साउथ का सुपरस्टार लोग करते थे उसकी पूजा फिर 2024 में उसकी फिल्म क्यू किसी ने नहीं देखी

by Anam
Why did Kamal Haasan Indian 2 flop

Why did Kamal Haasan Indian 2 flop:जैसा जैसा समय बढ़ रहा है वैसे वैसे साउथ सिनेमा का क्रेज, दर्शकों में बढता नजर आ रहा है। साउथ फिल्में बॉलीवुड को टक्कर देती हैं और कुछ ऐसी फिल्में भी हैं जो बॉलीवुड से भी आगे निकल गयी।


साउथ के सुपरस्टार कमल हसन जिनके सिर्फ साउथ में ही नहीं बल्कि देश भर में उनके प्रशंसक हैं।कमल हसन ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं पर अचानक ये क्या हो गया जो उनके फैंस ने सोचा भी नहीं था हाल ही में आई कमल हसन की इंडियन 2 फिल्म  फ्लॉप होने की कगार पर हैं,कमल हासन के प्रशंसकों को इस फिल्म से जितनी उम्मीदें थीं उन पर पानी फिर गया है।लगभाग

लगभग 230 फिल्मो में कर चुके हैं काम

कमल हसन एक ऐसे अभिनेता हैं जिनके नाम से साउथ इंडस्ट्री को जाना जाता है, उनकी फैन फॉलोइंग इतनी ज्यादा है कि लोग उनकी पूजा तक करते हैं।कमल हसन हर एक छोटे अभिनेता की प्रेरणा हैं।
कमल हसन ने अपने करियर की शुरुआत 1960 में मैं बतौर बाल कलाकार फिल्म “कलाथूर कन्नम्मा”  से की थी
कमल हासन ने हिंदी सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत 1981 में आई फिल्म “एक दूजे के लिए” से की थी।उसके बाद कमल हसन ने एक से बढ़कर एक फिल्म बनाई है, लेकिन आपको पता है कि कमल हसन लगभग 230 फिल्म कर चुके हैं और ये फिल्म कमल हसन ने तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, बांग्ला और हिंदी भाषा में की है।

कई सारी हिट फिल्म देने के बावाजूद क्यों है इंडियन2 फ्लॉप होने के कगार पर

कमल हसन ने पंचान्तहंतिरम,विरुमंडी,वसूल राजा एमबीबीएस,रमा शमा भमा, विटैयाडु ,विलायदु,धसावधर्म,ओनियेपोल ओरोवम,एन्नाडू,विश्वपुरम और विक्रम वगैरह जैसी ब्लॉकबस्टर और सुपरहिट फिल्में की हैं।


कमल हसन के फिल्मी करियर में कमल ने साउथ सिनेमा के साथ साथ बॉलीवुड को भी एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर और सुपरहिट  फिल्में दी हैं, जैसे एक दूजे के लिए,ये तो कमाल हो गया,राज तिलक,सागर,गिरफ्तार और चाची 420 आदि।


इतना अच्छा काम और इतना अनुभव होने के बाद कमल हसन की फिल्म इंडियन 2 से दर्शकों को बहुत उम्मीद थी पर ये हज़म करना काफी मुश्किल हो रहा है कि ये फिल्म फ्लॉप होती नजर आ रही है।वही इंडियन 2 के डायरेक्टर शंकर की बात करे तो  एस शंकर ने अन्निया,नायक,2.0 ,शिवाजी दा बोस, और आई जैसी सुपरहिट फिल्म बनाई है तो यहां शंकर को क्या हो गया।आपको बता दे “इंडियन 2” 255 करोड़ के बजट में बनी फिल्म है।

इंडियन 2 फिल्म की बात करें तो ये 1996 में आई “इंडियन” फिल्म का सीक्वल है फिल्म भारत में हो रहे करप्शन और उसके खिलाफ स्टैंड लेने पर बनी है हलांकी इस से पहले भी कई फिल्म करप्शन पर बन चुकी है तो कुछ नया टॉपिक दर्शकों को नहीं दिखा वहीं फिल्म की शुरुआत तो काफी अच्छी हुई थी

पर मिड तक आते-आते फिल्म बोरिंग सी हो गई जहां कमल हसन की एंट्री का बेसब्री से दर्शक इंतजार कर रहे थे वहीं जब कमल हसन की सेनापति के तौर पर एंट्री हुई तो वे दरशको को कुछ खास एंटरटेनिंग नहीं लगा।

दर्शकों का कहना है कि ये फिल्म और भी ज्यादा अच्छी बनाई जा सकती थी।वही इतने हाई बजट में बानी फिल्म का कलेक्शन कवर करना भी काफी मुश्किल लग रहा है।इंडियन 2 का ना तो आइडिया अच्छा है और ना ही क्रियान्वयन अच्छा लग रहा है वहीं कमल हसन की बात करें तो ऐसा लग रहा है कि इस फिल्म में कमल हसन की अभिनय खूबियों को बर्बाद कर दिया गया है।

Still 17 K Drama Hindi Dubb Review: 13 साल पीछे है हीरोइन,हीरो है 13 साल आगे कैसे लाइन पर आयेगी इनकी प्रेम कहानी जो 17 से शुरू हुई थी

Rate this post

Author

  • anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुंचना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment