Mitti: एम एक्स प्लेयर पर बिलकुल फ्री में देखें,पंचायत जैसी एक और सीरीज

Mitti Web Series Review: एम एक्स प्लेयर पर बिलकुल फ्री में देखें,पंचायत जैसी एक और सीरीज

10 जुलाई 2025 को अमेजॉन एमएक्स प्लेयर के ओटीटी प्लेटफार्म पर एक सीरीज रिलीज़ की गई है जिसका कंटेंट आपको पंचायत जैसी एवरग्रीन सीरीज की याद दिला देगा।अमेज़न एम एक्स प्लेयर ज़्यादातर ऐसे कंटेंट के लिए जाना जाता है जो टीनेजर्स के लिए बना हो, जिसमें आपको प्यार और मोहब्बत वाली कहानी देखने को मिलें लेकिन इस बार मेकर्स कुछ अलग लेकर आये है जिसमें इमोशंस और कॉमेडी के साथ प्यार भरी तकरार देखने को मिलेगी।शो का पूरा नाम है मिट्टी एक नई पहचान आइये जानते है कैसी है फिल्म की कहानी और कौन कौन से कलाकार आपको इस शो में देखने और मिलेंगे और क्या ये शो आपका कीमती समय डिज़र्व करता है या नहीं।

मिट्टी कास्ट टीम :

इस शो का निर्माण फ्रेश लाइम फिल्म्स प्रोडक्शन हॉउस के द्वारा किया गया है जिसमें निखिल जायसवाल,शरात सोनू,ईश्वाक सिंह, श्रुति शर्मा, अलका आमीन, दीक्षा जुनेजा,सुशील सोनू, पीयूष कुमार के साथ रेनिता कपूर जैसे और भी कई बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। फिल्म के निर्देशक हैं आलोक द्विवेदी और गगनजीत सिंह जिन्होंने अपना बेस्ट वर्क इस सीरीज के थ्रू दिखाया है। टीवीएफ के द्वारा बनाए गए इस शो में आपको पूरा का रोल निभाते हुए जो एक बहुत ही महत्वपूर्ण है बरेली का एक 7 साल का बाल कलाकार अजहान हुसैन देखने को मिलेगा।

क्या है कहानी?

शो की कहानी की शुरुआत राघव के साथ होती है जो पहले गांव में रह रहा होता है लेकिन प्रेजेंट में वह शहर में एक एडवरटाइजिंग एग्जीक्यूटर की जॉब संभाल रहा है। उसकी लाइफ पूरी तरह से तक बदल जाती है जब उसके दादाजी की मौत के बाद उसे गांव वापस आना पड़ता है। गांव में खेती को लेकर किस तरह से अभी भी लोग पूरी तरह से तकनीक का सहारा ना लेकर पुराने हिसाब से खेती कर रहे है और अभी भी खेती में नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। इसके बाद गांव में मॉडर्न फार्मिंग को लाने का काम राघव के द्वारा किया जाता है जो आपको इमोशनली और टेक्निकल कहानी से जोड़ देगा।

क्या गांव की कृषि में राघव नई क्रांति लाएंगे या फिर नहीं यह सब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा जिसके टोटल 8 एपिसोड है और बात करें अगर इसके रनिंग टाइम की तो लगभग आधे घंटे का समय आपको इसे देखने के लिए देना होगा।

कैसी है प्रोडक्शन?

एक बहुत ही बेहतरीन शो है जिसकी कहानी गांव से जुड़ी हुई खूबसूरती और गांव में रहने वालों के बीच के प्यार और समर्थन को दिखाती है। इस शो में जिस गांव को दिखाया गया है वह आपको पंचायत के फुलेरा गांव की याद दिलाने वाला है। भारत में कृषि की समस्याओं से जिस तरह से लोग जूझ रहे हैं उनके लिए यह शो रिलेटेबल रहेगा और एक तरह से इन्नोवेटिव भी रहेगा। कृषि में नई तकनीक की जरूरत क्यों आती है यह सब बहुत ही खूबसूरती के साथ दिखाया गया है।

Mitti Web Series Mxplayer
Image Credit: X

अच्छी प्रोडक्शन क्वालिटी के साथ शो को बनाया गया है जिसमें कुछ भी बहुत ज्यादा बढ़ा चढ़ा के दिखाने की कोशिश नहीं की गई है। कहानी में आपको कृषि से जुड़ी समस्या दिखाई गई है और उसके साथ में समाधान भी दिखाया गया है। ना कि सिर्फ समस्या को दिखाकर छोड़ दिया जाए। जो लोग अपने घर से दूर रह रहे हैं उन्हें उनके घर, उनके गाँव की मिट्टी की याद दिलाने वाला यह शो है। शो को अच्छी सिनेमैटोग्राफी के साथ बनाया गया है जिसमें स्पेशली खेती से जुड़े सीन आपको काफी पसंद आएंगे। शो में म्यूजिक भी अच्छा डाला गया है।

निष्कर्ष:

जिस तरह से शो में डायलॉग और एक्टर्स की एक्टिंग देखने को मिलेगी ये शो मस्ट वॉच केटेगरी का शो बन जाता है।कहानी को पूरी तरह से इसी सीजन में खत्म कर दिया गया है एक बेहतरीन क्लाइमैक्स के साथ। अच्छी खासी कॉमेडी भी एक्सपीरियंस करने को मिलेगी इस शो में लेकिन अगर कॉमेडी थोड़ी और डाली जाती तो और अच्छा हो सकता था।फिल्मीड्रिप के अकॉर्डिंग से ये शो मस्ट वॉच केटेगरी में आता है जिसे एक बार ज़रूर ट्राई करना चाहिए।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

D 54: धनुष ने अपनी नई फिल्म ‘डी 54’ की शूटिंग शुरु होने घोषणा की दिखाया फिल्म का पहला पोस्टर

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Related Post