Must Watch Movies For sure Success In Bussiness:आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में हर कोई इनकम के नए नए तरीके ढूंढ़ने में लगा है क्यूंकि बिजनेस में कामयाबी पाना अब हर किसी के बस की बात नहीं है ज़ादातर लोग बड़े बड़े इन्वेस्टमेंट के साथ नए बिजनेस को शुरू तो कर लेते है लेकिन उन्हें आगे तक लेजाना बहुत मुश्किल हो जाता है क्यूंकि लोगों के पास एक्सपीरियंस की कमी होती है और होगी भी अगर कोई पहली बार कोई बिजनेस कर रहा है तो।
आज हम फिल्मीड्रिप के इस आर्टिकल में आपके लिए कुछ ऐसी फिल्मों के सजेशन लेकर आये है जिन्हें आपको ज़रूर देखना चाहिए अगर आप किसी नए बिजनेस को शुरू करना चाहते है। इन फिल्मों को देखने के बाद आपको बिजनेस में नया होने के बाद भी बहुत सारा एक्सपीरियंस मिल जायेगा और आपके 101% बिजनेस में कामयाब होने के चान्सेस बढ़ जाते है, या आप ये भी ख सकते है की आपके बिजनेस का कामयाबी होना तय है अगर आप इन फिल्मों को देखने के बाद अपना बिजनेस शुरू करेंगे तो।
1- The Social Network
आपको बिजनेस में कामयाब बनाने के लिए सबसे पहली फिल्म जो इस लिस्ट में शामिल है उसका नाम है The Social Network जो 12 नवंबर 2010 को रिलीज की गई थी। फिल्म के डायरेक्टर है डेविड फिंचर और इस फिल्म को 7.8 की आईएमडीबी रेटिंग मिली हुई है।
फिल्म में दिखाया गया है कि किस प्रकार मार्क जुकरबर्ग ने एक छात्र के रूप में एक नेटवर्किंग साइट शुरू की थी जो आगे चलकर बहुत जादा पॉपुलर हो जाती है और उसे फेसबुक का नाम मिल जाता है।ये वो फिल्म है जिसमें आपको दिखाया गया है कि किस प्रकार मार्क जुकरबर्ग सबसे कम उम्र में $25 बिलियन के मालिक बन चुके हैं।मार्क जुकरबर्ग के द्वारा शुरू किया गया फेसबुक इस समय 207 देशों में यूज़ किया जाता है और इसके 500 मिलियन से भी अधिक यूजर्स इस समय है।
2- Wall Street
ये फिल्म 1987 में आई एक ऐसी फिल्म है जो है तो एक क्राइम थ्रीलर ड्रामा लेकिन इस फिल्म को देखने के बाद आपको सफल बिजनेस मैन बनने के कई तरीको का पता चल जायेगा। इस फिल्म कि imdb रेटिंग कि बात करें तो 7.3 है। फिल्म में आपको दिखाया गया है कि किस प्रकार एक युवा लाइफ में कामयाब होने के लिए स्टॉकब्रोकर बन जाता है।ये युवा अपने क्रूर और लालची बॉस के साथ मिलकर लोगों के पैसों को हड़पते है और अपने बिजनेस को आगे बढ़ाते है।
3- The Founder
ये फिल्म साल 2016 में आई थी और एक अच्छी डॉक्यूमेंट्री है जिसमें मेकडोनाल्डस के मालिक रे क्रोक और उनके दो भाइयों की कहानी दोखाई गयी है के किस प्रकार एक रेस्टोरेंट में फ़ास्ट फूड बेचने वाले ये भाई जिनका नाम मेकडोनाल्डस होता है अपने इस छोटे से रेस्टोरेंट को एक बड़ी फ्रैंचाईजी में बदलते है और जिंदगी में एक सफल बिजनेस मैन बन जाते है। ये फिल्म ब आपके लिए एक मोटिवेशनल और गाइडेंस की तरह काम करेगी।
4- Jerry Maguire
ये फिल्म 1996 में आई एक रोमांटिक कॉमेडी है।इसका रनिंग टाइम 2 घंटे 20 मिनट है और imdb रेटिंग की बात करें तो इस फिल्म की imdb रेटिंग है 7.3।फिल्म की कहानी बहुत ही इंस्पायरिंग है जिसमें एक स्पोर्ट एजेंट जिसका नाम jerry मेगुयेर है कुछ अवैध कार्यों में लीन होने की वजह से अपनी नौकरी से निकाल दिया जाता है और फिर वो अपना खुद का बिजनेस शुरू करता है वो भी सिर्फ एक क्लाइंट के साथ जिसमें कामयाबी होने के लिए यूज़ काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है।
5- The Wolf Of Wall Street
