मौनी रॉय ने याद की वो रात , आधी रात में किसी ने कमरे में घुसने की थी कोशिश की

Mouni Roy remembered that night when someone tried to enter the room at midnight

Mouni Roy remembered that night when someone tried to enter the room at midnight:मौनी रॉय टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस है। 1 मई 2025 को उनकी फिल्म भूतनी सिनेमाघरों में आने वाली है। रिपोर्ट्स के अनुसार मौनी रॉय ने हाल ही में एक खुलासा की जब उनके कमरे में आधी रात में किसी अजनबी ने घुसने की कोशिश की थी।

आधी रात में की कमरे में घुसने की कोशिश:

मौनी रॉय बताती है कि “मैं एक छोटे से शहर में थी मुझे ठीक से याद नहीं था कि कौनसा शहर था और मैं उसका गलत नाम भी नहीं बताना चाहती।”साथ ही उन्होंने बताया कि उनके होटल के कमरे की चाबी किसी ने चुराई और उसे आधी रात में खोलने की कोशिश की उन्होंने यह भी बताया कि शुक्र था कि वह अकेली नहीं थी बल्कि अपने मैनेजर के साथ थी।

जब उनको यह एहसास हुआ कि कोई उनके कमरे में घुसने की कोशिश कर रहा है तो वह चिल्लाने लगी और रिसेप्शनिस्ट को कॉल की तो उसने कहा कि यह हाउस कीपिंग का काम होगा।
मौनी बताती है कि उन्होंने कहा कि “हाउसकीपिंग में कौन बिना खटखटाए और बिना घंटी बजाए दरवाजा खोलने आता है वो भी रात के 12:30 बजे?”

इस घटना ने उन्हें वाकई डरा दिया था,एक नए शहर में होटल के कमरे में ऐसी कोई छेड़खानी किसी भी लड़की को डरा सकती है।

भूतनी को लेकर चर्चा में:

मौनी रॉय ने अपने करियर की शुरुआत पॉपुलर टीवी सीरियल “क्योंकि सास भी कभी बहु थी” से की थी इसके बाद वह “देवों के देव महादेव” और “नागिन” जैसे टीवी शोस में नजर आई और दर्शकों ने उनके अभिनय को खूब सराहा।इसके बाद मौनी ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म “गोल्ड” से बॉलीवुड में डेब्यू किया और “ब्रह्मास्त्र” में भी नजर आई।अब मौनी अपनी आगामी फिल्म ” द भूतनी” को लेकर काफी चर्चा में है जिसमें वह एक भूत के रूप में नजर आएंगी यह फिल्म 1 मई 2025 को सिनेमाघर में रिलीज होगी जिसका दर्शक बेसब्री से इंतेज़ार कर रहे है।

मौनी रॉय के बदलते रूप से आए दिन वह चर्चा का विषय बन जाती है हाल ही में उनकी एक वीडियो उनकी दोस्त दिशा पाटनी के साथ वायरल हुई थी जिसमें उनके चेहरे पर देखे गए बदलाव से यह अंदाजे लगाए गए की उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है।इससे पहले भी वह प्लास्टिक सर्जरी को लेकर चर्चा में आ चुकी है हालांकि उन्होंने इस बात की कभी पुष्टि नहीं की।

READ MORE

सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान 2 को लेकर वी विजयेन्द्र प्रसाद ने किया खुलासा

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now