कोरियन अपकमिंग ड्रामा में दो नए नाम हुए शामिल,मुख्य कलाकारों के बाद सहायक कास्ट हुई तय

Published: Wed Jun, 2025 7:03 PM IST
Miss Undercover Boss Upcoming K Drama

Follow Us On

कोरियन ड्रामा के शौकीन लोगों के लिए एक बहुत ही बेहतरीन शो आने वाला है जो अभी अपने प्री प्रोडक्शन स्टेज में चल रहा है।शो की मेन कास्ट के साथ-साथ सपोर्टिंग कास्ट भी पूरी तरह से डिसाइड हो चुकी है।Park Shin Hye और Go Kyung के साथ कोरिया के दो और बेस्ट कलाकारों के नाम इस आने वाले ड्रामा के साथ जुड़ चुके हैं जिसमें ITZY की Yuna और Ha Yun Kyung का नाम शामिल है।

Miss Undercover Boss Upcoming K Drama

इस अपकमिंग शो को ओरिजनली टीवीएन के नेटवर्क के द्वारा बनाया जाएगा जिसकी कहानी एक पर्यवेक्षक के बारे में है जो 1990 के दशक के अंत में आईएफ संकट के दौरान एक प्रतिभूति फर्म में संदिग्ध रूप से होने वाली गतिविधि की जांच करने के लिए एक सीक्रेट मिशन पर जाता है।Park shin hye की मुख्य भूमिका वाले इस शो में ITZY की Yuna का अभिनय देखने को मिल सकता है। इस बात की कंफर्मेशन खुद इंस्टिज़ के द्वारा की गयी है। न सिर्फ Yuna बल्कि,अगर 17 जून के के-मीडिया आउटलेट को देखा जाये तो आने वाली इस सीरीज में Ha Yun Kyung भी अपनी भागीदारी के साथ नज़र आ सकते है।

Yuna मिसअंडरकवर बॉस से करेंगी एक्टिंग में डेब्यू:

चौथी पीढ़ी की के-पॉप स्टार Yuna मिसअंडर कवर बॉस के साथ एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं।ITZY की इस सदस्य के बारे में रयूमर फैला हुआ है कि ये आने वाले शो मिस अंडरकवर बॉस में मुख्य कलाकार Park Shin Hye की छोटी बहन का रोल निभाएंगे लेकिन अभी इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है।

कॉमेडी और क्राइम से भरपूर कहानी वाले इस शो को डायरेक्शन दिया है Park Seon Ho ने और कहानी लिखी है Moon Hyun Kyung ने। अभी तक जो इनफार्मेशन मिली है उसके अकॉर्डिंग ड्रामा की पूरी कहानी जाने के लिए आपके पूरे 16 एपिसोड देखना होंगे और अगर बात करें इसकी रिलीज डेट की तो 2026 के शुरुआती महीना में यह सीरीज रिलीज कर दी जाएगी।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Shaitaan 2 Updates:अजय देवगन की शैतान 2 नए चेहरे, नई कहानी

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Also Read