अमिताभ बच्चन की ‘पा’ जैसी एक और कहानी जो आपको रुला देगी

My Brilliant Life review hindi

My Brilliant Life review hindi:अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर दक्षिण कोरियाई मेलो ड्रामा शो मई ब्रिलियंट लाइफ नाम की एक फिल्म रिलीज़ की गयी है।

गैंग डोंग-वोन और सांग हाई क्यो मेन किरदार में देखने को मिलते है। एक घंटा पचास मिनट की ये फिल्म आपके सामने इमोशनली और हार्ट टचिंग कहानी लाती है,इसके साथ ही कहानी में एक ट्विस्ट भी है।

कहानी

फिल्म में एक कपल की कहानी को दिखाया गया है ,जो कम उम्र में माँ बाप बन जाते है। इनका एक छोटा बेटा होता कहानी इन तीनो किरदारों के आस पास घूमती दिखती है। इनके बेटे की उम्र सिर्फ 16 साल की होती है पर उसे एक बीमारी हो जाती है। जिसकी वजह से 16 साल की उम्र में वो 80 साल का हो जाता है।

2014 में एक बॉलीवुड फिल्म रिलीज़ हुई थी जिसका नाम “पा” है पा फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ इनका बेटा अभिषेक बच्चन देखने को मिले थे पा फिल्म में भी अमिताभ बच्चन को कुछ इस तरह की बीमारी हो जाती है।

इस बीमारी का नाम progeria है मेडिकल भाषा में इसे हचिंसन-गिलफोर्ड सिंड्रोम या गिलफोर्ड प्रोजेरॉयड सिंड्रोम भी कहा जाता है।माय ब्रिलियंट लाइफ का कॉन्सेप्ट पा फिल्म के जैसा ही लगता है।

शो में दिखाये गए इस बच्चे के लिए एक दिन एक साल के बराबर होता है। इसकी ज़िंदगी अब कुछ दिनों की ही है।अब इस बच्चे को भी बीमारी के बारे मेंपता है।

और उसे ये भी पता है के उसके साथ आगे क्या होने वाला है। अब वो अपनी ज़िंदगी को किस तरह जीता है क्या उसने जो सपने अपनी ज़िंदगी को लेकर देख रक्खे थे वो पूरे होंगे। फिल्म की जिस तरह से शुरुवात होती है। लगता ही नहीं है के ये फिल्म आगे जाकर हम सब की आँखों को आंसुओ से भर देगी।

क्युकी शुरुवात में ये फिल्म बहुत हसाती है पर जैसे-जैसे फिल्म जितनी आगे बढ़ती है उतनी ही इमोशनल भी होती जाती है। जिस तरह से फिल्म का एन्ड होता है उससे ये फिल्म साबित कर देती है की ज़िंदगी में कभी भी कुछ भी हो सकता है।

इसके साथ ये शो इस बात का भी अहसास कराता है के एक दिन कई सारे लोगो के लिए ख़ुशी का दिन होता है तो उसी दिन कई सारे लोगो के लिए गम का दिन।

शो हमें हमारी ज़िंदगी का आइना दिखाती है के लाइफ में कुछ भी परमानेंट है बल्कि ये पूरी ज़िंदगी टेम्परेरी है कभी भी कुछ भी हमारे या हमारे अपनों के साथ हो सकता है।

हिंदी डबिंग

फिल्म की हिंदी डबिंग को अच्छे से किया गया है कहानी को आसान भाषा में प्रजेंट किया गया है जिस वजह से फिल्म देखते हुए हर एक सीन अच्छे से समझ आता है वैसे तो पुरानी फिल्मो की डबिंग पर अच्छे से काम नहीं किया जाता है पर इस शो की डबिंग के अनुवाद पर मेहनत की गयी है।

फैमिली के साथ देख सकते है

फिल्म में हमें कही-कही पर किस और एडल्ट डायलॉग सुनाई दे जाते है तो अगर आप अपनी फैमिली के साथ शो को देखना चाहते है तो देख सकते है।

निष्कर्ष

अगर आपको मेलो ड्रामा देखना पसंद है और आपने पा फिल्म नहीं देखि है तो आप को ये फिल्म शुरुवात में थोड़ा हंसा कर बहुत रुलाने वाली है। फिल्म की सिनेमॅटोग्रफी से लेकर स्क्रीन प्ले हो या हिंदी डबिंग सब कुछ अच्छे से प्रजेंट किया गया है।

READ MORE

सेक्टर 17:कम बजट में दमदार एक्शन बॉलीवुड भी हुआ दंग,टैंक वाला सीन जिसने इंटरनेट पर मचाई धूम

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment