अली फजल होम टाउन और एजुकेशन
मिर्ज़ापुर वेबसीरीज़ में गुड्डु भैया का किरदार निभाने वाले अभिनेता अली फज़ल लखनऊ उत्तर प्रदेश से हैं इनका जन्म 15 अक्टूबर 1986 को हुआ था।बात करे अली फजल की शिक्षा की तो अलीफजल ने अपना किंडरगार्टन मस्कत उमान से कि और फिर वे लखनऊ आ गए और ला मैरिटिनियर कॉलेज और दून इंटरनेशनल स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करी।वहीं बात करे कॉलेज की तो अली फजल ने सेंट जेवियर्स कॉलेज मुंबई से स्नातक की पढ़ाई पूरी की।अलीफ़ज़ल एक भारतीय अभिनेता के साथ-साथ अंग्रेजी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।
pic credit imdb
हॉलीवुड फिल्मों में कर चुके हैं काम
शायद आपको नहीं पता होगा तो बता दे कि अली फज़ल सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं बल्की हॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।अलीफ़ज़ल ने 2015 “फ़ास्ता एंड फ़्युरियस 7” में फिल्म की जो एक अंग्रेजी फिल्म थी,हलांकि इस फिल्म में इनका कोई खास बड़ा रोल नहीं था पर ज्योडना ब्रूस्टर के साथ देख कर काफी अच्छा लगा।वहीं 2017 में आई एक हॉलीवुड फिल्म “विक्टोरिया एंड अब्दुल” में अली फजल ने लीड रोल किया था बात करे “डेथ ऑन दा नील” फिल्म की तो ये फिल्म 2022 में आई थी और इस हॉलीवुड फिल्म में भी अली फजल ने का किया है।
मिर्ज़ापुर वेबसीरीज़ में अली फ़ज़ल ने कितनी बटोरी फीस
pic credit prime vedio
आपको बता दे मिर्ज़ापुर अलीफ़ज़ल की एक सबसे सुपरहिट वेबसीरीज़ है जिसे लोगो ने बहुत प्यार दिया। मिर्ज़ापुर का सीज़न 1 2018 को प्राइम वीडियो पर आया था और सीरीज़ ने आते ही ओट पर धमाल मचा दिया, इस सीरीज़ में अली फज़ल ने गुड्डु पंडित का किरदार निभाया था और सीरीज़ की सफलता के बाद साल 2020 में मिर्ज़ापुर सीज़न 2 भी आ गया और वहीं 5 जुलाई 2024 को मिर्ज़ापुर वेबसीरीज़ का सीज़न 3 भी आ चुका है।
मिर्ज़ापुर वेबसीरीज में अलीफजल की फीस के बारे में बात करे तो खबरो से ये पता चला कि अलीफजल ने पिछले सीजन में हर एपिसोड के लिए 12 लाख फीस बटोरी वहीं सीजन 3 के लिए उन्हें हर एपिसोड के 15 लाख रुपये मिले हैं अब बात कहां तक सच है ये कहना मुश्किल है।अगर ये बात सच है तो अलीफजल ने इस वेबसीरीज से अच्छी खासी कमाई कर ली है।
अलीफज़ल भारतीय श्रृंखला और फिल्में
pic credit imdb
मिर्ज़ापुर वेबसीरीज़ के स्टार गुड्डु भैया यानी अलिफ़ज़ल और भी कई फ़िल्मों में नज़र आ चुके हैं बात करे इनके फ़िल्मोग्राफी की तो अलीफ़ज़ल ने 2009 में “एक थो चांस” और “3 इडियट्स” जैसी फ़िल्मों में काम किया उसके बाद 2011 में “अल्वेज़ कभी कभी” फिल्म आई जो ठीक ठक फिल्म थी, 2012 में “अकॉर्डिंग टू पिलान ए” ,2013 में “फुकरे” जो कि अच्छी और मनोरंजक फिल्म थी ,2013 में “बात बन गई”, 2014 में “बॉबी जासूस” और “सोनाली केबल” 2015 में “खामोशियां” और “चियर्स” ,2016 में “हैपी भाग जाएगी” ,2017 में “लव अफ़ेयर” और “फुकरे रिटर्न” ,2018 में “हैप्पी फ़िर भाग जाएगी” और “तड़का” , 2019 में “मिलन ताकीज़” , “प्रसथानम” और “हाओस एरेस्ट” आई और बात करे 2023 की तो 2023 में अलीफ़ज़ल की 3 फ़िल्में आई थी जिसका “कंधार”, “फुकरे 3” और “हौओस आफ स्पाईस” है।