मौनी रॉय ने की पलक तिवारी की तारीफ बोली ‘बहुत मेहनती है’

By Anam
Published: Tue Apr, 2025 5:04 PM IST
Mouni Roy praised Palak Tiwari

Follow Us On

मौनी रॉय आजकल अपनी आगामी फिल्म ‘द भूतनी’ को लेकर काफी चर्चाओं में है इस फिल्म का दर्शक काफी समय से इंतेज़ार कर रहे है जो 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में डर और कॉमेडी का तड़का लेकर आने वाली है अब हाल ही में मौनी रॉय ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी को-स्टार पलक तिवारी की तारीफ की और उन्हें मेहनती बताया।पलक तिवारी और कोई नहीं बल्कि मशहूर टीवी ऐक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी है।

मौनी ने पलक को बताया मेहनती:

मौनी रॉय और पलक तिवारी की एक साथ यह पहली फिल्म है इस फिल्म में सनी सिंह,संजय दत्त,पलक तिवारी,मौनी रॉय और आसिफ खान जैसे सितारे नजर आने वाले हैं।

मोनी ने पलक के साथ सेट पर काफी समय बिताया और उन्होंने पलक तिवारी में बहुत कुछ ऑब्जर्व किया पलक को लेकर अपने ऑब्जरवेशन को एक इंटरव्यू के जरिए मोनी ने व्यक्त किया उन्होंने पलक को मेहनती लड़कियों में से एक बताया साथ ही उन्होंने बताया कि पलक क्रू में सबसे कम उम्र की स्वाभाविक और शानदार अभिनेत्री है,पलक के साथ काम करना एक मजेदार और सीखने वाला अनुभव था।दोनों ने ही मिलकर एक दूसरे के साथ अच्छे पल साझा किए शायद इसीलिए मौनी पलक की तारीफ कर रही है।

पलक और मौनी की एक साथ पहली फिल्म:

मौनी रॉय जिन्होंने टीवी सीरियल ‘नागिन’ से अपनी एक अलग पहचान बनाई है और वह बॉलीवुड में ‘गोल्ड’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी है,और अब यह अपनी आगामी फिल्म ‘द भूतनी’ को लेकर सुर्खियों में है।

वहीं दूसरी तरफ श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने भी बहुत कम उम्र में अपने करियर की शुरुआत कर दी। पलक ने बॉलीवुड में सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से डेब्यू किया जिसमें वह शहनाज गिल और पूजा हेगड़े जैसी अभिनेत्री के साथ नजर आई और अब द भूतनी में अपने अभिनय का जलवा दिखाने को तैयार है।पलक और मौनी की एक साथ यह पहली फिल्म है दोनों के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतेज़ार कर रहे है।

द भूतनी की चर्चा

सिद्धांत सचदेव द्वारा निर्देशित ‘द भूतनी’ एक हॉरर कॉमेडी मूवी है जिसमें डर के साथ हास्य पलो का तड़का लगाया जाएगा। इस फिल्म को संजय दत्त और दीपक मुकुट ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म काफी समय से चर्चा में बनी हुई है मोनी ने इस फिल्म में मोहब्बत नाम की भूतनी का किरदार निभाया है उनके खतरनाक लुक की झलक दर्शक पहले ही देख चुके हैं।

वही फिल्म का पहला गाना ‘महाकाली महाकाली’ भी रिलीज किया जा चुका है जिसने दर्शकों में इस फिल्म के लिए उत्सुकता को और बढ़ा दिया।
फिल्म की रिलीज डेट 18 अप्रैल 2025 रखी गई थी पर अब बढ़ा कर 1 मई 2025 कर दी गई है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

जैकलिन फर्नांडीज वीडियो: क्यों लोगों ने कहा जैकलिन होगी प्रेग्नेंट?

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Also Read