मिशन: इम्पॉसिबल का पहला भाग 1996 में रिलीज किया गया था। इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला, और यह टॉम क्रूज की एक ब्लॉकबस्टर फिल्म बनी। इसके बाद बैक-टू-बैक मिशन: इम्पॉसिबल की कड़ियां आती रहीं, और दर्शक इन्हें पहले की तरह ही प्यार देते रहे।
2025 में मिशन: इम्पॉसिबल 8 को रिलीज किया जाना है। हालांकि, इसकी पिछली फिल्म, 2023 में आई मिशन: इम्पॉसिबल – डेड रेकनिंग पार्ट वन, ने बॉक्स ऑफिस पर उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था।
मिशन: इम्पॉसिबल 8 की चर्चा और बजट
मिशन: इम्पॉसिबल 8 इस समय काफी चर्चाओं में है, खासकर अपने बढ़ते हुए बजट को लेकर। इस फिल्म का बजट 400 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, क्रिस्टोफर मैकक्वेरी इस फ्रैंचाइजी की आखिरी फिल्म का निर्देशन करने वाले हैं। इसके बाद इस मिशन: इम्पॉसिबल सीरीज का निर्माण नहीं किया जाएगा।
टॉम क्रूज के एक्शन ने इस फिल्म के जरिए दुनिया भर में तहलका मचा दिया था। इस फिल्म के जरिए टॉम क्रूज ने लोगों को असली एक्शन का मतलब समझाया।
मिशन: इम्पॉसिबल 8 इस सीरीज की अंतिम कड़ी होने वाली है। इसके बाद इसकी कोई भी अगली कड़ी रिलीज नहीं की जाएगी। फिल्म को इतने बड़े स्केल पर शूट किया जा रहा है कि इसका बजट बढ़कर अब 400 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया है, जो कि एक बहुत बड़ा अमाउंट है।
अभी इस कड़ी का शीर्षक सामने नहीं आया है, लेकिन जल्द ही हमें इसका टीजर देखने को मिलेगा।
मिशन: इम्पॉसिबल 7 के खराब प्रदर्शन के कारण
कुछ लोगों का मानना है कि इसकी रिलीज डेट का समय सही नहीं था, खासकर चीन जैसे देशों के लिए, जहां इस फिल्म की मांग काफी ज्यादा है।
फिल्म का बजट बड़ा होने के साथ-साथ इसकी मार्केटिंग भी ठीक ढंग से नहीं की गई थी। मिशन: इम्पॉसिबल 7 नए युवाओं को पूरी तरह से प्रभावित नहीं कर सकी, लेकिन सबसे बड़ी वजह खराब प्रदर्शन की, वह है इसकी कमजोर मार्केटिंग स्ट्रैटेजी।
हालांकि, समीक्षकों से फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू मिले थे, पर इस बार यह अपनी पिछली फिल्मों जितनी शानदार नहीं बन सकी।
READ MORE