लंबे इंतजार के बाद 3852 करोड़ बजट में बनी “मिशन इंपॉसिबल फाइनल रैकनिंग” नाम की हॉलीवुड फिल्म, जो मिशन इंपॉसिबल फ्रेंचाइजी का आठवां पार्ट है, इस फिल्म को 16 मई 2025 को थिएटर्स में रिलीज कर दिया गया है।
ये एक ऐसी फिल्म है जिसका इंतजार फैंस को बेसब्री से था और अब जाकर यह रिलीज हो चुकी है। अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो कहानी को अच्छे से समझने के लिए आपको पहले इसके पिछले रिलीज हो चुके पार्ट्स को देखना होगा।
अगर सब नहीं तो सेवंथ पार्ट को देखना तो बहुत ज्यादा जरूरी है क्योंकि कहानी उससे पूरी तरह से जुड़ी हुई। फिल्म को क्रिस्टोफर मैकक्वेरी के निर्देशन में बनाया गया है जिन्होंने इसके पिछले सात पार्ट्स को भी निर्देशित किया है यही वजह है की फिल्म की इतनी बड़ी फ्रेंचाइजी बंती गई और साथ ही इसमें इंगेजिंग पावर भी पहले से ज्यादा मजबूत होता गया।

मिशन इंपॉसिबल फाइनल रैकनिंग स्टोरी:
फिल्म की कहानी की शुरुआत होते ही आप इस फिल्म के पिछले पार्ट्स के फ़्लैश बैक में चले जाते हैं।इस फ्रेंचाइज़ी में दिखाया गया हैं के किस तरह से एनटीटी नाम की एआई दुनियावी इनफार्मेशन और रियलिटी को पूरी यर्ह से बर्बाद कर रही है और इसको रोकने के लिए क्या क्या करना चाहिए ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म में देखना होगा।
क्या है फिल्म में खास?
सबसे पहली चीज तो फिल्म के डायरेक्टर है जिन्होंने फिल्म को निर्देशित किया है और उसके साथ ही फिल्म की कहानी यह पूरी एक सिंगल स्टोरी है जिसे काटकर दो पार्ट्स बना दिए गए हैं और जब इसका पहले रिलीज हो चुका था इतना अच्छा है तो फिर यह फिल्म भी एक बेस्ट फिल्म होने वाली है।

फिल्म की तीसरी सबसे अच्छी चीज है फिल्म के मेन लीड रोल कैरक्टर टॉम क्रूज जिन्होंने चौंकाने वाले स्टंट सीन्स को खुद शूट किया जो बुर्ज खलीफा और प्लेन के साथ शूट किए गए हैं। गहरी पहाड़ों में एरोप्लेन से कूदते हुए दिल को दहला देने वाले स्टंट मिशन इंपॉसिबल में देखने को मिलेंगे जो खुद टॉम क्रूज़ में शूट किये हैं।
यह फिल्म आपको तब और भी ज्यादा मजा देंगे जब आप इस सच को जानते होंगे कि फिल्म में दिखाए गए सभी स्टंट सीन्स टॉम क्रूज ने रियल में किए हैं।
फिल्म के प्लस और माइनस पॉइंट:
अगर आप टॉम क्रूज के बड़े फैन है तब तो यह फिल्म आपको स्टोरी वाइस पसंद आएगी लेकिन अगर बहुत ज्यादा हाई एक्सपेक्टशंस एक यूनिक स्टोरी और एक्शन सीक्वेंस के लिए आप इस फिल्म को देखेंगे तो इसमें काफी कमियां देखने को मिलेगी।

इस फ्रेंचाइजी के पिछले पार्ट्स की तरह यह फिल्म स्टोरी पर बहुत ज्यादा ध्यान नहीं देती है लेकिन जिस तरह के स्टंट टॉम क्रूज़ के द्वारा दिखाए गए हैं वह आपके लिए पूरी तरह से पावर पैक का काम करेंगे। अगर एक्शन और स्टोरी लाइन को लेकर बहुत ज्यादा हाई एक्सपेक्टशंस के साथ आप इस फिल्म को देखेंगे,
तो कई कमियां देखने को मिलेगी लेकिन अगर एकदम न्यूटल होकर फिल्म को देखा जाए तो जिस तरह से हीरो और विलेन के बीच की लड़ाई इसमें दिखाई गई है आपको पसंद आएगी।प्रोडक्शन क्वालिटी बहुत ज्यादा हाई क्वालिटी की रखी गई है,
क्योंकि यह दुनिया की सबसे ज्यादा हाई बजट में बनने वाली फिल्म है और जब आप इस फिल्म को देखेंगे तो यह पता भी चलेगा कि इसे 427 मिलियन के बजट में बनाया गया है। एक्टर्स की एक्टिंग भी काफी अच्छी है तो कुल मिलाकर यह एक अच्छी फिल्म बनकर तैयार हुई है।
निष्कर्ष:
अगर वर्तमान की रिपोर्ट को देखा जाए तो यह फिल्म टॉम क्रूज़ के करियर की बेस्ट फिल्म बताई जा रही है जिसे अगर मेकर चाहते तो और भी ज्यादा बेहतर बनाया जा सकता था। अगर आप भी टॉम क्रूज़ के बड़े फैन है तो यह फिल्म उनके ट्रिब्यूट की तरह इंजॉय कर सकते हैं,
जिसमें हाई क्वालिटी के साथ स्टंट सीन्स को शूट किया गया है। भले ही फिल्म का रनिंग टाइम ढाई घंटे से भी ऊपर का है लेकिन आपको जरा सी भी बोरियत फील नहीं होगी।फिल्मीड्रिप की तरफ से इसे 5 में से 4 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE







