हीरो को पता है के वो मरने वाला है एक रोमांटिक रुला देने वाली सीरीज

Mr Plankton Review Hindi

Mr Plankton Review Hindi:कभी-कभी एक छोटी सी गलती हमारी पूरी जिंदगी को तबाह कर देती है मिस्टर प्लैंकटन नाम का के ड्रामा हमें ऐसा ही कुछ सिखाता है । कॉमेडी रोमांस से भरपूर इस के ड्रामा को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं इस सीरीज में हमें टोटल 10 एपिसोड देखने को मिलते हैं।

कहानी

इस कोरियन सीरीज का नाम है ‘मिस्टर प्लैंकटन’ और इसके नाम का जो मतलब होता है वह आपको इस सीरीज के एपिसोड 8 और 9 में जानने को मिलेगा सभी शो का रनिंग टाइम लगभग 1 घंटे का है। इस सीरीज को देखने के लिए आपको अपनी जिंदगी की 10 घंटे देने होंगे। सीरीज की सबसे अच्छी बात यह है कि कहानी को इसी सीजन में पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है। यह कोरियन शो फैमिली के साथ बैठकर देखने लायक नहीं है।

शो के साथ नाम जुड़ा हुआ है इट्स ओके नोट टू बी ओके के मेकर का यही एक वजह बनती है इस शो को देखने की। शो के मुख्य किरदार के पास जिंदगी के कुछ ही पल बचे हुए हैं क्योंकि उसको एक तरह की बीमारी हो गई है ये अब लंबे समय तक ज़िंदा नहीं रह सकता। अब वह बीमारी क्या है वो इस सीरीज को देखने के बाद ही पता चलेगा शो का एक और ट्विस्ट ये है के हीरो को यह नहीं पता है के उसका फादर कौन है।

मरने से पहले शो का हीरो यह पता लगाना चाहता है कि उसके पिता कौन है अब ये एक ऐसी यात्रा पर निकलता है यहां पर उसकी गर्लफ्रेंड जो अब एक्स गर्लफ्रेंड बन गई है वह उसका साथ देती है वो भी अपनी शादी के मंडप से भाग कर। अब इस के ड्रामा में एक रोमांच कारी यात्रा का आरंभ शुरू हो जाता है और इस यात्रा में बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न हमें देखने को मिलते हैं।

शो के पॉजिटिव प्वाइंट

शुरुवात के पांच एपिसोड आपको बहुत अच्छे लगने वाले हैं जिनको देखकर शायद आप इमोशनली भी हो सकते हैं इन पांच एपिसोड के कॉमेडी और इमोशंस के साथ रोमांस ड्रामा आपको कहीं ना कहीं खुद से कनेक्ट कर लेते हैं। छठे एपिसोड में कहानी थोड़ी सी बिखर जाती है यहां ऐसा लगता है के सीरीज के कैरेक्टर को पता ही नहीं कि वह क्या डिसीजन ले रहे हैं।

शो की कहानी अच्छी है जिसे उसी तरह से लिखा गया है जिस तरह से और कोरियन शो और सीरीज की कहानी लिखी जाती है शो के सभी इमोशनल सीन आपके दिल को टच करने वाले है अगर आपका दिल कमजोर है तो इन सीन को देखकर आपकी आंखों में आंसू भी आसकते हैं।

शो के सभी कैरेक्टर की केमिस्ट्री को बहुत अच्छे से प्रेजेंट किया गया है शो में एक जूते पहनने वाला सीन है जो 17 से 20 साल के युवाओं के दिलो को चीर कर रख सकता है,इस शो की कॉमेडी आपके चेहरे पर मुस्कान बनाकर रखती है सीरीज में हीरो की बैक स्टोरी को भी दिखाया गया जो काफी हार्ड वार्मिंग है शो की सिनेमैटोग्राफी बीजीएम म्यूजिक प्रोडक्शन वैल्यू सब कुछ ठीक-ठाक ही है।

सीरीज के नेगेटिव पॉइंट

सीरीज जो नेगेटिव पॉइंट है वह पहले ही हमने बता दिया है की शुरुआत के 1 से 5 एपिसोड तक तो आपको अच्छे लगेंगे। इसके बाद के एपिसोड बिखर से जाते हैं. इन एपिसोड को देखकर ऐसा लगता है कि मेकर दिखाना कुछ और चाह रहे थे और दिखा कुछ और रहे हैं। शो की शुरुआत में कुछ करैक्टरों को बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण दिखाया गया है बाद में इन करैक्टरों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया गया है। शो में विलेन के एंट्रीज बड़ी स्ट्रांग दिखाई गई थी पर कुछ ही समय के बाद वह गायब हो जाता है और फिर दिखाई नहीं पड़ता।

निष्कर्ष

रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा टाइमपास अगर आप इस तरह की फिल्म देखना चाहते हैं तो आप इस सीरीज को एक बार देख सकते हैं इस शो को बहुत अच्छा तो नहीं कर कहा जा सकता पर ये ये आपका टाइम पास जरूर कर सकती है हमारे अनुसार यह एक एवरेज सीरीज है जो आपका पार्ट में मनोरंजन करेगी शुरू के सभी पांच एपिसोड की तरह ही बाकी के पांच एपिसोड भी अगर लिखे जाते तो शायद यह और भी अच्छी हो सकती थी पर शायद शो थोड़ा लंबा होने की वजह से ऐसा नहीं किया जा सका।

हमारी तरफ से इसे पांच में से ३ स्टार दिये जाते है।

READ MORE

The Cage:स्पोर्ट खेलने वालो की ज़िंदगी बदल देगी

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment