Moonwalk trailer breakdown:चांद की चोरी,क्या कभी देखा है जानिए

Moonwalk trailer breakdown

Moonwalk trailer breakdown jio cinema:जिओ सिनेमा की मचअवेटेड वेब सीरीज मूनवॉक के ट्रेलर को रिलीज कर दिया गया है। जिसे 20 दिसंबर के दिन रिलीज किया जाना है। शो कि मुख्य भूमिका में अंशुमन पुष्कर नजर आ रहे हैं।

जिन्हें आपने इससे पहले साल 2020 में आई वेब सीरीज जामतारा में देखा होगा। साथ ही तुक् बंदी के लिए समीर कोचर को भी शो में जगह दी गई है,जिन्होंने 2005 में आई फिल्म ज़हर और 2022 में आई फिल्म किला से जाना जाता हैं।

शो की नायिका के बात करें तो वह निधि सिंह हैं ।जिन्हें आपने साल 2018 में आई वेब सीरीज अपहरण में रंजन श्रीवास्तव के किरदार में देखा होगा।सिरीज़ की स्टोरी की बात की जाए तो यह एक खास तरह की चोरी पर आधारित है।

VIEDIO CREDIT JioStudios

ट्रेलर ब्रेकडाउन-

फिल्म के कहानी की बात की जाए तो यह तीन किरदारों के इर्द गिर्द घूमती है।जोकि तारीख चंद्र पांडे, चांदनी,साहिल शर्मा जैसे किरदारों पर रची गई है।पेशे से तारीख और साहिल चोर हैं पर ‘इसी बीच इनकी जिंदगी में आता है

एक भुजाल जब हो जाता है इन दोनो को चांदनी से प्यार’। हालाकि चांदनी दोनो को ही पसंद करती है। जिसे देखते हुए वह इन दोनो को एक टास्क देती है।जिसके अंतर्गत 6 महीनो के अंदर साहिल और तारीख को दुनिया की सबसे कीमती चीज चांदनी के लिए ढूंढ कर लानी है।

अब क्या है वह कीमती चीज जो इस दुनिया की नहीं बल्कि चांद की है। जो भी इसमें कामयाब होगा चांदनी उसी से शादी कर लेगी। हालाकि शो का कॉन्सेप्ट थोड़ा अटपटा सा है पर ट्रेलर देखने पर काफी मनोरंजक लग रहा है। अब इसकी बाकी पोल पट्टी तो 20 दिसंबर के बाद ही खुलेगी जब इस शो को रिलीज किया जाएगा।

क्या है शो की यूनीकनेस-

जैसा कि आपने देखा होगा जिओ सिनेमा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक के बाद एक फ़िल्में और वेब सीरीज रिलीज की जा रही हैं।ऐसे में इस तरह का कॉन्सेप्ट मार्केट में जिओ सिनेमा को नेटफ्लिक्स और अमेजॉन जैसे प्लेटफार्म से सीधी टक्कर दिलवा सकता है। क्योंकि यह शो ड्रामे के साथ-साथ डार्क कॉमेडी पर भी आधारित है।

शो की प्रोडक्शन वैल्यू-

जैसा कि आप जानते हैं यह वेब सीरीज जिओ सिनेमा के प्रोडक्शन में बनाई गई है। जिस कारण से शो की प्रोडक्शन वैल्यू में आपको किसी भी तरह का सस्तापन नजर नहीं आएगा। फिर चाहे बात हो इसके बैकग्राउंड म्यूजिक की या फिर लोकेशंस की, सभी चीजों को सटीक ढंग से दिखाया गया है।

READ MORE

पाताल लोक की वो तीन दुनिया,जिसमे इंसान नहीं कीड़े रहते है,कब होगा रिलीज़ पाताल लोक सीजन 2

Rate this post

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment