साल 2023 में 6 जनवरी के दिन रिलीज़ हुई फ़िल्म मेगन को दर्शकों ने काफ़ी पसंद किया था। इसकी कामयाबी को देखते हुए जल्द ही हमें “मेगन 2.0” भी देखने को मिलेगी, जिसका पहला ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है।
बात हो मेगन 1 के इंग्लिश वर्ज़न की या फिर हिंदी डब्ड वर्ज़न की, इसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर के साथ-साथ इंडिया में भी काफ़ी सराहा गया था। मात्र 12 मिलियन डॉलर के बजट में बनी मेगन ने सिनेमाघरों से तकरीबन 181 मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया था, जिसका श्रेय फ़िल्म की यूनीक कहानी और डायरेक्शन को भी जाता है,
जिसका निर्देशन फ़ेमस डायरेक्टर जेरार्ड जॉन्सटन ने किया था। मूवी के मुख्य किरदार में एलिसन विलियम्स और वायलेट मैग्रोव नज़र आती हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि इसकी अगली कड़ी में यह दोनों मिलकर क्या धमाल मचा पाती हैं।
ट्रेलर ब्रेकडाउन
यूनिवर्सल पिक्चर्स के द्वारा बनाई गई फ़िल्म मेगन फ़्रेंचाइज़ी की अगली कड़ी मेगन 2.0 के पहले ट्रेलर रिलीज़ के बाद ही दर्शकों के बीच काफ़ी उत्सुकता बनी हुई है।
हालांकि मेगन 2.0 के इस ट्रेलर को मात्र एक प्रमोशनल टीज़र कहा जाना ही बेहतर होगा, क्योंकि जिस तरह से इसमें फ़िल्म की कहानी को बिल्कुल भी नहीं दर्शाया गया, इसे देखते हुए तो यह मात्र एक प्रमोशनल वीडियो जैसा मालूम पड़ रहा है, जिसे इसके मेकर्स ने और भी ज़्यादा हाइप बिल्ड करने के लिए लॉन्च किया है।
लेकिन इस बार फ़र्क़ सिर्फ़ इतना है कि मेगन 2.0 में मेगन के कैरेक्टर को और भी ज़्यादा डरावना और भी ज़्यादा प्रभावशाली बनाने की कोशिश की गई है, जिसमें शायद इस फ़िल्म के मेकर्स कामयाब भी हुए हैं।
रिलीज़ डेट
फ़्रेंचाइज़ी की पहली फ़िल्म को जनवरी में रिलीज़ किया गया था तो वहीं अब नई फ़िल्म मेगन 2.0 को जून के महीने में रिलीज़ किया जाएगा, जिसकी रिलीज़िंग डेट फ़िलहाल कन्फ़र्म कर दी गई है। फ़िल्म मेगन 2.0 को 27 जून 2025 के दिन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रिलीज़ कर दिया जाएगा।
हालांकि इस फ़्रेंचाइज़ी की पिछली फ़िल्म को शुरुआती दौर में सिर्फ़ इंग्लिश भाषा के साथ ही सिनेमाघरों में लाया गया था। जैसा कि आप जानते हैं, अब मेगन यूनिवर्स काफ़ी ज़्यादा फ़ेमस हो चुका है जिस कारण से इस बार यह हमें इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी में भी देखने को मिल सकती है।
निष्कर्ष
यदि आप मेगन फ़्रेंचाइज़ी के फ़ैन हैं और रोबोटिक वर्ल्ड को देखने में इंटरेस्ट रखते हैं, जिनमें टर्मिनेटर जैसी फ़िल्में शामिल हैं, तब आपको मेगन 2.0 बिल्कुल भी मिस नहीं करनी चाहिए। हालांकि इसे रिलीज़ होने में अभी काफ़ी समय है, पर जैसे ही मूवी को रिलीज़ किया जाएगा सबसे पहले इसका रिव्यू आपको फ़िल्मीड्रिप पर देखने को मिलेगा।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
माउंट फूजी के पास के होटल में एलियन जो करता है वेटर बन कर काम