Mukti Mohan Birthday 2025: डांसिंग स्टार से लेकर अभिनय की दुनिया में चलाया जादू 38व जन्मदिन मनाने जा रही मुक्ति मोहन

By Anam
Published: Fri Jun, 2025 4:06 PM IST
Mukti Mohan Birthday 2025

Follow Us On

मुक्ति मोहन एक डांसर,एक्ट्रेस और कोरियोग्राफर है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भले ही डांस से की हो पर अभिनय और कॉमेडी में भी अपना जादू चलाया है। इनका जन्म 21 जून 1987 में हुआ था और अब वह अपना 38व जन्मदिन मनाने जा रही है। इस जन्मदिन के मौके पर जानेंगे मुक्ति से जुड़ी कुछ खास बाते।

मुक्ति मोहन आज किसी नाम की मोहताज नहीं उन्हीं ने अपना नाम अपना करियर मेहनत और लगन के साथ बनाया है जिससे आज इंडस्ट्री में लगभग सभी लोग उनके बारे में जानते है।वह एक बेहतरीन डांसर तो है ही साथ ही एक्टिंग और कॉमेडी में भी पीछे नहीं रही।

Mukti Mohan Birthday 2025

हालांकि एक वक्त था जब उनके पास फीस भरने के पैसे नहीं होते थे तब स्कॉलरशिप के जरिए उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की।इनका जन्म मुंबई में ज़रूर हुआ था पर उन्होंने राजस्थान में हॉस्टल में रह कर पढ़ाई की।बाद में मुंबई आकर साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन किया।

चारों बहने पापा की शान:

मुक्ति के पिता ब्रजमोहन की चारों बेटियां उनकी शान है। जी हां उनकी तीन बहने शक्ति मोहन नीति मोहन,कृति मोहन है।और वह भी माता पिता का नाम रोशन कर रही है।मुक्ति की बहन शक्ति एक फिल्म कोरियोग्राफर है तो वहीं दूसरी बहन नीति मोहन प्ले बैक सिंगर है और कृति मोहन सेलिब्रिटी मैनेजर और सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।तीनों अपनी मेहनत और लगन से इस मुकाम पर पहुंची है।

Mukti Mohan Birthday 2025

रियलिटी शोज में दिखाया हुनर:

मुक्ति एक बेहतरीन डांसर है और वह डांसिंग रियलिटी शोज का हिस्सा रहे चुकी है।मुक्ति ने साल 2010 में जरा नच के दिखा में हिस्सा लिया था और विजेता बनी जिससे उन्हें नई पहचान मिली इसके अलावा साल 2013 में वह झलक दिखलाजा सीजन 6 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई और यहां भी इनकी डांसिंग प्रतिभा को खूब सराहना मिली। मुक्ति कपिल शर्मा कॉमेडी शो में कॉमेडी का जलवा भी दिखा चुकी है। इसके अलावा वह रोहित शेट्टी के रियलिटी शो फियर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी 7 में जबरदस्त स्टंट करती भी नजर आई।

अभिनय का जादू:

मुक्ति ने जहां एक तरफ अपने डांस से सबको दीवाना किया वहीं दूसरी तरफ उन्होंने कई फिल्मों में अपने अभिनय की झलक भी दिखाई। उन्होंने साल 2007 से फिल्म ब्लड ब्रदर्स से फिल्मी करियर की शुरुआत की इसके बाद वह हेट स्टोरी,थारऔर लस्ट स्टोरीज2 जैसी फिल्मों में नजर आई है। इसके अलावा उन्होंने ओटीटी पर भी काम किया है वह आश्रम और लाइफ हिल गई जैसी वेब सीरीज में भी नजर आई है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Vivek Lagoo Death: रीमा लागू के एक्स हसबैंड विवेक लागू ने 74 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Also Read