मेरा पहला प्यार लैस दैन 1% चांस देखे 5 अगस्त से सोनी लिव पर

by Anam
Mera pehla pyar less than 1% chanche series review in hindi

Mera pehla pyar less than 1% chanche series review in hindi:दोस्तो प्यार मोहब्बत वाली लव स्टोरी तो काफी लोगों को पसंद होती है वहीं स्कूल लव स्टोरी भी दर्शकों को देखने में बड़ा मजा आता है,उन्हीं दर्शकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए सोनी लिव लाया है एक स्कूल लव स्टोरी जिस सीरीज का नाम है मेरा पहला प्यार लैस देन 1%चांस।

सीरीज कास्ट और रिलीज डेट

मेरा पहला प्यार लैस दैन 1% चांस सोनी लिव पर स्ट्रीम कर दिया गया है ये सीरीज 5 अगस्त से सोनी लिव पर दिखाई जा रही है अब तक सीरीज के 3 एपिसोड आ चुके हैं सोमवार से शुक्रवार हर रोज एक एपिसोड आता है और हर एपिसोड लगभग 25-30 मिनट का है।


वहीं सीरीज की कास्ट की बात करें तो मेन लीड रोल में कृष राव और अरिस्ता मेहता नजर आ रहे हैं जो कि चाइल्ड एक्टर और एक्ट्रेस हैं।इसके अलावा इस  श्रृंखला में  गीता त्यागी,जेम्स गाडगे भी नजर आएंगे।मेरा पहला प्यार लैस दैन 1% चांस सीरीज़ में कृष राव मुरली का किरदार निभा रही है वहीं अरिष्टा मेहता नंदिनी का किरदार निभा रही है, गीता त्यागी ने मुरली की माता का किरदार निभाया है।

कहानी-


मेरा पहला प्यार लैस दैन 1% चांस सीरिज की कहानी की बात करें तो ये युवा पीढ़ी की प्रेम कहानी है जहां मुरली किसी पर्सनल रीजन से घर छोड़ के जाने वाला होता है पर तभी उसकी नजर नंदिनी पर जाती है और पहली नजर में मुरली को नंदिनी  से प्यार हो जाता है और मुरली घर छोड़ने का इरादा बदल देता है और इत्तेफाक की बात तब होती है जब मुरली जिस स्कूल में पढ़ने जाता है वहां नंदिनी भी आती है।और इस तरह से कहानी में दिलचस्पि बढ़ती जाती है।


मुरली एक मध्यम वर्गीय परिवार से आता है और नंदिनी एक बहुत बड़े जज की बेटी है, वहीं स्कूल के बाकी बच्चे भी अमीर परिवारों से हैं, जिस वजह से मुरली खुद को अकेला महसूस करता है।अब मुरली के पहले प्यार का क्या अंजाम होगा ये देखना काफी दिलचस्प होगा।

मेरा पहला प्यार लैस दैन 1% चांस रिवियु

बात करें ओवरऑल रिव्यु की तो जो लोग फर्स्ट साइड लव ,पहला प्यार को देखना पसंद करते है और स्कूल लव स्टोरी की कहानी देखने में दिलचस्पी रखते है उनको ये सीरीज काफी पसंद आएगी।सीरीज के पहले दूसरे एपिसोड से ही आप इस सीरीज से कनेक्ट हो जाएंगे कहानी के साथ-साथ सभी किरदार अपनी-अपनी जगह अच्छा काम कर रहे हैं।

और पहले दूसरे एपिसोड से ही आगे के एपिसोड्स को देखने का उत्साह भी दर्शकों में नज़र आ रहा है।कुल मिलाकर मेरा पहला प्यार लैस दैन 1% चांस सीरीज के नाम से ही पता चल रहा है की पहला प्यार है और उसको मिलने में सिर्फ 1% चांस है अब मुरली और नंदिनी की  लव स्टोरी क्या रंग लाती है ये देखना काफी दिलचस्प होगा।

साउथ का सुपरस्टार लोग करते थे उसकी पूजा फिर 2024 में उसकी फिल्म क्यू किसी ने नहीं देखी

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts