किचन की उथल पुथल वाली मिसेज़ मूवी देखने से पहले जाने फ़िल्म के बारे मे यह 5 बाते।

by Anam
mrs movie 5 key points before watching

mrs movie 5 key points before watching:7 फरवरी को ओटीटी प्लेटफार्म जी5 पर मिसेज मूवी स्ट्रीम की गई जिसे व्यूर्वस से अलग अलग प्रतिक्रिया मिली।

किचन की उथल पुथल मे फसी एक महत्वाकांक्षी महिला की कहानी जिसको देख महिलाओ ने काफ़ी रिलेट किया, मार धार और खून खराबे से बिलकुल दूर यह एक परिवार की कहानी है कम बजट मे फ़िल्म ने जनता को बड़े बड़े सन्देश दे दिए।

अगर आपने अभी तक यह फ़िल्म नहीं देखी है और देखने का सोच रहे है तो इस फ़िल्म से जुड़ी इन 5 बातो को ज़रूर जाने।

वास्तविकता को दर्शाती

इस फ़िल्म मे कई घरेलू महिलाओ की कहानी को बहुत बारीकी से दर्शाया है जहाँ आज कल एक्शन और हॉरर फिल्मो का दौर चल रहा है इस दौर मे एक ऐसी कहानी को जनता के बीच लाया गया जिसे आम घरो की महिला खुद से कनेक्ट कर पाएंगी।

रोज़मर्रा के जीवन मे एक ग्रहणी क्या कुछ सहन करती है और बदले मे चाहती है अपने पति का सहयोग और प्रेम और जब वह नहीं मिलता तो फिर उसका एक नया रूप देखने को मिलता है।

सामाजिक सन्देश

मिडिल क्लास फैमिली के एक महिला जो घर गृहस्ती मे इतना फंसा दी जाती है की उसकी जिंदगी घर के किचन तक सिमित हो जाती है इस बीच उसकी ख्वाहिशे कुचल जाती है, जहाँ ऋचा (संन्या मल्होत्रा) एक ऐसी लड़की जिसको डांस से बहुत प्रेम है

और वह अपना डांस ग्रुप चलाती है पर शादी के बाद उसे जॉब करने की इजाजत नहीं मिलती, अपने ससुर और पति दिवाकर ( निशांत दहिया ) को खुश करने के लिए वह बस किचन तक सीमित रह जाती है जहाँ पति को गर्म रोटियां चाहिए तो ससुर को सिलबट्टे की पीसी हुई चटनी और इस सिलबट्टे पर उसके अरमान भी कुचल दिए जाते हैं। यह फिल्म संदेश है उन मर्दों के लिए जो अपने पति को सिर्फ घर की नौकरानी समझते हैं।

mrs movie 5 key points before watching

PIC CREDIT IMDB

संन्या मल्होत्रा की ज़बरदस्त एक्टिंग

सानिया मल्होत्रा बहुत कम फिल्मों में दिखाई देती हैं, पर ज़ब भी वह मैदान में उतरती हैं तो उनके अभिनय मे इतनी रियलिटी होती है की आप उनमे खो जायेंगे वैसा ही कुछ काम इस बार भी इन्होने मिसेज़ फ़िल्म मे किया है जिसे दर्शकों ने काफ़ी ज़ादा सराहा है।

स्टीरियोटाइप मानसिकता

फिल्म में स्टीरियोटाइप मानसिकता को दिखाया गया है हालांकि यह अब बहुत कम हो गया है पर फिर भी कुछ घरों में आज भी औरतें इस परंपरा से जूझ रही हैं, जहाँ एक मानसिकता बनी हुई है

की घर की औरत घर के सारे काम अकेले करेगी और बाहर जाकर नौकरी करने का काम सिर्फ आदमियों का है पहले ज़माने मे यह औरतों के लिए आसान होता था पर आज की महिला महत्वकांशी है उसे बाहर निकलना है खुद के पैरो पर खड़े होना है जब यह सब उसे नहीं मिलता तो वह घुटती है।

मलयालम फ़िल्म का रीमेक

यह फ़िल्म 2021 की मलयालम फिल्म द ग्रेट इंडियन किचन का रीमेक है जिसे आलोचकों से सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिली थी, इस फिल्म को खूब पसंद किया गया और अब डायरेक्टर आराती कदव इस फ़िल्म का रीमेक लेकर आई है फ़िल्म को पिछली फ़िल्म से थोड़ा हटके बनाया गया पर बहुत कुछ समान है,

तो अगर आप द ग्रेट इंडियन किचन मूवी देख चुके हैं तो इस फिल्म को ना देखें अगर आपने यह मलयालम फिर नहीं देखी थी तो फिल्म का रीमेक मिसेज मूवी पसंद आएगी।

READ MORE

NeZha 2:12 दिन में एक हज़ार करोड़ कमाने वाली चाइनीज़ फिल्म ने रचा इतिहास

Bhoori Horror:खौफनाक खेल में फंसे 3 दोस्तों की दर्दनाक कहानी।

समुन्द्र के जीव, मानव और जलपरी वाली एक नई एनिमेटेड फ़िल्म खून खराबे के साथ आ गई है ओटीटी पर।

Author

  • anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

लेटेस्ट आर्टिकल

Leave a Comment