मिशन इम्पॉसिबल 8 बजट पंहुचा 400 मिलियन डॉलर आखिर क्यों ?

Mission Impossible 8 budget reached 400 million dollars, why?

मिशन: इम्पॉसिबल का पहला पार्ट 1996 में रिलीज़ किया गया था इस फिल्म को दर्शको का सर्वाधिक प्रेम मिला ,और ये टॉम क्रूज की एक ब्लॉकबस्टर फिल्म बनी इसके बाद बैंक टू बैक टॉम क्रूज़ की मिशन इम्पॉसिबल की कड़िया आती रही और दर्शक इनको पहले की तरह ही प्यार देते रहे।

2025 में मिशन इम्पॉसिबल 8 को रिलीज़ किया जाना है। हलाकि इनकी पिछली 2023 में आयी मिशन: इम्पॉसिबल – डेड रेकनिंग भाग एक ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्मेन्स नहीं दिया था।

मिशन इम्पॉसिबल 8 इस समय काफी चर्चाओं में है अपने बढ़ते हुए बजट को लेकर। मिशन इम्पॉसिबल 8 का बजट 400 मिलियन डॉलर हो गया है। कोई मोई की खबर के अनुसार क्रिस्टोफर मैकक्वेरी इस फ्रैंचाइजी की आखिरी फिल्म का निर्देशित करने वाले है। इसके बाद ये मिशन इम्पॉसिबल की शृंखला का निर्माण नहीं करेंगे।

टॉम क्रूज के एक्शन ने इस फिल्म के ज़रिये दुनिया भर में सुनामी ला दी थी। फिल्म के ज़रिये टॉम क्रूज ने लोगो के बीच रियल एक्शन क्या होता है इसकी पहचान कराई

मिशन इम्पॉसिबल 8 इस सीरीज की अंतिम कड़ी होने वाली है। इसके बाद इसकी कोई भी सिरीज रिलीज़ नहीं की जायेगी फिल्म को इतने बड़े स्केल पर शूट किया जा रहा है के इसका बजट बढ़ कर अब 400 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया है जो की एक बहुत बड़ा अमाउंट होता है।

अभी इस कड़ी का शीर्षक हमारे सामने नहीं आया है पर जल्द ही हमे इसका टीजर देखने को मिल जायेगा।

Mission Impossible 8 Budget Reached 400 Million Dollars, Why?

PIC CREDIT IMDB

मिशन इम्पॉसिबल 7 के खराब प्रदर्शन का क्या कारण रहा

कुछ लोगो का ऐसा मानना है के इसकी रिलीज़ डेट का टाइम सही नहीं था ख़ास कर चीन जैसी देशो के लिए जहा पर इस फिल्म की डिमांड काफी जादा है।


फिल्म का बजट बड़ा होने के साथ-साथ इसकी मार्केटिंग भी ठीक ढंग से नहीं की गयी थी। मिशन इम्पॉसिबल 7 नए युवाओ को पूरी तरह से प्रभावित न कर सकी पर जो सबसे बड़ी वजह है खराब प्रदर्शन की तो वो है इसकी ख़राब मार्केटिंग स्ट्रेजडी ।

हलाकि समीक्षकों से फिल्म को पॉजिटव रिव्यु मिले थे पर इस बार ये अपनी पिछली फिल्मो जितनी शानदार न बन सकी।

READ MORE

शाहरुख और राजकुमार राव का वायरल वीडियो फैंस बोले,ये तो सुपरहिट है

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Leave a Comment

Notifications Powered by   DiziPush