mohanlal prithviraj sukumaran lucifer L2 Empuraan:फिल्म “लूसिफर” 28 मार्च 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह पहली मलयालम फिल्म थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर पूरे 200 करोड़ का कलेक्शन किया।
इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 200 करोड़ तक पहुंचा गया था। यह फिल्म मिस्ट्री, थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर थी। लूसिफर की सफलता की सबसे बड़ी वजह इसका यूनीक कंटेंट और मोहनलाल का जबरदस्त फैन बेस रहा।
2025 में आ रहा है लूसिफर का सीक्वल L2: Empuraan
अब 2025 में लूसिफर का सीक्वल रिलीज होने वाला है, जिसका नाम है L2: Empuraan। इस फिल्म का निर्देशन पहली बार पृथ्वीराज सुकुमारन कर रहे हैं। यह लाइका प्रोडक्शंस के बैनर तले बनने वाली पहली फिल्म है। सूत्रों के अनुसार इसकी रनिंग टाइम 2 घंटे 59 मिनट होगी जबकि “लूसिफर” का रनिंग टाइम 2 घंटे 55 मिनट था।
कब रिलीज होगी L2: Empuraan
“L2: Empuraan” की रिलीज डेट मेकर्स ने घोषित कर दी है। यह फिल्म 27 मार्च 2025 से हिंदी, तमिल, कन्नड़, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी। हिंदी दर्शकों को “लूसिफर” बहुत पसंद आई थी जिसके बाद अब इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। लोग जानना चाहते हैं कि इस बार फिल्म में कौन सी रोचक कहानी देखने को मिलेगी।
कहानी
“लूसिफर” का अंत कुछ इस तरह से किया गया था कि दर्शकों को लग गया था कि इसका सीक्वल जरूर आएगा, और ऐसा ही हुआ। लेकिन इस बार इसका नाम बदलकर “L2: Empuraan” रखा गया है। पृथ्वीराज सुकुमारन ने एक मीडिया इंटरव्यू में बताया कि “L2: Empuraan” का मतलब है “एक राजा से बड़ा, लेकिन भगवान से कम। साधारण हिंदी में इसे मालिक या राजा के रूप में समझा जा सकता है।
कास्ट
मोहनलाल
पृथ्वीराज सुकुमारन
टोविनो थॉमस
मंजू वारियर
संगीत: दीपक देव
सिनेमैटोग्राफी: सुजीत वासुदेव
एक्शन: स्टंट
सिल्वा ने कोरियोग्राफ किया है।

PIC CREDIT X
बजट
इस फिल्म का बजट लगभग 400 करोड़ बताया जा रहा है। मेरे हिसाब से मलयालम सिनेमा में अभी तक इतने बड़े बजट की फिल्म नहीं बनी है। दो सुपरस्टार्स, बेहतरीन कंटेंट, सीक्वल और पैन-इंडिया रिलीज को देखते हुए यह फिल्म संभवतः अपना बजट आसानी से रिकवर कर सकती है। अब यह देखना बाकी है कि क्या यह फिल्म भी “लूसिफर” की तरह दर्शकों के दिमाग को हिला देगी या नहीं।
बस इंतजार है 27 मार्च 2025 का।शूटिंग लोकेशन यह बड़े बजट की फिल्म है, इसलिए इसकी शूटिंग भी बड़े स्तर पर की गई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूके, यूएसए और यूएई में शूटिंग हुई है। इसके अलावा भारत के कई अन्य शहरों में भी फिल्म की शूटिंग की गई है, जिसमें उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक शामिल हैं।
लूसिफर की कहानी क्या थी?
“लूसिफर” की कहानी केरल के एक प्रभावशाली परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है। मुख्यमंत्री पी.के. रामदास एक अच्छे इंसान हैं लेकिन उनकी मृत्यु के बाद केरल में हंगामा मच जाता है कि अब सत्ता की गद्दी पर कौन बैठेगा। इसी बीच पांच नाम सामने आते हैं। इनमें पहला नाम स्टीफन का है जिसका किरदार मोहनलाल ने निभाया है। स्टीफन अपने इलाके में गरीबों की मदद करता है।
स्टीफन का पी.के. रामदास से कोई सीधा संबंध नहीं है।इन पांच लोगों में से कौन मुख्यमंत्री बनेगा यही फिल्म का मुख्य आधार है। इसमें परिवार के महत्व और ड्रग्स के कारोबार को भी दिखाया गया है। राजनीति में जो चीजें पर्दे के पीछे होती हैं उनका एक आम इंसान पर क्या असर पड़ता है, यह सब फिल्म में बखूबी दर्शाया गया है।
मोहनलाल फिल्म में पूरी तरह से छाए रहे। उनका किरदार देखकर एक सुपरहीरो जैसी फीलिंग आती है।
मोहनलाल और बॉलीवुड
मोहनलाल ने बॉलीवुड फिल्मों जैसे “कंपनी” “राम गोपाल वर्मा की आग” और “तहान” में काम किया लेकिन बॉलीवुड उनकी प्रतिभा का सही इस्तेमाल नहीं कर सका। उनकी ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं।
READ MORE