Moh Movie Review:18-20 के लड़के और लड़कियों के लिए मस्ट-वॉच दिमागी शांति चाहिए तो ‘मोह’ देखें

Moh Movie Review

Moh Movie Review:आज कल की सच्चाई और आज के दौर को दिखाती “मोह” नाम की एक पंजाबी फिल्म आयी थी।इस फिल्म को 2022 में सिनेमा घरो में रिलीज़ किया गया था पर तब ये फिल्म पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी।

उसके बाद लोगो ने इसकी रील टीजर ट्रेलर देखना शुरू किया तब फिल्म की दोबारा से हाइप बनती दिखी। अब इस फिल्म को दोबारा से रिलीज़ किया गया 4 अक्टूबर को तो आइये जानते है कैसी है ये फिल्म।

मोह फिल्म की मेन लीड में हमें सरगुन मेहता दिखाई दे रही है,फिल्म में सबसे ज्यादा स्क्रीन शेयर सरगुन मेहता को ही दिया गया है। फिल्म की कहानी शुरू होती है 20 साल के लड़के रब्बी से जिसे प्यार हो जाता है अपने से बड़ी लड़की से 20 साल से 35 साल तक जो कुछ भी रब्बी की ज़िंदगी में होता है ये फिल्म पूरी की पूरी उसकी कहानी को बया करती है।


vedio creditTips Punjabi

फिल्म देखते समय शायद ऐसा लगे के ये वल्गर बच्चो को खराब करने वाली है पर ऐसा बिलकुल भी नहीं है। ये फिल्म किसी को भी ख़राब नहीं कर सकती न ही फिल्म का संदेश खराब है। मोह फिल्म तो हमें हमारी सोच को और मज़बूत बनाती है। फिल्म की कहानी प्यार भरी और बहुत प्यार से बनाई गयी है।

मोह फिल्म को मास्टर पीस तो नहीं बोला जा सकता पर आप इसे एक अच्छा सिनेमा ज़रूर कह सकते है। ये फिल्म असल ज़िंदगी से प्रेरित होकर बनाई गयी है। इस तरह की फिल्मो की हमारे समाज को बहुत ज़रूरत है। जिसको देख कर 18 से 20 साल के बच्चे कुछ सीख सके कुछ समझ सके।

आज शोशल मिडिया रील के इस दौर में प्यार का मज़ाक बनाया जा रहा है लोग जिस्मो को प्यार से ज्यादा अहमियत दे रहे है इन सब चीज़ो को ये फिल्म समझाती है मोह नये उम्र के लड़के और लड़कियों की सोच पूरी तरह से बदलने में कमयाब रहती है।

मोह दिल तोड़ने के लिए नहीं है न दिल तुड़वाने के लिए है ये फिल्म प्यार करने के लिए है जो प्यार को दिल में रख कर नफा नुकसान न देखते हुए ज़िंदगी में आगे बढ़ाना सिखाती है। कहानी में ऐसा प्यार दिखाया गया है जो 100 में से 90 प्यार करने वाले लोगो के साथ होता है।

हर किसी को मोह को एक बार तो जरूर देखना चाहिये ये फिल्म किसी भी नासमझ लड़के या लड़की को एक सही राह दिखा सकती है।

फिल्म समाज की सच्चाई को बया करती है। सभी कलाकारों ने अच्छी एक्टिंग की है मोह में एक्शन थ्रील एडवेंच कुछ भी नहीं है पर फिर भी मोह आपको पूर्ण रूप से संतुष्टि देकर जाती है। दिमागी की शांति चाहिए तो मोह देखे।

READ MORE

Head Over Heels Episode 11 and 12 Release Date: जानिए क्या होगा अंत, क्या पार्क सेओंग अपने प्यार को बचाने में होगी कामयाब या आएगा कोई नया ट्विस्ट

Paranthu Po OTT:तमिल-केरल रोड ट्रिप बाप-बेटे की भावुक रोड ट्रिप जो आपको रुला देगी जाने किस ओटीटी पर होगी रिलीज़

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts