Mysore Diaries Hindi Dubbed:यूट्यूब पर बिल्कुल फ्री में,बचपन का प्यार जिसके बीच आती है बचपन की दोस्ती

Mysore Diaries Hindi Dubbed

9 दिसंबर 2022 को थिएटर में कन्नड़ भाषा की एक फिल्म, मैसूर डायरीज रिलीज की गई थी जिसे दर्शकों के द्वारा खूब पसंद किया गया । कहानी दो दोस्तों से जुड़ी हुई है जिसमे एक्शन थ्रिलर लव सस्पेंस कॉमेडी एंटरटेनमेंट के सभी एंगल देखने को मिलेंगे।

धनंजय रंजन द्वारा निर्देशित यह फिल्म जिसकी कहानी भी इन्हीं के द्वारा लिखी गई है। 2022 की टॉप कन्नड़ फिल्मों में से एक है। फिल्म की स्टोरी, रिप्रेजेंटेशन, एक्टर्स की एक्टिंग सब कुछ बेहतरीन है और यही वजह है कि दर्शकों को इसके हिंदी डब रिलीज का इंतजार था।

थियेटर रिलीज के पूरे 2 साल के बाद अब इसको हिंदी डब में रिलीज कर दिया गया है।आईए जानते हैं कहां यह फिल्म आपको हिंदी डब में बिल्कुल फ्री में देखने को मिलेगी, कैसी है यह आपको अपना कीमती समय इसको देना चाहिए ?

मैसूर डायरीज हिंदी डब्ड रिलीज प्लेटफार्म –

प्रभु मुन्दकुर और पवना की मुख्य भूमिका वाली फिल्म जिसमे आपको इस जोड़ी की खूबसूरत लव स्टोरी देखने को मिलेगी। यह सिर्फ एक प्रेम कहानी को दिखाती है बल्कि उसके साथ-साथ कहानी का रिप्रेजेंटेशन इतना बेहतर है कि आपको एक्शन थ्रिलर सस्पेंस और डीप इमोशंस के साथ एक खूबसूरत लव स्टोरी देखने को मिलेगी।

सुर मूवीज एक्सक्लूसिव के ओटीटी चैनल पर कन्नड़ लैंग्वेज में बनी यह फिल्म हिंदी डब मे दर्शकों के लिए रिलीज कर दी गई है जिसे आप बिल्कुल फ्री में इंजॉय कर सकते हैं।

साउथ की बेस्ट फिल्मे हिंदी में देखें यहाँ बिलकुल फ्री –

यूट्यूब के इस एक्सक्लूसिव चैनल पर आपको साउथ की बेहतरीन टॉप रेटेड फिल्में हिंदी डब में देखने को मिलेगी।अगर आप एक्शन रोमांस और ड्रामा से भरी तमिल,तेलुगू,मलयालम मूवी कनाडा भाषाओं की फिल्में हिंदी में एंजॉय करना चाहते हैं तो सुर मूवीस एक्सक्लूसिव को यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं जहां आपको साउथ की कई बेहतरीन फिल्में हिंदी डब में बिल्कुल फ्री में देखने को मिल जाएगी।

मैसूर डायरीज हिंदी डब्ड रिव्यू-

बाबू हीरामया, प्रभु मुंदकुर, भावना और धनंजय रंजन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म जिसमें कहानी एक ऐसी युवक को दर्शाती है जिसका बचपन का दोस्त ही उसके जीवन में हो रही सभी गलत चीजों के लिए जिम्मेदार होता है।

फिल्म की शुरुआत प्रभु मुंदकुर से होती है जो सालों बाद अपने गांव वापस लौटा है। गांव में लौटते ही उसके बचपन के प्यार, को कुछ घुटनों के द्वारा किडनैप कर लिया जाता है लेकिन अगले ही पल उन किडनैपर से जुड़ी जो सच्चाई सामने आती है वह फिल्म का सबसे ज्यादा शॉकिंग पॉइंट है। एक इंट्रस्टिंग कहानी है जो आपको शुरुआत से ही खुद से इंगेज कर लेगी।

अगर आप ऐसी कहानियों को देखना पसंद करते हैं जिसमें इंटरेस्टिंग लव स्टोरी के साथ-साथ खूब सारा ड्रामा इमोशंस और कॉमेडी सब कुछ देखने को मिले तो कन्नड़ लैंग्वेज की यह हिंदी डब्ड फिल्म आपको यूट्यूब के सुर मूवीस एक्सक्लूसिव चैनल पर बिल्कुल फ्री में देखने को मिल जाएगी। अच्छे एक्सपीरियंस के लिए मस्ट वॉच रिकमेंडेड फिल्म है जिसे आपको एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए।

READ MORE

100 करोड़ के बजट मे मार्टिन के वर्ल्डवाइड कलेक्शन ने किया हैरान फ़िल्म गिरी धड़ाम,क्या बना पाएंगे दोबारा पेन इंडिया फिल्म ?

Thukra ke mera pyaar:2024 की नंबर 1 वेब सीरीज, कहां देखें फ्री?

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment