बीते शुक्रवार, 20 जून 2025 को रिलायंस एंटरटेनमेंट की ओर से एक नई बॉलीवुड फिल्म का टीज़र रिलीज़ हुआ, जिसका नाम मर्डरबाद “Murderbaad” है। इस टीज़र में फिल्म की कहानी को जिस तरह दर्शाया गया है, उसे देखकर मर्डरबाद मूवी की स्टोरी का कुछ हद तक अंदाज़ा लगाया जा सकता है।
इसमें क्राइम, ड्रामा और थ्रिलर तीनों का मिश्रण दिखाई देने वाला है। फिल्म का निर्देशन अर्नब चटर्जी ने किया है, जिन्होंने Murderbaad मूवी की स्क्रीनप्ले, स्टोरी और डायलॉग लेखन भी किया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि डायरेक्टर अर्नब चटर्जी का जादू Murderbaad मूवी के रिलीज़ होने के बाद दर्शकों पर चलेगा या नहीं।
शारिब हाशमी की मौजूदगी:
काफी लंबे समय से अभिनेता शारिब हाशमी कई बड़ी फिल्मों में नज़र आ चुके हैं, लगातार शारिब हाशमी कई फिल्मों में अपनी छाप छोड़ चुके हैं। हाल ही में रिलीज़ होने वाली फिल्म मर्डरबाद में भी शारिब हाशमी की अहम भूमिका देखने को मिलेगी। टीज़र में उनकी मौजूदगी को देखकर यही लगता है कि उन्हें फिल्म के एक महत्वपूर्ण किरदार में लिया गया है।
रिलीज़ डेट:
बॉलीवुड सिनेमा की अपकमिंग फिल्म मर्डरबाद का टीज़र रिलीज़ होने के साथ ही फिल्म की रिलीज़ डेट भी अनाउंस कर दी गई है। जी हाँ, “Murderbaad मूवी” को 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Kuberaa movie daily box office report,कुबेर फिल्म डेली बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट