movies thukra ke mera pyar dhadak 2 2025 release:छोटे से स्टेट से आई एक लड़की जिसने टिकटोक वीडियो बनाते-बनाते एक ऐसा मुकाम हासिल कर लिया जिसे पाने के लिए लोगों को सालों लग जाते हैं।
हम बात कर रहे हैं disney+ हॉटस्टार पर आई वेब सीरीज ठुकरा के मेरा प्यार की शान्विका के बारे में जिसने आज सबको अपना फैन बना लिया है ठुकरा के मेरा प्यार में शानवी का का किरदार निभा चुकी संचिता बासु आज सबके दिलों पर राज कर रही है।
अगर आप भी इस वेब सीरीज के फैन हैं और आने वाले नए साल में इसी तरह का कंटेंट देखना चाहते हैं तो साल 2025 में आ रही है एक नई फिल्म। जो आपको इस सीरीज की याद दिलाएगी
धड़क 2
PIC CREDIT X
20 जुलाई 2018 को आई जानवी कपूर और ईशान खट्टर की डेब्यू फिल्म धड़क जो साउथ फिल्म सैराट की रीमेक थी। जिसे दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया साथ ही प्रेमी जोड़ों की पहली पसंद बनी।
क्योंकि इस फिल्म में प्यार इश्क मोहब्बत का पुरा निचोड़ था और अब काफी समय से फिल्म धड़क 2 चर्चाओं में थी और दर्शन की जानने के लिए काफी उत्सुक थे कि धड़क तू उनको कब देखने को मिलेगी हालांकि दर्शकों का इंतजार कुछ हद तक खत्म हो गया है।
क्योंकि इस फिल्म की 2025 के फरवरी महीने में आने की उम्मीदें हैं। हालांकि अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है पर इस फिल्म का 2025 में आना तय है।
क्या नया देखने को मिलेगा धड़क 2 में
जैसा कि अगर आपने धड़क 1 देखी है तो आपने इस फिल्म में एक ऐसे जोड़ों की कहानी देखी होगी जो एक दूसरे के लिए मर मिटने को तैयार थे इतना कि कि वह एक दूसरे के लिए जान भी दे सकते थे उन्होंने अपना परिवार अपना घरबार सब कुछ छोड़ दिया और ऐसा ही कुछ धड़क 2 में देखने को मिलेगा पर इस बार मेकर्स काफी ज्यादा मेहनत कर रहे हैं ताकि धड़क 2 में वह कुछ नया ला पाए जिसे दर्शक पसंद करें।
2023 से फिल्म थी चर्चा में
साल 2018 के बाद दर्शक काफी समय से यह उम्मीद लगाए बैठे थे के उन्हें जल्द ही धड़क 2 देखने को मिलेगी। हालांकि इसके मेकर्स ने धड़क वन के अपार सफलता के बाद इसके अगले पाठ धड़क 2 को अच्छा बनाने में काफी समय लिया।
फिल्म का प्री प्रोडक्शन 2023 के अप्रैल महीने से ही शुरू कर दिया गया था। जिसकी घोषणा करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर की थी। क्योंकि यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के ही अंतर्गत आती है।
READ MORE