Minissha Lamba Birthday: 40 साल की उम्र में बचना ऐ हसीनो की यह हसीना कहाँ गायब हो गयी।

by Anam
Minissha lamba birthday

Minissha lamba birthday:बॉलीवुड एक्ट्रेस मिनिशा लम्बा काफ़ी समय से बॉलीवुड से दूरी बना चुकी हैं परदे पर रणवीर कपूर के साथ रोमांस करने वाली मिनिशा कहाँ रहती हैं आज उनके जन्मदिन के मौके पर चलिए जानते हैं मिनशा लम्बा के बारे में।

40 की उम्र में कहाँ गायब हैं यह अभिनेत्री

बॉलीवुड से दूरी बनाने के बाद मिनिशा दिल्ली शिफ्ट हो गई उन्होंने साल 2015 में मुंबई के जुहू में स्थित ट्रिलाजी नामक नाइट क्लब के मालिक रियान थाम से शादी की हालांकि यह शादी ज्यादा समय तक नहीं चली और 5 साल के बाद 2020 में मिनिशा ने रियान से तलाक ले ली तलाक के कुछ दिन बाद ही मनीषा लांबा ने एक इंटरव्यू में यह भी कहा था कि वह किसी और प्यारे शख्स के साथ रिलेशनशिप में है।

निशा अब दिल्ली में रह रही है और साथ ही इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती है उनके इंस्टाग्राम पर 8 लाख से अधिक फॉलोअर्स है वह अपनी फिल्मों के जरिए नहीं बल्कि इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस के करीब रहती हैं।

बॉलीवुड से क्यों बनाई दूरी

एक सिख परिवार से आई बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा लांबा का जन्म 18 जनवरी 1985 में हुआ था,मिनिशा बचपन से एक जर्नलिस्ट बनना चाहती थी वह अपनी पढ़ाई के साथ-साथ मॉडलिंग भी करती थी उन्हें मॉडलिंग का भी शौक था, उन्होंने कैडबरी के एक एडवर्टाइजमेंट में काम किया

यह ऐड कुछ ही समय का था लेकिन कुछ समय के ऐड में ही मिनिशा ने अपनी एक्टिंग से सबको खुश कर दिया, और इनको एक नई पहचान मिली मॉडलिंग के दौरान मिनिशा की मुलाकात डायरेक्टर सुजीत सरकार से हुई,

यह इनकी लाइफ का एक टर्निंग पॉइंट था सुजीत सरकार ने इन्हें अपनी फिल्म ‘यहां’ के लिए साइन कर लिया यह फिल्म 2005 में सिनेमाघर में आई थी जिसमें मिनिशा के साथ जिमी शेरगिल नजर आए थे फ़िल्म ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया और कुछ ज्यादा जादू नहीं चल पाया।

मिनिशा की लाइफ का दूसरा टर्निंग पॉइंट कब आया जब उन्होंने साल 2008 में आई फिल्म ‘बचना ए हसीनों’ में रणबीर कपूर दीपिका पादुकोण अभिपाशा बसु जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम किया है यह फिल्म सुपरहिट रही।

उसके बाद मनीषा भेजा फ्राई, किडनैप ,वेलडन अब्बा,हनीमून ट्रैवल प्राइवेट लिमिटेड जैसी फिल्मों में भी नजर आई है और उनके करियर की आखिरी फिल्म साल 2013 में आई ‘जिला गाज़ियाबाद’ थी
बॉलीवुड से दूरी बनाने की वजह शायद यही रही कि उनको ज्यादा अच्छी फिल्में नहीं मिल पाई फ्लॉप और डिजास्टर फिल्में देने के बाद उन्होंने खुद ही बॉलीवुड से दूरी बना ली।

बिग बॉस सीजन 8 की कंटेस्टेंट

मिनिशा बिग बॉस सीजन 8 में भी एक प्रतिभागी के रूप में नजर आई थी, मिनिशा के साथ बिग बॉस में राज बब्बर के बेटे आर्यन बब्बर भी शामिल थे, शो में उन दोनों की काफी अच्छी दोस्ती हो गई और उसके बाद मनीष आर्यन बब्बर के साथ चर्चाओं में भी रहीं,

आर्यन ने मिनिशा के साथ शो में झूठा रिलेशनशिप बनाने के लिए कहा था, हालांकि एक इंटरव्यू के दौरान मनीषा ने यह साफ कर दिया था कि वह कभी भी आर्यन के साथ रिलेशनशिप में नहीं थी।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Paatal Lok Season 2 Review: पाताल लोक सीजन 2 समीक्षा

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Leave a Comment