वैसे तो इससे पहले अमीर लाइफस्टाइल पर बने बहुत सारे शोस और फिल्में रिलीज की जा चुकी हैं, पर इस बार अमेजॉन प्राइम वीडियो की तरफ से एक ऐसी कहानी देखने को मिलती है जिसे ‘टैबू’ कहना गलत ना होगा। आज 13 फरवरी 2025 के दिन “माई फॉल्ट लंदन” नाम की फिल्म को प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया है,
जिसे हिंदी के साथ-साथ 22 अन्य भाषाओं में भी देखा जा सकता है। साथ ही अगर इसके जॉनर की बात करें, तो यह एक्शन रोमांस और सस्पेंस कैटेगरी के अंतर्गत आता है। जिसका डायरेक्शन ‘चार्लोट फास्लर और दानी गिर्डवुड’ ने किया है।
फिल्म के मुख्य किरदारों में जेसन फ्लेमिंग,जॉर्ज रॉबिन्सन,आशा बैंक्स,रे फ़ियरन,हैरी गीलबी,मैथ्यू ब्रूम, केरीम हसन,सैम बुकानन शामिल हैं। चलिए जानते हैं फिल्म की कहानी और करते हैं इसका फुल मूवी रिव्यू।
माई फॉल्ट लंदन की कहानी-
स्टोरी शुरू होती है आशा बैंक्स (नोहा) से जोकि एक लंबे सफर के लिए निकलने जा रही है। जिसमे नोहा अपने बॉयफ्रेंड हैरी गिलबी (डैन) को छोड़कर लंदन जा रही है। जहां पर उसके सौतेले पिता (विलियम) रे फैरोन का घर है। जोकि काफी अमीर घराने से ताल्लुक रखते हैं और नोहा की मां ईवा मैकलीन (इला) भी उसी के साथ जाने की तैयारी मे हैं।
लंदन जाने के बाद नोहा की मुलाकात उसके सौतेले भाई मिथिव ब्रूम (निक) से होती है। निक जोकि अपने पैरों पर खड़ा है और काफी सफल व्यक्ति है,जिसने सोशल मीडिया ऐप ‘कनेक्ट’ का निर्माण भी किया है। हालांकि मूवी के फस्ट हॉफ में नोहा और निक की बिल्कुल भी नहीं बनती।
पर जैसे जैसे यह दोनों साथ रहते हैं,वैसे वैसे एक दूसरे को समझने लगते हैं,और इनका रिश्ता काफी गहरा हो जाता है। पर कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब फिल्म में सैम बुचानन (रोनी) की एंट्री होती है।
जिसे अंडरग्राउंड रेसिंग और बॉक्सिंग मैच का काफी शौख है लेकिन मेन प्रॉब्लम यह है,की निक से रोनी की बिल्कुल भी नहीं बनती। जिसे लेकर कहानी एक नया मोड़ इख्तियार कर लेती है और यह मोड़ नोहा से होते हुए गुजरता है, जिसमें रोनी और निक शामिल हैं। जिसे जानने के लिए आपको देखनी होगी यह फिल्म।
मूवी के तकनीकी पहलू-
कहानी में जिस तरह से लंदन को दिखाया गया है वह देखने में काफी खूबसूरत है। खासकर वहां की नाइट लाइफ और आर्किटेक्चर। मूवी में कैमरा एंगल्स से लेकर इसका बैकग्राउनड म्यूजिक सभी चीजें सटीक हैं। रेसिंग ट्रैक वाले दृश्यों को और भी ज्यादा लुभावना बनाने की कोशिश की गई है।
निगेटिव पॉइंट्स-
माई फॉल्ट लंदन की पटकथा अन्य मामलों में तो साधारण सी दिखाई देती है, पर जिस तरह से कहानी में एक गंभीर एंगल दिखाया गया है वह काफी अजीब है। भले ही अन्य देशों में उस एंगल को नजरअंदाज किया जाता हो, पर भारत में यह पूरी तरह से गैरकानूनी है। जिससे बहुत सारे दर्शक इसे देखने से परहेज करेंगे, साथ ही इसकी कहानी भी काफी कॉमन सी है जिसमें किसी भी प्रकार का नयापन नज़र नहीं आता।
पॉजिटिव पॉइंट्स-
मूवी को म्यूजिकल प्वाइंटऑफव्यू से काफी स्ट्रांग बनाने की कोशिश की गई है। जिससे इसका फर्स्ट हाफ आप को इंगेज करके रखेगा। तो वहीं दूसरी ओर नोहा के कैरेक्टर में नज़र आई एक्ट्रेस आशा बैंक्स ने कमाल की एक्टिंग की है। फिल्म की लेंथ मात्र २ घंटे की है, जिसे अगर आप फास्ट फॉरवर्ड मोड में देखें तो भी चलेगा।
मूवी में दिखाया गया फालतू सीन-
“जब निक बॉक्सिंग मैच को अचानक छोड़ कर भागने की कोशिश करता है वह दृश्य एक दम अजीब था”।
पैरेंटल गाइडलाइन-
यदि आप इसे अपने घर वालों के साथ देखने का सोच रहे हैं,तो ऐसा बिल्कुल भी न करें।क्योंकि कहानी में कुछ आपत्तिजनक सीन देखने को मिल जाते है।
निष्कर्ष-
यदि आप एक डिसेंट फिल्म देखने की तलाश में, ओटीटी पर धक्के खा रहे हैं। तब माई फॉल्ट लंदन को आप रिकमेंड कर सकते हैं। हालाकि फिल्म से कुछ एक्स्ट्रा ऑडिनरी दिखाने की उम्मीद बिल्कुल भी न करें।
फिल्मीड्रिप रेटिंग: 5/2 ⭐ ⭐
माई फॉल्ट लंदन फिल्म किस ओटीटी पर देखें
ऐमज़ॉन प्राइम वीडियो
माई फॉल्ट लंदन कास्ट
जेसन फ्लेमिंग,जॉर्ज रॉबिन्सन,आशा बैंक्स,रे फ़ियरन,हैरी गीलबी,मैथ्यू ब्रूम, केरीम हसन,सैम बुकानन
माई फॉल्ट लंदन फिल्म के डायरेक्टर कौन हैं ?
चार्लोट फास्लर और दानी गिर्डवुड
माई फॉल्ट लंदन फिल्म कितनी भाषाओं में है
हिंदी के साथ-साथ 22 अन्य भाषाओं में भी देखा जा सकता है