मिशन इम्पॉसिबल 8 बजट पंहुचा 400 मिलियन डॉलर आखिर क्यों ?

Mission Impossible 8 budget reached 400 million dollars, why?

मिशन: इम्पॉसिबल का पहला पार्ट 1996 में रिलीज़ किया गया था इस फिल्म को दर्शको का सर्वाधिक प्रेम मिला ,और ये टॉम क्रूज की एक ब्लॉकबस्टर फिल्म बनी इसके बाद बैंक टू बैक टॉम क्रूज़ की मिशन इम्पॉसिबल की कड़िया आती रही और दर्शक इनको पहले की तरह ही प्यार देते रहे।

2025 में मिशन इम्पॉसिबल 8 को रिलीज़ किया जाना है। हलाकि इनकी पिछली 2023 में आयी मिशन: इम्पॉसिबल – डेड रेकनिंग भाग एक ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्मेन्स नहीं दिया था।

मिशन इम्पॉसिबल 8 इस समय काफी चर्चाओं में है अपने बढ़ते हुए बजट को लेकर। मिशन इम्पॉसिबल 8 का बजट 400 मिलियन डॉलर हो गया है। कोई मोई की खबर के अनुसार क्रिस्टोफर मैकक्वेरी इस फ्रैंचाइजी की आखिरी फिल्म का निर्देशित करने वाले है। इसके बाद ये मिशन इम्पॉसिबल की शृंखला का निर्माण नहीं करेंगे।

टॉम क्रूज के एक्शन ने इस फिल्म के ज़रिये दुनिया भर में सुनामी ला दी थी। फिल्म के ज़रिये टॉम क्रूज ने लोगो के बीच रियल एक्शन क्या होता है इसकी पहचान कराई

मिशन इम्पॉसिबल 8 इस सीरीज की अंतिम कड़ी होने वाली है। इसके बाद इसकी कोई भी सिरीज रिलीज़ नहीं की जायेगी फिल्म को इतने बड़े स्केल पर शूट किया जा रहा है के इसका बजट बढ़ कर अब 400 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया है जो की एक बहुत बड़ा अमाउंट होता है।

अभी इस कड़ी का शीर्षक हमारे सामने नहीं आया है पर जल्द ही हमे इसका टीजर देखने को मिल जायेगा।

Mission Impossible 8 budget reached 400 million dollars, why?

PIC CREDIT IMDB

मिशन इम्पॉसिबल 7 के खराब प्रदर्शन का क्या कारण रहा

कुछ लोगो का ऐसा मानना है के इसकी रिलीज़ डेट का टाइम सही नहीं था ख़ास कर चीन जैसी देशो के लिए जहा पर इस फिल्म की डिमांड काफी जादा है।


फिल्म का बजट बड़ा होने के साथ-साथ इसकी मार्केटिंग भी ठीक ढंग से नहीं की गयी थी। मिशन इम्पॉसिबल 7 नए युवाओ को पूरी तरह से प्रभावित न कर सकी पर जो सबसे बड़ी वजह है खराब प्रदर्शन की तो वो है इसकी ख़राब मार्केटिंग स्ट्रेजडी ।

हलाकि समीक्षकों से फिल्म को पॉजिटव रिव्यु मिले थे पर इस बार ये अपनी पिछली फिल्मो जितनी शानदार न बन सकी।

READ MORE

शाहरुख और राजकुमार राव का वायरल वीडियो फैंस बोले,ये तो सुपरहिट है

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment