Movies release in june: गर्मियों की छुट्टियों में देखे यह जबरदस्त मूवीज,आमिर खान से लेकर काजोल की फिल्म लिस्ट में शामिल

by Anam
Movies release in june 2025

Movies release in june 2025:आने वाला जून का महीना दर्शकों के लिए काफी मनोरंजक होने वाला है,एक तरफ गर्मियों की छुट्टियों के मज़े तो दूसरी तरफ एक से बढ़ कर एक फिल्में रिलीज होने वाली है जिसमें आमिर खान,काजोल, अभिषेक बच्चन और अक्षय कुमार जैसे सितारों की फिल्में आने वाली है।तो चलिए जानते है कौनसी फिल्म किस डेट पर रिलीज होगी।

सितारे जमीन पर:

आमिर खान की सितारे जमीन पर 2025 की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है।यह फिल्म साल 2007 में आई आमिर खान की फिल्म तारे जमीन पर का सीक्वल है।जिसमें आमिर खान के साथ जेनेलिया डिसूजा नजर आने वाली है।यह फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

मां:

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल अपनी आगामी फिल्म मां भी जून के महीने में लेकर आ रही है।विशाल फूरिया द्वारा निर्देशित मां एक माईथोलॉजिकल हॉरर फिल्म है जो 27 जून को रिलीज की जायेगीं यह फिल्म हिंदी सहित बंगाली,तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज की जाएगी।फिल्म में काजोल ने एक ऐसी मां का किरदार निभा रही है जो अपनी बच्ची की सुरक्षा के लिए कुछ भी करने को तैयार है।

हाउसफुल 5:

हाउसफुल फ्रेंचाइजी की 5वीं फिल्म हाउसफुल 5 भी जल्द ही सिनेमाघरो में कॉमेडी का तड़का लगाने आ रही है।इस फिल्म में कई बड़े स्टार्स नजर आने वाले है जिसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन,जैकलिन फर्नांडिस,फरदीन खान और संजय दत्त जैसे कई स्टार्स शामिल है। बात करे रिलीज डेट की तो यह फिल्म 6 जून 2025 को सिनेमाघर में हंसी का माहौल लेकर आने वाली है।

ठग लाइफ:

ठग लाइफ कमल हासन और मणिरत्नम की गैंगस्टर एक्शन ड्रामा फिल्म है। मणि रत्नम का निर्देशन इस फिल्म को भव्य और दमदार सिनेमाई अनुभव बनाता है। 5 जून 2025 को यह फिल्म सिनेमाघर में दस्तक देगी। कमल हासन के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का बजट 300 करोड रुपए बताया जा रहा है।

हरि हरा वीरा मल्लू:

यह एक दक्षिण भारत की पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म है।जिसमें मुख्य भूमिका में पवन कल्याण और निधि अग्रवाल नजर आएंगे।यह फिल्म हिंदी,तमिल और कन्नड़ सहित कई भाषाओं में रिलीज होगी।यह फिल्म 17वी शताब्दी की पृष्ठभूमि पर आधारित है जिससे दर्शकों को काफी उम्मीदें है।

READ MORE

Kangana Sharma viral video,कंगना ने दिया नम्रता मल्ला को टक्कर देखे वायरल वीडिओ

वरुण धवन की फिल्म “है जवानी तो इश्क होना है” का गाना हुआ लीक सलमान खान की इस फिल्म का है गाना।

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts