दोस्तों, प्यार-मोहब्बत वाली लव स्टोरी तो काफी लोगों को पसंद होती है, वहीं स्कूल लव स्टोरी भी दर्शकों को देखने में बड़ा मजा आता है। इन्हीं दर्शकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए सोनी लिव लेकर आया है एक स्कूल लव स्टोरी, जिस सीरीज का नाम है मेरा पहला प्यार लेस देन 1% चांस।
सीरीज कास्ट और रिलीज डेट
मेरा पहला प्यार लेस देन 1% चांस सोनी लिव पर स्ट्रीम हो चुकी है। यह सीरीज 5 अगस्त 2025 से सोनी लिव पर दिखाई जा रही है। अब तक सीरीज के 3 एपिसोड आ चुके हैं। सोमवार से शुक्रवार तक हर रोज एक एपिसोड रिलीज होता है और प्रत्येक एपिसोड लगभग 25-30 मिनट का है।
सीरीज की कास्ट की बात करें तो मुख्य भूमिका में कृष राव और अरिस्ता मेहता नजर आ रहे हैं, जो कि चाइल्ड एक्टर और एक्ट्रेस हैं। इसके अलावा इस श्रृंखला में गीता त्यागी और जेम्स गाडगे भी दिखाई देंगे। मेरा पहला प्यार लेस देन 1% चांस में कृष राव मुरली का किरदार निभा रहे हैं, वहीं अरिस्ता मेहता नंदिनी का किरदार निभा रही हैं। गीता त्यागी ने मुरली की मां का किरदार निभाया है।
कहानी
मेरा पहला प्यार लेस देन 1% चांस की कहानी युवा पीढ़ी की प्रेम कहानी है। मुरली किसी निजी कारण से घर छोड़कर जाने वाला होता है, लेकिन तभी उसकी नजर नंदिनी पर पड़ती है और उसे पहली नजर में ही नंदिनी से प्यार हो जाता है। इसके बाद मुरली घर छोड़ने का इरादा बदल देता है। संयोग की बात यह होती है कि जिस स्कूल में मुरली पढ़ने जाता है, वहां नंदिनी भी पढ़ती है। इस तरह कहानी में रोमांच और दिलचस्पी बढ़ती जाती है।
मुरली एक मध्यमवर्गीय परिवार से आता है, जबकि नंदिनी एक बड़े जज की बेटी है। स्कूल के बाकी बच्चे भी अमीर परिवारों से हैं, जिसके कारण मुरली खुद को अकेला महसूस करता है। अब मुरली के पहले प्यार का क्या अंजाम होगा, यह देखना काफी दिलचस्प होगा।
मेरा पहला प्यार लेस देन 1% चांस रिव्यू
सीरीज का ओवरऑल रिव्यू करें तो जो लोग फर्स्ट साइट लव और स्कूल लव स्टोरी देखना पसंद करते हैं, उन्हें यह सीरीज काफी पसंद आएगी। सीरीज के पहले और दूसरे एपिसोड से ही आप इस कहानी से जुड़ जाएंगे। कहानी के साथ-साथ सभी किरदार अपनी-अपनी जगह पर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
पहले और दूसरे एपिसोड से ही दर्शकों में आगे के एपिसोड देखने का उत्साह नजर आ रहा है। कुल मिलाकर, मेरा पहला प्यार लेस देन 1% चांस का नाम ही बता रहा है कि यह पहला प्यार है और उसे हासिल करने का सिर्फ 1% मौका है। अब मुरली और नंदिनी की लव स्टोरी क्या रंग लाती है, यह देखना बहुत ही रोमांचक होगा।
READ MORE
साउथ का सुपरस्टार लोग करते थे उसकी पूजा फिर 2024 में उसकी फिल्म क्यू किसी ने नहीं देखी
बिगबॉस 18: बिगबॉस ओटीटी सीज़न 3 के बाद बिगबॉस 18 में देखने को मिल सकते है ये कंटेस्टेंट।