टीवी और फिल्मों के काफी सीनियर कलाकार “मुकुल देव” से जुड़ी हुई एक काफी दुखद खबर निकलकर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुकुल देव का 54 साल की उम्र में आज 24 मई 2025 के दिन निधन हो गया है।
हालांकि फिलहाल “मुकुल देव निधन” से जुड़ी हुई असली वजह तो सामने नहीं आई है,पर जैसे ही यह खबर इंडस्ट्री में फैली दर्शकों के बीच शोक का माहौल हो गया है। इस खबर की पुष्टि मुकुल देव के बेस्ट फ्रेंड बिंदु दारा सिंह ने की है,जोकि दारा सिंह के बेटे हैं।
मुकुल देव के निधन का कारण:
मुकुल देव के दोस्त बिंदु दारा सिंह के अनुसार इस बात का खुलासा किया गया है, कि काफी लंबे समय से मुकुल बीमार चल रहे थे और हाल ही में उनके पिता का भी देहांत हुआ था, जिसके सदमे से उबरने में मुकुल देव को काफी कठिनाई हो रही थी और वह खुद को अकेला समझने लगे थे, जिसके कारण मुकुल ने लोगों से मिलना जुलना और बात करना भी बंद कर दिया था।
मुकुल देव की फिल्में:
अभिनेता मुकुल देव भले ही अब इस दुनिया से जा चुके हैं,पर उनके द्वारा किया गया हर एक फिल्मी किरदार दर्शकों के दिलों में समाया हुआ है। मुकुल देव ने फिल्मों के साथ साथ टीवी सीरियल्स में भी काम किया था। साथ ही मुकुल पंजाबी और मलयालम के साथ बंगाली फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। मुकुल ने अपने करियर की शुरुआत 1996 में की थी।

अगर मुकुल देव की कुछ बड़ी फिल्मों की बात करें तो डायरेक्टर अश्विनी धीर द्वारा निर्देशित संजय दत्त की फिल्म “सन ऑफ सरदार” में भी मुकुल ने एक अहम रोल निभाया था। इसके अलावा भी मुकुल देव ने कई अन्य फिल्मों में काम किया था, जिनमें “आर राजकुमार” और “जय हो” जैसी बड़ी फिल्में शामिल हैं। तो वहीं मुकुल की आखिरी फिल्मी अपीयरेंस की बात करें तो वह साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म “एंड द एंड” में देखने को मिले थे।
विन्दु दारा सिंह नें बताया, मुकुल के अकेलेपन का कारण
बिग बॉस सीजन 3 के विनर विन्दु दारा सिंह जिन्हें हिंदी सिनेमा के साथ-साथ पंजाबी टेलीविजन प्रोग्राम्स में काम करने के लिए भी जाना जाता है मुकुल देव के करीबी दोस्तों में से एक है उन्होंने अपने इस दोस्त की आकस्मिक मौत पर दुख जताते हुए एक्स पर लिखा, मेरे भाई #मुकुल देव को शांति मिले!
आपके साथ बिताया गया समय हमेशा याद रहेगा और #सन ऑफ़ सरदार 2 आपका अंतिम गीत होगा जिसमें आप दर्शकों को खुशी और आनंद प्रदान करेंगे और उन्हें हंस हंस कर लोटपोट कर देंगे।
विन्दु दारा सिंह मुकुल देव के काफी करीब थे उन्होंने इंडिया टुडे की खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि अपने माता-पिता की मृत्यु के बाद से ही मुकुल देव अकेलेपन का शिकार हो गए थे तब से वह अकेले रहना पसंद करते थे ना ही लोगों से बात करते थे। माता-पिता को खोने का सदमा उन्हें बीमार कर गया और तबियत बिगड़ने के कारण मुकुल देव भी हम सबको छोड़कर इस दुनिया से हमेशा के लिए चले गए।
READ MORE








