मिशन: इम्पॉसिबल का पहला पार्ट 1996 में रिलीज़ किया गया था इस फिल्म को दर्शको का सर्वाधिक प्रेम मिला ,और ये टॉम क्रूज की एक ब्लॉकबस्टर फिल्म बनी इसके बाद बैंक टू बैक टॉम क्रूज़ की मिशन इम्पॉसिबल की कड़िया आती रही और दर्शक इनको पहले की तरह ही प्यार देते रहे।
2025 में मिशन इम्पॉसिबल 8 को रिलीज़ किया जाना है। हलाकि इनकी पिछली 2023 में आयी मिशन: इम्पॉसिबल – डेड रेकनिंग भाग एक ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्मेन्स नहीं दिया था।
मिशन इम्पॉसिबल 8 इस समय काफी चर्चाओं में है अपने बढ़ते हुए बजट को लेकर। मिशन इम्पॉसिबल 8 का बजट 400 मिलियन डॉलर हो गया है। कोई मोई की खबर के अनुसार क्रिस्टोफर मैकक्वेरी इस फ्रैंचाइजी की आखिरी फिल्म का निर्देशित करने वाले है। इसके बाद ये मिशन इम्पॉसिबल की शृंखला का निर्माण नहीं करेंगे।
टॉम क्रूज के एक्शन ने इस फिल्म के ज़रिये दुनिया भर में सुनामी ला दी थी। फिल्म के ज़रिये टॉम क्रूज ने लोगो के बीच रियल एक्शन क्या होता है इसकी पहचान कराई
मिशन इम्पॉसिबल 8 इस सीरीज की अंतिम कड़ी होने वाली है। इसके बाद इसकी कोई भी सिरीज रिलीज़ नहीं की जायेगी फिल्म को इतने बड़े स्केल पर शूट किया जा रहा है के इसका बजट बढ़ कर अब 400 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया है जो की एक बहुत बड़ा अमाउंट होता है।
अभी इस कड़ी का शीर्षक हमारे सामने नहीं आया है पर जल्द ही हमे इसका टीजर देखने को मिल जायेगा।
PIC CREDIT IMDB
मिशन इम्पॉसिबल 7 के खराब प्रदर्शन का क्या कारण रहा
कुछ लोगो का ऐसा मानना है के इसकी रिलीज़ डेट का टाइम सही नहीं था ख़ास कर चीन जैसी देशो के लिए जहा पर इस फिल्म की डिमांड काफी जादा है।
फिल्म का बजट बड़ा होने के साथ-साथ इसकी मार्केटिंग भी ठीक ढंग से नहीं की गयी थी। मिशन इम्पॉसिबल 7 नए युवाओ को पूरी तरह से प्रभावित न कर सकी पर जो सबसे बड़ी वजह है खराब प्रदर्शन की तो वो है इसकी ख़राब मार्केटिंग स्ट्रेजडी ।
हलाकि समीक्षकों से फिल्म को पॉजिटव रिव्यु मिले थे पर इस बार ये अपनी पिछली फिल्मो जितनी शानदार न बन सकी।
READ MORE
शाहरुख और राजकुमार राव का वायरल वीडियो फैंस बोले,ये तो सुपरहिट है