मिथुन चक्रवर्ती जन्मदिन 2025: डिस्को डांसर की अनसुनी बातें”

By Anam
Published: Sun Jun, 2025 5:58 PM IST
Mithun Chakraborty 75th Birthday 2025 Unique Facts About the Disco Dancer Star

Follow Us On

बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को बॉलीवुड में डिस्को डांसर का खिताब मिला। मिथुन का जन्म 16 जून 1950 में हुआ था। वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चाओं में बने रहे।उनके 75वे जन्मदिन के मौके पर जानेंगे उनसे जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के बारे में।

फिल्मों ने दी अमिताभ बच्चन को टक्कर:

मिथुन चक्रवर्ती ने अपने करियर की शुरुआत साल 1976 में फिल्म ‘मृगया’ से की थी हालांकि यह फिल्म कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई पर इसके बाद उन्होंने कई होय फिल्में की और बॉलीवुड में एंग्री यंग मैन के नाम से मशहूर सुपर स्टार अमिताभ बच्चन की फिल्मों को भी टक्कर दी।मिथुन की फिल्म डिस्को डांसर और प्यार झुकता नहीं ने अमिताभ की फिल्म नमक हलाल,खुद्दार और मर्द को टक्कर दी।

Mithun Chakraborty Pic

लगातार 30 से अधिक फिल्में फ्लॉप:

मिथुन चक्रवर्ती का एक ऐसा भी समय आया था जब उनकी लगातार 30 से अधिक फिल्में फ्लॉप हुई थी जिसमें परमात्मा ,दिया और तूफान,लोहा और गुंडा जैसी फिल्में शामिल थी।हालांकि लगातार फ्लॉप फिल्मों के बावजूद उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई।और दर्शक उन्हें ऐसे ही प्यार करते रहे है।

डिस्को डांसर का मिला खिताब:

मिथुन चक्रवर्ती ने साल 1982 में फिल्म ‘डिस्को डांसर’ में काम किया था यह फिल्म उनके करियर को ऊंचाइयों पर पहुंचाने वाली पहली फिल्म थी।जिसने उन्हें डांसिंग स्टार का खिताब दिलाया।यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी साथ ही फिल्म के गाने ‘आई एम अ डिस्को डांसर’ और ‘जिमी जिमी’ हिट रहे जो आज भी दर्शकों के दिलों पर राज करते है।

Mithun Chakraborty Photo

लव लाइफ चर्चा में:

मिथुन की लव लाइफ भी काफी सुर्खियों में रही उन्होंने 1979 में हेलेना ल्यूक से शादी की और एक ही साल में दोनों का तलाक हो गया।फिर उन्होंने इसी साल योगिता बाली से शादी की जिनके साथ उनका रिश्ता अभी तक चल रहा है इन दोनों के तीन बेटे मिमोह,रिमोह, नमाशी और एक बेटी दिशानी है।

हालांकि शादी के बाद मिथुन का नाम अभिनेत्री श्री देवी से भी जोड़ा गया था कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि दोनों ने गुपचुप शादी कर ली थी पर योगिता द्वारा आत्महत्या की धमकी पर मिथुन वापस योगिता के पास आ गए।पर इस रिश्ते की सिर्फ अफवाहें थी पुष्टि नहीं हुई।

इसके अलावा उनका नाम और भी कई अभिनेत्रियों के साथ अफवाहों में रहा हालांकि उन रिश्तों की भी कोई पुष्टि नहीं हुई।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी का ब्रेकअप: ‘बरसातें’ से शुरू हुई लव स्टोरी का चौंकाने वाला अंत”

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts