स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी आए दिन चर्चा में रहते हैं। बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं, उनका जन्म 28 जनवरी 1992 में हुआ था। वह एक स्टैंडअप कॉमेडियन, सिंगर और रैपर हैं। अपने बचपन में उन्होंने काफी संघर्ष किया है। हाल ही में वह पाकिस्तानी एक्ट्रेस किंजा हाशमी के साथ नए प्रोजेक्ट के लिए चर्चाओं में हैं।
बिग बॉस और लॉकअप के विनर
कुछ ही समय में देखते ही देखते मुनव्वर सबके दिलों पर छा गए। मुनव्वर की स्टैंडअप कॉमेडी तो लाजवाब थी, पर उन्होंने बड़े-बड़े रियलिटी शो में आकर भी दर्शकों का दिल जीता। वह कंगना रनौत के शो लॉकअप सीजन 1 में आए थे और ट्रॉफी जीतकर यह साबित कर दिया कि वह दर्शकों के दिल में राज करते हैं। इसके बाद मुनव्वर कलर्स टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 17 का हिस्सा बने। शुरुआत में बाकी कंटेस्टेंट्स के बीच मुनव्वर कहीं खोए-खोए से रहे, लेकिन अंत में बाजी मुनव्वर ने ही मारी और बिग बॉस की ट्रॉफी को भी अपने नाम किया।
पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ हुई वीडियो वायरल
आजकल मुनव्वर फारुकी फिर से लाइमलाइट में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर उनकी कुछ वीडियो और फोटोज जमकर वायरल हो रही हैं, जिसमें वह पाकिस्तानी एक्ट्रेस किंजा हाशमी के साथ नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने किंजा हाशमी के साथ एक म्यूजिक एल्बम साइन की है, जिसकी शूटिंग पड़ोसी देश नेपाल में हो रही है। फोटो में मुनव्वर और किंजा एक साथ हाथ जोड़कर नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह फोटो शूटिंग के दौरान की है। वहीं दूसरी तरफ दोनों की रील भी वायरल हो रही है, जिसमें किंजा अपनी वीडियो शूट कर रही हैं और पीछे से मुनव्वर की एंट्री होती है।
इससे पहले वह टीवी एक्ट्रेस हिना खान के साथ ‘हल्की हल्की सी’ म्यूजिक एल्बम में भी नजर आ चुके हैं और अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड नाजिला के साथ ‘हल्की सी बारिश’ म्यूजिक एल्बम में भी दिखे थे, और इस गाने ने खूबसूरत व्यूज बटोरे थे।
मां ने की आत्महत्या
मुनव्वर एक बहुत ही सामान्य परिवार से थे। उनकी मां पापड़ और चकली बेचती थीं, वह भी अपनी मां का हाथ बटाते थे। पर 2002 में गुजरात दंगों में उनका घर जला दिया गया था, जिसके बाद आर्थिक स्थिति और भी ज्यादा खराब हो गई थी।
मुनव्वर भले ही कॉमेडी करके सबको हंसाते हों, पर उनकी खुद की जिंदगी बहुत दुख और तकलीफों के साथ बीती है। वह एक मिडिल क्लास परिवार से आते हैं, जहां उनकी मां-बाप मेहनत करके बच्चों का पेट पालते थे। उन्होंने बचपन से संघर्ष का सामना किया। वह बताते हैं कि उनकी मां को उनके पिता और घरवाले मारते थे। वह जॉइNT फैमिली में रहते थे। पैसों की तंगी और घरेलू हिंसा से जूझते हुए उनकी मां ने 2007 में तेजाब पीकर आत्महत्या कर ली, जिसका पछतावा आज तक उन्हें होता है कि वह अपनी मां को बचा नहीं पाए।
स्टैंडअप कॉमेडी से मिली पहचान
उनकी मां की मौत के बाद वह अपने पिता और बहन के साथ डोंगरी, मुंबई आकर बस गए। यहां उन्होंने घर चलाने के लिए छोटे-छोटे काम किए। इसके बाद एक कंपनी में भी जॉब की, पर मुनव्वर ने जब स्टैंडअप कॉमेडी शुरू की, तो लोगों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला और फिर वह इसी में लग गए, जिससे धीरे-धीरे लोग उन्हें पहचानने लगे। उनकी कुछ वीडियो भी वायरल हो गई थीं और उसके बाद उन्हें लॉकअप और बिग बॉस जैसे शो मिल गए, जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Sara Ali Khan Upcoming Movies: सारा अली खान की आगामी फिल्में, नाम और पक्की रिलीज़ डेट