My Dearest Nemesis Teaser: 2025 का बेस्ट कोरियाई शो,जाने इसके ट्रेलर और रिलीज़ से जुड़ी सारी जानकारी

My Dearest Nemesis Korean Drama Teaser Review

कोरियन ड्रामा के दीवानों के लिए 17 फरवरी 2025 को कोरियन नेटवर्क tvN पर एक ड्रामा सीरीज रिलीज की गई।जिसमें मून गा-यंग, चोई ह्यून-वुक, इम शे-मी, क्वाक सी-यंग और किम योंग-डा जैसे कोरिया के बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिली। इस अपकमिंग कोरियन शो का ट्रेलर 21 जनवरी 2025 को रिलीज कर दिया गया है।

आज इस आर्टिकल में अपकमिंग शो “माय डियरेस्ट नेमेसिस” से जुड़े कुछ रोमांचक तथ्यों पर प्रकाश डाला जायेगा जो आपके लिए एक दम नए एक्सपीरियंस वाले होंगे।

माय डियरेस्ट नेमेसिस टाइटल –

बात करें अगर इस कोरियन अपकमिंग शो के टाइटल के बारे में तो इसका नाम है माय डियरेस्ट नेमेसिस जिसका अगर शाब्दिक अर्थ देखा जाय तो होता है मेरा प्रिय शत्रु। शो की कहानी आधारित है “दैट मैन इज ब्लैक साल्ट ड्रैगन” नाम के वेबटून पर। माय डियरेस्ट नेमेसिस की कहानी कॉमेडी और रोमांस से भरी हुई है जो आपको एक रोमांचक सफर पर ले जाती है।

कैसा है शो का ट्रेलर?

बात करें अगर इस कोरिया शो के ट्रेलर की तो बहुत ही इंटरेस्टिंग वे में इसे रिलीज किया गया है। ट्रेलर की शुरुआत शो की मेन कैरक्टर मून गा-यंग से होती है जो इस शो में बेक सु जंग का किरदार निभा रही है। दूसरे मेन रोल कैरेक्टर में चोई ह्यून-वुक जैसे कोरियाई एक्टर देखने को मिलेंगे।

दोनों कैरेक्टर्स के बीच एक दिलचस्प कैमिस्ट्री देखने को मिलेगी। तीखी नोक झोक और तकरार के बावजूद दोनों के बीच जो प्यार इस ट्रेलर के थ्रू दिखाया गया है उससे पता चलता है कि यह शो एक नॉर्मल केटेगरी का होने के बाद भी दर्शकों के इंटरेस्ट को पूरी तरह से इंगेज कर लेगा।

ट्रेलर को एकदम यूनिक तरह से फिल्माया गया है, पूरा ट्रेलर मेन लीड कैरेक्टर मून गा-यंग के साथ बिस्तर पर लेटे लेटे ही पूरा हो जाता है। मून गा-यंग के इमेजिनेशन के ज़रिये शो की कहानी को एक्सप्रेस करने की कोशिश की गयी है।31 सेकंड का यह ट्रेलर कब पूरा हो जाता है आपको पता भी नहीं चलेगा।

मून गा यंग और उसके बॉस के बीच रिश्ता कितना ज्यादा तीखा है ये आपको ट्रेलर देखकर ही पता लग गया होगा कैसे मून गा यंग के इमेजिनेशन में चोई ह्यून वुक एकदम से ब्लैक ड्रैगन में बदल जाता है और मून गा यंग उसे जान से मारने के लिए अपने निशाने पर गोली भी चला देती है। यह सब देखना कोरियन ड्रामा फैन्स के लिए बहुत ज्यादा इंटरेस्टिंग हो जाता है।

माय डियरेस्ट नेमेसिस रिलीज डेट एंड प्लेटफार्म-

ली सो-ह्युन द्वारा डायरेक्टेड और किम सो-योन द्वारा लिखी गई इस कहानी को बहुत ही खूबसूरती के साथ कॉमेडी और रोमांस के तड़के के साथ दर्शकों के सामने 17 फरवरी 2025 से tvN के प्लेटफार्म पर हर सोमवार और मंगलवार को इंडियन टाइम के अनुसार 6:20 पर रिलीज किया गया। वीकली बेसेज पर इसके सभी एपिसोड रिलीज किए गए।

माय डियरेस्ट नेमेसिस टोटल एपिसोड और रिलीज डेट इनफॉरमेशन-

बात करें अगर इस कोरियाई शो के टोटल एपिसोड की तो इसके टोटल 12 एपिसोड रिलीज के गए। पहला एपिसोड 17 फरवरी 2025 को और दूसरा 18 फरवरी 2025 को रिलीज किया गया।

इसके बाद तीसरा और चौथा एपिसोड 24 और 25 फरवरी को वीकली बेसेज पर रिलीज कर दिए गए। इसी तरह टोटल 12 एपिसोड हर हफ्ते दो दो एपिसोड करके रिलीज किए गए।बात करें अगर शो के लास्ट एपिसोड की तो 11 और 12 एपिसोड 24 और 25 मार्च 2025 को रिलीज कर दिया गया।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Special Movies For Republic Day: टॉप 5 देशभक्ति फिल्में

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment