों अभिनेताओं से बातचीत चल रही है और अंतिम फैसले का इंतजार है।

जहां बॉबी देओल एनिमल और डाकू महाराज जैसी फिल्मों में अपने विलेन अवतार से दर्शकों का दिल।जीत चुके है वहीं दूसरी तरफ अनिल कपूर ने 1988 में आई फिल्म तहलका में एक क्रूर खलनायक का किरदार निभाया था।

नागज़िला के लिए तैयार है कार्तिक:

Naagzilla Movie Latest Update

कार्तिक आर्यन जहां एक तरफ अनुराग बसु की अनटाइटल फिल्म के लिए सुर्खियों में बने हुए हैं।वहीं नागज़िला में उनके अनोखे किरदार को देखने के लिए फैंस उत्साहित है।यह फिल्म करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन और महावीर जैन के बैनर तले बनाई जा रही है।

इस क्रीचर कॉमेडी का निर्देशन मृग दीप सिंह लांबा कर रहे हैं।वहीं कार्तिक आर्यन 631 साल के इच्छाधारी नाग के रूप में नजर आयेंगे। फिल्म की कास्टिंग में रवि किशन का नाम भी सामने आया है साथ ही फीमेल एक्ट्रेस को लेकर अभी कोई अपडेट सामने नहीं आई है। फिल्म की रिलीज डेट 14 अगस्त 2026 बताई गई है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

आवारापन इस कोरियान फिल्म की थी कॉपी अब हुई हिंदी में रिलीज प्राइम वीडियो पर

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Also Read