2013 में आई ये एक कॉमेडी थ्रीलर फिल्म है जिसे देखने के लिए आपको 3 घंटे का समय निकालना होगा। ये फिल्म बहुत ही प्रेरणादायक कहानी के साथ आगे बढ़ती है जिसे imdb पर 8.की रेटिंग मिली हुई है।इस फिल्म में जॉर्डन नाम के एक व्यक्ति की कहानी दिखाई गयी है जो अपनी नौकरी को खो देता है और फिर वो अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक ऑटो रिपेयर शॉप शुरू करता है जो आगे चलकर एक बहुत बसी कम्पनी का रूप ले लेती है।फिल्म में दिखाया गया है के कैसे उतार चढ़ाओ के साथ जिंदगी दगी में अगर बुरे दिन है तो अच्छे दिनों का आना भी तय है।
6- Jobs
ये फिल्म भी साल 2013 में आई एक फिल्म है जिसे स्टीव जॉब्स के जीवन पर आधारित बनाया गया है। फिल्म में दिखाया गया है कि किस प्रकार 1974 में रीड कॉलेज में पढ़ने वाला छात्र आई पॉड का अविष्कार करता है उसका ये सफर 1974 से शुरू होकर 2001 तक पहुंच कर एक कामयाब बिजनेसमैन कि तरह स्टीव जॉब्स को सामने लाता है।यहीं कम्पनी आगे चलकर एप्पल कम्पनी का रूप ले लेती है।
7- The Big Shorts
साल 2015 में आई एक कॉमेडी थ्रीलर फिल्म है जिसका नाम है द बिग शॉर्ट्स।ये फिल्म 2006-7 में अमेरिका में होने वाले क्राइसिस को दिखाता है के किस प्रकार वहां के लोग आवास संकट से जुझे थे।एक कांट्रेक्टर बैंको से पैसा लेकर कम लागत में आवास बनाता है और लोगों के भरोसे के साथ खिलवाड़ करता है।फिल्म मे ये शख्स बरी नाम का एक व्यक्ति दिखाया गया है।जो इस सबके दौरान अच्छा मुनाफा कमा लेता है लेकिन आखिर में कामयाब नहीं हो पता है।तो ये फिल्म भी आपके लिए एक सफल बिजनेस मैन बनने के लिए गाइडलाइन से कम नहीं रहेगी।
8- Boiler Room
2000 में आई ये फिल्म एक क्राइम थ्रीलर फिल्म है जिसे देखने के लिए आपको 2 घंटे का वक्त निकालना होगा, और ये फिल्म आपको खूब सारा एक्सपीरियंस देने वाला है एक कामयाब इंसान बनने के लिए।फिल्म में एक लड़के की कहानी दिखाई गयी है जो अपने कॉलेज को ख़तम करने के बाद जॉब की तलाश करता है जो निवेश फर्म में दलाल की नौकरी मिलने के बाद पूरी हो जाती है।इस नौकरी में वो कामयाबी तो खूब हासिल कर लेता है लेकिन एक भ्रस्टाचार के रूप में सामने आता है।
9- The Intern
ये फिल्म 2015 में आई एक फिल्म है जो कॉमेडी ड्रामा है जिसे देखने के लिए आपको 2 घंटे का समय चाहिये होगा।इस फिल्म को नैंसी मेयर्स ने निर्देशित किया है और इन्ही ने इसकी कहानी को भी लिखा है।फिल्म में आपको 70साल की एक विधवा बेन व्हिटेकर की कहानी दिखाई गयी है कि किस प्रकार उन्हें अपनी ओल्ड ऐज में इस बात का एहसास होता है कि रिटायरमेंट के बाद सिर्फ पेंशन पर रहना ही सबकुछ नहीं होता है जो कुछ आपको जीवन में चाहिए।
अपनी इस सोच और सशक्त बने रहने के लिए बेन रिटायर होने के बाद एक इंटर्नशिप लें लेती है और ऑन लाइन फैशन डिज़ाइनर का काम संभालती है जो उन्हें जीवन में एक कामयाब इंसान बनाता है।
10- Inside Job
ये फिल्म 2010 में आई एक क्राइम ड्रामा है जिसकी imdb रेटिंग की बात करें तो 8.2 है।इस फिल्म के निर्देशक है चार्ल्स फर्ग्यूसन। फिल्म में 2000 के दशक की अमेरिका में होने वाले क्राइसिस को दिखाया गया है कि किस प्रकार अमेरिका के लोगों को वित्तीय मंदी का सामना करना पड़ा था।
पूरी फिल्म को पांच पार्ट्स में बनाया गया है जिसमें आपको ये दिखाने कि कोशिश की गयी है कि कैसे बैंको और वित्तीय मामलों ने मिलकर नीति आयोग और बैंकिंग के तरीको में बदलाव लाने कि कोशिश की गयी है।।इस फिल्म को 2010 में कान समारोह में रिलीज किया गया था और 2011 के फ़रवरी महीने की 27 तारीख को ये फिल्म 83 वें अकादमी फिल्म पुरुस्कार की विजेता भी बनी।
तो ये थी दस फ़िल्में जिनको को देख कर आप पक्के और सफल बिजनेस मैन होने वाले है अगर चाहते है बिजनेस में कामयाबी तो ये फ़िल्में ज़रूर देखें।
Shahrukh Khan Don 3 & King Movies Update: डॉन 3 से धोया हाँथ तो किंग आई किंग खान के हाँथ