My Dearest Nemesis Korean Drama Teaser Review:कोरियन ड्रामा के दीवानों के लिए 17 फरवरी 2025 को कोरियन नेटवर्क टीवीएन पर एक ड्रामा सीरीज रिलीज की जाएगी।जिसमें मून गा-यंग, चोई ह्यून-वुक, शे मी हुन, क्वाक सी यंग और किम योंग आह जैसे कोरिया के बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। इस अपकमिंग कोरियन शो का ट्रेलर 21 जनवरी 2025 को रिलीज कर दिया गया है।
आज इस आर्टिकल में अपकमिंग शो “माय डियरेस्ट नेमेसिस” से जुड़े कुछ रोमांचक तथ्यों पर प्रकाश डाला जायेगा जो आपके लिए एक दम नए एक्सपीरियंस वाले होंगे।
PIC CREDIT INSTAGRAM
माय डिअरेस्ट नेमेसिस टाइटल –
बात करें अगर इस कोरियन अपकमिंग शो के टाइटल के बारे में तो इसका नाम है माय डिअरेस्ट नेमेसिस जिसका अगर शाब्दिक अर्थ देखा जाय तो होता है मेरा प्रिय शत्रु। शो की कहानी आधारित है “ही इज ए ब्लैक ड्रैगन” नाम के वेबटून पर। माय डिअरेस्ट नेमेसिस की कहानी कॉमेडी और रोमांस से भरी हुई है जो आपको एक रोमांचक सफर पर ले जाती है।
कैसा है शो का ट्रेलर?
बात करें अगर इस कोरिया शो के ट्रेलर की तो बहुत ही इंटरेस्टिंग वे में इसे रिलीज किया गया है। ट्रेलर की शुरुआत शो की मेन कैरक्टर मून गा-यंग से होती है जो इस शो में बेक सो जंग का किरदार निभा रही है। दूसरे मेन रोल कैरेक्टर में चोई हयून-वुक जैसे कोरियाई एक्टर देखने को मिलेंगे।
दोनों कैरेक्टर्स के बीच एक दिलचस्प कैमिस्ट्री देखने को मिलेगी। तीखी नोक झोक और तकरार के बावजूद दोनों के बीच जो प्यार इस ट्रेलर के थ्रू दिखाया गया है उससे पता चलता है कि यह शो एक नॉर्मल केटेगरी का होने के बाद भी दर्शकों के इंटरेस्ट को पूरी तरह से इंगेज कर लेगा।
PIC CREDIT INSTAGRAM
ट्रेलर को एकदम यूनिक तरह से फिल्माया गया है, पूरा ट्रेलर मेन लीड कैरेक्टर मून यंग के साथ बिस्तर पर लेटे लेटे ही पूरा हो जाता है। मून यंग के इमेजिनेशन के ज़रिये शो की कहानी को एक्सप्रेस करने की कोशिश की गयी है।31 सेकंड का यह ट्रेलर कब पूरा हो जाता है आपको पता भी नहीं चलेगा।
मून गा यंग और उसके बॉस के बीच रिश्ता कितना ज्यादा तीखा है ये आपको ट्रेलर देखकर ही पता लग गया होगा कैसे मून गा यंग के इमेजिनेशन में चॉइ ह्यून वूक एकदम से ब्लैक ड्रैगन में बदल जाता है और मून गा यंग उसे जान से मारने के लिए अपने निशाने पर गोली भी चला देती है। यह सब देखना कोरियन ड्रामा फैन्स के लिए बहुत ज्यादा इंटरेस्टिंग हो जाता है।
माय डिअरेस्ट नेमेसिस रिलीज डेट एंड प्लेटफार्म-
ली सो हयून द्वारा डायरेक्टेड और किम सो योन द्वारा लिखी गई इस कहानी को बहुत ही खूबसूरती के साथ कॉमेडी और रोमांस के तड़के के साथ दर्शकों के सामने 17 फरवरी 2025 से टीवीएन के प्लेटफार्म पर हर सोमवार और मंगलवार को इंडियन टाइम के अनुसार 8:50 पर रिलीज किया जाएगा। वीकली बेसेज पर इसके सभी एपिसोड रिलीज किए जाएंगे।
PIC CREDIT INSTAGRAM
माय डियरेस्ट नेमेसिस टोटल एपिसोड और रिलीज डेट इनफॉरमेशन-
बात करें अगर इस कोरियाई शो के टोटल एपिसोड की तो इसके टोटल 12 एपिसोड रिलीज के जाएंगे। पहला एपिसोड 17 फरवरी 2025 को और दूसरा 18 फरवरी 2025 को रिलीज किया जाएगा।
इसके बाद तीसरा और चौथा एपिसोड 24 और 25 फरवरी को वीकली बेसेज पर रिलीज कर दिए जाएंगे। इसी तरह टोटल 12 एपिसोड हर हफ्ते दो दो एपिसोड करके रिलीज किए जाएंगे।बात करें अगर शो के लास्ट एपिसोड की तो 11 और 12 एपिसोड 24 और 25 मार्च 2025 को रिलीज कर दिया जाएगा।
READ MORE
The Witch Upcoming K Drama:2025 रहस्यमयी प्रेम कहानी,इंतजार खत्म जानें रिलीज डेट और ट्रेलर रिव्यू
Study Group Kdrama:7 दोस्तों के सफर की अनूठी कहानी, जानें कास्ट,कहानी और रिलीज़ डेट।