Meem Se Mohabbat Finale Episode in hindi:पाकिस्तान का मशहूर ड्रामा ‘मीम से मोहब्बत’ (Meem Se Mohabbat) अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। फैंस बेसब्री से इसके फिनाले यानी 33वें एपिसोड का इंतजार कर रहे हैं,जो जल्द ही रिलीज होने वाला है।
इस शो ने अपने रोमांस,ड्रामे और अनोखी कहानी से दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी है। सूत्रों की मानें तो आखिरी एपिसोड में ट्विस्ट्स और ड्रामे का ऐसा तड़का लगेगा कि फैंस दंग रह जाएंगे। तो रुमाल तैयार रखें क्योंकि तल्हा और आयत की ये प्रेम कहानी आपको हंसा भी सकती है और रुला भी सकती है।
तल्हा और आयत की जोड़ी नंबर वन:
इस शो की जान हैं दनानीर मोबीन और अहद रजा मीर। इनकी ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री ने ‘मीम से मोहब्बत’ को सुपरहिट बना दिया। तल्हा और आयत की शादीशुदा जिंदगी की शुरुआत अभी हुई है और फैंस ये देखने को बेताब हैं कि आगे क्या होगा। पिछले एपिसोड में मोहिद के रोल ने खूब तारीफें बटोरीं। लेकिन कुछ फैंस को लगता है कि अहद और दनानीर की जोड़ी में वो आग थोड़ी कम रही। फिर भी इन दोनों की एक्टिंग का हर कोई कायल है।
कब और कहां देखें फिनाले?
चूंकि ये पाकिस्तानी शो है, इसे भारत में स्टार प्लस, सोनी,कलर्स या जी टीवी जैसे चैनलों पर नहीं देखा जा सकेगा। ‘मीम से मोहब्बत’ के डिजिटल राइट्स हम टीवी (hum tv) के पास हैं। 33वां एपिसोड भारत में 10 अप्रैल 2025 को रात 8:00 बजे IST पर हम टीवी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर ये उपलब्ध नहीं होगा, तो हम टीवी से जुड़े रहें।
फैंस की मांग: सीजन 2 चाहिए
32वें एपिसोड के बाद से ही ये शो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। फैंस को इसकी जल्दी खत्म होने की उम्मीद नहीं थी। एक यूजर ने लिखा “तल्हा और रोशी की नोंक झोंक दिल चुरा ले गई लेकिन फिनाले में क्या होगा ये सोचकर बेचैनी हो रही है।
“एक और फैन ने अनुमान लगाया, “लगता है तल्हा आयत के बीच कोई बड़ा राज खुलेगा” फैंस अब सीजन 2 की मांग कर रहे हैं। एक फैन ने भावुक होकर कहा “ये शो सिर्फ ड्रामा नहीं एक एहसास है। शादी के बाद की कहानी देखना बाकी है। प्लीज हम टीवी हमें सीजन 2 दें”
पाकिस्तानी ड्रामे का जादू:
‘मीम से मोहब्बत’ ने दिखा दिया कि प्यार की कहानियां आज भी दिलों को छूती हैं। तल्हा और रोशी की छोटी मोटी तकरार से लेकर बड़े ट्विस्ट्स तक,इस शो ने हर घर में अपनी जगह बनाई। अब सवाल ये है कि क्या फिनाले फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरेगा? और क्या सीजन 2 आएगा? जवाब के लिए 10 अप्रैल का इंतजार करें क्योंकि ये आखिरी एपिसोड यादगार होने वाला है।
READ MORE
G20 Review:US प्रेजिडेंट का डिफेंडिंग टैलेंटेड देखना चाहते हैं, तो देखें ये फिल्म