1 जनवरी 2025 को नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हरलेन कोबेन की बुक पर आधारित एक शो अंग्रेजी लैंग्वेज में रिलीज किया गया है जिसका नाम है मिसिंग यू, यह एक लिमिटेड सीरीज है जिसके सिर्फ 5 एपिसोड रिलीज किए गए हैं और इन्ही एपिसोड में शो की पूरी कहानी को खत्म कर दिया गया है। 5 एपिसोड की लेंथ लगभग 40 से 45 मिनट की है।
नेटफ्लिक्स पर इससे पहले साल 2024 में हारलेन कोबेन का एक शो फूल मी वंस, आया था जिसे नेटफ्लिक्स पर 98 मिलियन बार देखा गया था।हारलेन कोबेन का यह शो अब तक नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो है।
क्या 2025 में रिलीज हुआ यह शो तोड़ेगा पिछला रिकॉर्ड?
अगर आप थ्रिलर सस्पेंस मिस्ट्री से भरे शो देखना पसंद करते हैं तो हारलेन कोबेन के पहले रिलीज हो चुके सभी आपके फेवरेट शो होंगे। 1 जनवरी 2024 को रिलीज हुआ शो फूल मी वंस भी एक थ्रिलर सस्पेंस ड्रामा से भरा शो था जिसे दर्शकों ने बहुत ज़्यादा पसंद किया था। आइये जानते है कैसा है इस साल रिलीज़ हुआ हारलेन कोबेन के द्वारा लिखित ये शो।
प्रोडक्शन क्वालिटी
मिसिंग यू नाम की इस सीरीज की प्रोडक्शन क्वालिटी काफी हाई है। बात करें अगर कहानी की तो एल दिलचस्प कहानी आपको देखने को मिलेगी। एक कहानी शुरू होकर इतनी ज़्यादा कहानियो के पर्दे खोलती है कि आपने ऐसी मिस्ट्री पहले नहीं देखी होगी।
एक अच्छा कांसेप्ट लिया गया है थ्रीलर सस्पेंस और मिस्ट्री का जिसे आप अच्छे एक्सपीरियंस के लिए एन्जॉय कर सकते है। रहस्य और डर से भरी कहानी के फैन्स के लिए ये शो एक बार फिर नए रिकार्ड्स बनाने के लिए आगया है बस शर्त ये है कि आपको अपनी एक्सपेक्टेशन को थोड़ा सा बिलो रख कर ये शो देखना होगा।
मिसिंग यू स्टोरी
मिसिंग यू नाम की इस सीरीज की कहानी में आपको इंस्पेक्टर कैट डोनोवन के रूप में रोज़लिंड एलीज़र देखने को मिलेंगी जिसका मंगेतर सगाई के बाद से अचानक लापता हो जाता है और इस कांड को लगभग 11 साल बीत गए है लेकिन कहानी में ट्विस्ट और टर्न्स आपको तब देखने को मिलेंगे जब एक दिन अचानक से एक डेटिंग एप पर कैट को उसका मंगेतर मिल जाता है।
जब कैट सालों पहले हुए इस किस्से को सुलझाने की कोशिश करती है तो उसके साथ कई रहस्ययों के पर्दे खुलते नज़र आते है जिसमें कैट के पिता की हत्या का राज भी शामिल है।
क्यों और किसने कैट के पिता को मारा था और क्यों कैट का मंगेतर गायब हुआ था जो लगभग एक दशक के बाद फिरसे जीवित पाया जाता है। इन सब सवालों के जवाब पाने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।
निष्कर्ष
एक बेहतरीन शो है थ्रीलर और मिस्ट्री लवर्स के लिए, जिन्हें रहस्ययों और राज से भरी कहानी देखना पसंद है उनके लिए ये शो किसी तोहफ़े से कम नहीं है। शो आपको पूरा मज़ा देगा आपको सिर्फ रहस्ययों की परतें खोलने के परपज से शो को देखना होगा। शो को हमारी तरफ से 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE