My Sassy Girl:साल 2017 का एक कोरियन ड्रामा हिंदी डब में रिलीज कर दिया गया है, जिसमें आपको एक हिस्टोरिकल, कॉमेडी,रोमांस ड्रामा देखने को मिलेगा। कहानी एक राजकुमारी के चारों ओर घूमती है जो बहुत ही इंट्रेस्टिंग वे में रिप्रेजेंट की गयी है।इस ड्रामा को IMDB पर 6.9* की रेटिंग मिली है।
शो के मुख्य कलाकार है किम युन हये,ओह येओन-सियो,जू वॉन आदि। इस शो की पूरी कहानी जानने के लिए आपको पूरे 32 एपिसोड देखने होंगे, लेकिन अगर बात करें हिंदी डब की तो आपको अभी सिर्फ 16 एपिसोड ही हिंदी डब में देखने को मिलेंगे।एपिसोड का रनिंग टाइम 16 मिनट के आस पास का है।
princess ka saviour aa gaya hai in shining armour 🥰
— Amazon MX Player (@amazonMXPlayer) October 21, 2024
watch ‘My Sassy Girl’ on Amazon MX Player, woh bhi FREE mein! 🔥 #MySassyGirl #MySassyGirlOnAmazonMXPlayer #AmazonMXPlayer #StreamingNow #ForYou #ForFree pic.twitter.com/GJVBm8m5wO
मेमाय सैसी गर्ल स्टोरी My Sassy Girl Story –
इस कोरियन ड्रामा की शुरुआत महारानी और महाराजा से होती है जो प्रेग्नेंट महारानी का साथ हर सिचुएशन में निभाने का वादा करता है लेकिन तभी राज्य के सिपाही राजमाता की आज्ञा का पालन करते हुए महारानी को कैद कर लेते है।
साथ ही आपको एक राजकुमारी दिखाई जायेगी जिसका नाम होता है, हये म्यांग (ओह येओन – सियो)।शो की कहानी राजकुमारी के बचपन से शुरु होती है जब उसकी माँ के ऊपर तीसदरों का आरोप लगा दिया जाता है जिसकी वजह से उसे देश छोड़ना पड़ता है।
लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब देश से जाते समय रास्ते में कुछ अजनबी व्यक्तियों के द्वारा उसपर हमला कर दिया जाता है और इस हमले में राजकुमारी की माँ की मौत की खबर सब में फैल जाती है।
लेकिन इसमें एक बड़ा षणयंत्र होता है जो आपको आगे चलकर पता चलेगा।
PIC CREDIT IMDB
अब जब राजकुमारी बड़ी होती है तो उसे पता चलता है कि उसकी माँ जिन्दा है जिसे ढूंढने के लिए राज्य के मंत्री का बेटा ग्युन वू,जो एक विद्वान् है और विदेश से पढ़ कर आया है, जिसे राजकुमारी का रक्षक बनाया गया था, राजकुमारी की मदद करता है।
कहानी और भी ज्यादा इंट्रेस्टिंग तब हो जाती है जब इन दोनों के बीच माँ को तलाश करने का सफर प्यार के खूबसूरत सफर में बदल जाता है। दोनों के बीच एक गहरा रिश्ता बन जाता है और दोनों एक दूसरे को प्यार करने लगते हैं।
आगे क्या होगा इन दोनों के प्यार के बीच कैसी कैसी चुनौतियाँ आएंगी और क्या दोनों का प्यार सफल होगा जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।
कैसी हैं हिंदी डबिंग –
बात करें अगर इस शो की हिंदी डबिंग की तो अच्छी डबिंग की गयी है जिससे एक्सप्रेशन पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। साथ ही शो की कहानी भी एक दम नई या फिर यूनिक नहीं है ऐसी कहानी आपने कई फिल्मों और शोज में देखी होंगी लेकिन इस शो में कहानी का रिप्रेजेन्टेशन बहुत अच्छे से किया गया है जो आपके इंट्रेस्ट को लास्ट तक इंगेज करके रखता है।
इस शो में आपको इमोशनली कनेक्ट करने का पावर है। शो की कहानी रोचक तरीके से आगे बढ़ती है जिसमें आपको कॉमेडी,पॉलिटिक्स, लवस्टोरी सब देखने को मिलेगा।
करैक्टर्स की एक्टिंग –
शो के सभी एक्टर्स ने बेहतरीन एक्टिंग की है, सभी करैक्टर्स अपने रोल में इतने ज्यादा डीपली घुले हुए है जिनसे आप भी पूरी तरह से कनेक्ट हो जायेंगे।इस शो में आपको रोमांस कॉमेडी, हिस्टोरिकल ड्रामा सब कुछ देखने को मिलेगा। अगर आप हिस्ट्री से जुड़ी पुराने समय की कहानी जानने में इंट्रेस्ट रखते है तो एक बार इस शो को ज़रूर देखें जो आपको एक अलग तरह का एंटरटेनमेंट देगा।
शो की कहानी प्रेडिक्टेबल है जिसमें आपको पहले ही पता चल जायेगा के आगे क्या होने वाला है लेकिन फिर भी आप कहानी से जुड़े रहना चाहेंगे। एक स्ट्रॉन्ग इंगेजिंग पावर के साथ कहानी आगे बढ़ती है।
निष्कर्ष : अगर आप अपना समय एक अच्छे शो में बिताना चाहते है जो आपको हिस्ट्री रोमांस कॉमेडी और एक इंट्रेस्टिंग लव स्टोरी दिखाये, तो आप इस शो को बिल्कुल भी मिस न करें।इस कोरियन शो को हिंदी इंग्लिश और साउथ की सभी लैंग्वेज में रिलीज कर दिया गया है जो आपको अमेज़न प्राइम, एम एक्स प्लेयर, मिनि टीवी हर जगह देखने को मिल जायेगा। इस शो को मेरी तरफ से 5 में से 3* दिए जाते हैं।
ये भी पढिये