Monica bedi:90 की दशक की अभिनेत्री मोनिका बेदी अपना 50वां जन्मदिन मनाने जा रहीं हैं, फिल्मों से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर हमेशा चर्चाओं में रही मोनिका बेदी ने गैंगस्टर अबू सलीम से शादी की थी जिस वजह से उन्हें जेल भी जाना पड़ा, उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।
बड़े-बड़े स्टार्स के साथ किया था काम
मोनिका बेदी का जन्म 18 जनवरी 1975 में पंजाब के होशियारपुर में हुआ था, उन्होंने 90 के दशक में भारतीय सिनेमा में कदम रखा वह उस समय बेहद खूबसूरत थी, मोनिका ने सलमान खान सुनील शेट्टी संजय दत्त जैसे कलाकारों के साथ काम किया है, वह 1999 की फिल्म ‘काला साम्राज्य’ में सुनील शेट्टी के साथ ‘जानम समझा करो’ में उर्मिला और सलमान खान के साथ 2001 की फिल्म ‘जोड़ी नंबर वन में संजय दत्त और गोविंदा के साथ फिल्मों में नजर आई थी।
टीवी शोज का भी रहीं हिस्सा
मोनिका बेदी टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 2 का भी हिस्सा रही है, इसके साथ ही वह झलक दिखला जा जैसे प्लेटफार्म पर भी नजर आई थी, मोनिका का कहना है कि बिग बॉस से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली जिसके बाद ही उन्हें टीवी सीरियल में काम करने का मौका मिला, वह सरस्वतीचंद्र,बंधन जैसे टीवी सीरियल में भी काम कर चुकी है।
गैंगस्टर अबू सलीम के साथ जाना पड़ा था जेल
मोनिका बेदी अपने समय में बेहद खूबसूरत थी और उनकी खूबसूरती का दीवाना हो गया था गैंगस्टर अबू सलीम जो उनसे दुबई के एक इवेंट में मिला था, वहां इन दोनों की मुलाकात हुई और मुलाकात दोस्ती में बदल गई मोनिका का कहना है कि उस समय अबू सलीम ने अपनी असलियत उनको नहीं बताई थी
बल्कि उन्हें अपने बारे में परिचय देते हुए यह बताया कि वह एक बिजनेसमैन है उसके बाद मोनिका मुंबई आ गई उन दोनों की मुलाकात और बातचीत होती रही उनका कहना है कि 9 महीने तक उन लोगों की बातचीत होती रही वह दोनों एक साथ में रहते थे अबू सलीम का कहना था
कि उन्होंने एक मस्जिद में शादी कर ली थी, पर जब मुंबई पुलिस के द्वारा अबू सलीम को पकड़ा गया तो मोदी मोनिका बेदी को भी जेल की हवा खानी पड़ी हालांकि कुछ समय बाद उनको रिहाई मिल गई थी।
पैसों के लिए नहीं की शादी
मोनिका ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सबको लगता है कि मैंने अबू सलीम से शादी पैसों के लिए की है, पर ऐसा नहीं है जब वह उनके साथ रहती थी तो उन्हें कपड़े धोना, खाना बनाना, सारे काम करना होते थे, अबू सलीम पुलिस से बचने के लिए अलग-अलग जगह पर शिफ्ट होता रहता था जिस वजह से मोनिका बेदी को भी उसके साथ घर बदलने होते थे और उनकी जिंदगी में कोई भी ऐसा आराम नहीं था बल्कि वह उसे चंगुल में फंस गई थी।
READ MORE
Sangee Movie Review:क्या यह बॉलीवुड की नई कॉमेडी हिट है जानिये
Emergency Review:नसबंदी और इमरजेंसी जैसे मुद्दों से रूबरू कराती, कंगना की नई फिल्म।