टीचर के प्यार में पागल लड़की,क्या होगा इस नापाक इश्क का अंजाम?

Miller Girl review in hindi

Miller Girl review in hindi:नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर एक नई मूवी रिलीज़ की गई है जिसका नाम ‘मिलर्स गर्ल’ है। इसकी लेंथ १ घंटा ३३ मिनट की है। फिल्म के जॉनर की बात करें तो यह थ्रिलर और कॉमेडी है। मूवी का डायरेक्शन ‘जेड हैली बार्टलेट‘ ने किया है।जिन्होंने इस मूवी से अपने डायरेक्शन करियर का डेब्यू किया है। फिल्म की कहानी टीचर और स्टूडेंट के प्यार की स्टोरी पर बेस्ड है।

कहानी-

फिल्म की स्टोरी ‘जोनाथन मिलर’ नाम के स्कूल टीचर की है जोकि है स्कूल के टीचर हैं। वहीं पर इनकी एक स्टूडेंट ‘काइरो स्वीट’ भी इन्ही के क्लास की स्टूडेंट है। जोकि अपने टीचर मिलर को मन ही मन चाहने लगती है,पहले तो मिलर काइरो का साथ देता है।

लेकिन बाद में वह अपने शादी शुदा जिंदगी को मुसीबत में नाडालते हुए एक फैसला लेता है और काइरो नाम की अपनी इस स्टूडेंट से दूरियां बनाने लगता है। शुरू में तो यह स्टूडेंट कुछ खास रिएक्ट नहीं करती लेकिन बाद में अपने टीचर को प्रपोज कर देती है लेकिन मिलर उसे साफ मना कर देता है।

और उसे लगता है काइरो अभी के उम्र लड़की है जैसे जैसे यह बड़ी होगी चीज़ों को समझने लगेगी।लेकिन होता इसका कुछ उल्टा ही है टीचर के न कहने पर काइरो काफी गुस्से में आ जाती है और हर वक्त अपने टीचर से बदला लेने के बारे में सोचती है जिसमे वो कई मोमेंट्स पर कामयाब रहती है।

आगे की कहानी में कायरो का बदला दिखाया गया है।जिसे जानने के लिए देखनी पड़ेगी आपको यह यूनीक कांसेप्ट पर बनी हुई फिल्म जोकि नेटफ्लिक्स पर हिंदी में उपलब्ध है।

VEDIO CREDIT Lionsgate Movies

खामियां-

फिल्म की बड़ी कमी इसकी स्लो पेसींग स्टोरी है। जोकि काफी धीरे धीरे चलती है।स्टोरी की पटकथा काफी धीमी है।मूवी में कैरेक्टर डेवलपमेंट काफी कमज़ोर है जिसके कारण आप इसके किसी भी पात्र से जुड़ाव महसूस नहीं करते।मूवी में कैमरा एंगल्स की बात करें तो सभी वाइड एंगल से शूट किए गए है।बात करें लोकेशन की तो इसके सभी सीन्स काफी बड़े लेवल पर शूट किए गए है,जिससे यह साफ पता चलता है कि फिल्म की प्रोडक्शन क्वालिटी काफी बढ़िया है।

टेक्निकल एस्पेक्ट-

फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक बढ़िया है जिसमे किसी भी तरह की नॉइस नहीं फील होती।हिंदी डबिंग भी नेटफ्लिक्स की तरफ से अच्छी क्वालिटी की प्रोवाइड की गई है।

फाइनल वर्डिक्ट-

अगर आप इमोशनल क्राईम थ्रिलर ड्रामा देखना पसंद करते हैं तो आप इस फिल्म को कंसीडर कर सकते हैं जिसमे वल्गैरिटी ना के बराबर है।जिसका एक बेनिफिट यह भी है कि आप पूरी फैमिली के साथ इसे एंजॉय कर सकते हैं।

READ MORE

क्या फिल्म में पाकिस्तान को दिखाया गया है बेहतर? shahkot movie controversy explained

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts