Mediterraneo The Law of the Sea:2021 की दिल दहला देने वाली सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म, जिसे आप हरगिज़ मिस न करे

Mediterraneo The Law of the Sea Prime Video Hindi Dubbed Release

Mediterraneo The Law of the Sea Prime Video Hindi Dubbed Release:2021 में आयी एक स्पेनिश फिल्म जिसके बारे में मेकर के द्वारा यह बताया गया था की यह फिल्म एक सच्ची कहानी से इंस्पायर है कुछ दिनों पहले ही इसे सिनेमा घरो में हिंदी में रिलीज़ किया गया था।

यह बायोपिक ड्रामा थ्रिलर की कैटेगरी में आती है। कहानी स्पेनिश लाइफ गार्ड की जो एक रेस्क्यू मिशन को अंजाम देता है। जब लाइफ गार्ड एक बच्चे को समुन्द्र के किनारे मरा पाता है जो युद्ध के दौरान होता है ,यह घटना इसको अंदर से पूरी तरह से हिला कर रख देती है।

यह मार्मिक घटना के बाद वो यह ठान लेता है के अब जो लोग युद्ध से भाग कर आरहे है वह उन सभी लोगो की मदद करेगा इसके लिए इसे ग्रीस जाना पड़ता है जहा से बहुत से लोग युद्ध के कारण अपनी जान बचाकर भाग रहे होते है वह एक नाव लेता है और जितने भी शरणार्थी है इन्हे बचाता है।

अब किस तरह से ऑस्कर और इसके दोस्त मिलकर लोगो की जान बचाते है और इंसानियत के ज़िंदा होने का सबूत देते है। जो इंसानियत आज के टाइम पर खत्म होती दिखाई दे रही है। 1300 लोगो की तरफ से वोट कर के आईएमडीबी की ओर से इसे 6.5 की रेटिंग मिली है।

अगर आप को इसी तरह की असल ज़िंदगी पर सर्वाइवल थ्रीलर देखना पसंद है तब आप इसे देख सकते है यह सबके लिए नहीं है अगर आप एक सॉफ्ट हर्टेड इंसान है तब डेफिनेटली आपको यह पसंद आने वाली है।

इसे बेस्ट फिक्शन या एनिमेशन पिक्चर फिल्म अभिनेता एडुआर्ड फर्नांडीज के लिए 27 वें फोर्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। साथ ही 9वें फिरोज
77वें सीईसी पदक,36वें गोया पुरस्कार,9वें प्लेटिनो पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।

अब इसे हिंदी डबिंग के साथ प्राइम विडिओ पर रिलीज़ कर दिया गया है जहा आप इसे हिंदी के साथ और भी कई भाषाओ में देख सकते है।

READ MORE

Sky Force 4 Day Box Office:अक्षय कुमार वीर पहाड़िया स्काई फोर्स 4 डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Amir khan Sitaare Zameen Par:आमिर खान ने दी कन्फर्मेशन,साल की मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्म की रिलीज़ के लिए

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts