जानिए कब और कहा देखे “मेक्स” हिंदी डब्ड में

Max Movie Hindi Dubb Ott Release

Max Movie Hindi Dubb Ott Release:किच्छा सुदीप की एक्शन थ्रिलर फिल्म 25 दिसंबर 2024 को सिनेमाघर में रिलीज की गई थी। कन्नड़ भाषा में बनी इस फिल्म का रनिंग टाइम 2 घंटे 14 मिनट का है। इसका निर्देशन किया है विजय ने जिसका प्रोडक्शन किच्छा क्रिएशन के द्वारा किया गया है। इस फिल्म का डिस्ट्रीब्यूशन बेंगलुरु की एक कंपनी केआरजी स्टूडियो के द्वारा हुआ है।

बात करें अगर इस फिल्म के कलेक्शन की तो 45 करोड़ के बजट में बनी है इस फिल्म ने 10 दिनों में इस एक्शन थ्रिलर फिल्म ने 39.1 करोड़ का कलेक्शन किया। बजट के अकॉर्डिंग इसने रिलीज से अब तक 10 दिनों के अंदर 60% की रिकवरी कर ली है।

मैक्स फिल्म हिंदी डब्ड ओटीटी रिलीज –

हिंदी दर्शक कन्नड़ भाषा में बनी इस फिल्म के हिंदी डब्ड ओटीटी रिलीज़ के लिए इंतजार में है। दर्शक यह जानने के लिए उत्सुक है कि कब इस फिल्म को हिंदी डब के साथ ओटीटी पर रिलीज कर दिया जाएगा।

Max Movie Hindi Dubb Ott Release

आमतौर पर कन्नड़ फिल्में थिएटर में रिलीज होने के बाद 6 से 8 हफ्तों के बाद साउथ लैंग्वेज में ओटीटी पर प्रीमियर की जाती है। साउथ लैंग्वेज के सभी राइट्स को एक्वायर किया है जिसे 28 करोड़ में zee5 ने खरीदा है। साउथ लैंग्वेज में तो यह फिल्म आपको फरवरी के दूसरे हफ्ते में देखने को मिल जाएगी।

Max Movie Hindi Dubb Ott Release

PIC CREDIT INSTAGRAM

मैक्स फिल्म हिंदी डब्ड रिलीज डेट –

अभी इस फिल्म की हिंदी डबिंग नहीं की गई है।इसके राइट्स को खरीदा है बिफोरयू मूवी ने जिसके द्वारा ही इसकी हिंदी डबिंग करवाई जाएगी।

जब किसी फिल्म को बिफोर यू मूवीस खरीदता है तो उस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने के बजाय वह सबसे पहले फिल्म का टीवी प्रीमियर करता है। तो इस फिल्म का प्रीमियर आपको ज़ी सिनेमा पर हिंदी डब में देखने को मिल जाएगा। इसके बाद ही मैक्स फिल्म का हिंदी डब ओटीटी प्रीमियर किया जाएगा।

ओटीटी रिलीज के कुछ महीने बाद यह फिल्म आपको बिफोर यू के यूट्यूब चैनल पर बिल्कुल फ्री में देखने को मिल जाएगी।

अभी अगर आपको इस फिल्म के हिंदी डब का इंतजार है तो कुछ दिनों के बाद यह फिल्म आपको ज़ी सिनेमा के टीवी चैनल पर देखने को मिलेगी उसके बाद ही इसका ओट प्रीमियर हिंदी में किया जाएगा।

कैसी है मेक्स

किच्छा सुदीप को हमारे हिंदी दर्शको ने पहली बार मक्खी फिल्म में देखा था। इस के लिए इनको बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड भी मिला था। इसके बाद से ही वो एक के बाद सुपर डुपर हिट फिल्मे देते रहे है।

कहानी एक ऐसे पुलिस ऑफिसर की जो काफी टाइम के बाद काम पर वापस लौटता है और जैसा की इसकी आदत है आते ही यह एक बड़े राजनेता के साथ उलझ जाता है।

फिल्म के निर्देशक और लेखक की बात की जाये तो वो है ‘विजय कार्तिकया’ इस के सभी कैरेक्टर ने बहुत अच्छी एक्टिंग की है जो की इसकी स्टोरी लाइन को और भी प्रभावी बनाता है।

कहानी आपको ‘कैथी’ और अजय देवगन के द्वारा बनायीं गयी ‘भोला’ फिल्म जैसी लगती है दोनों की कहानी एक रात की है वैसे ही इसकी कहानी भी एक रात की ही है।

स्क्रीन प्ले बीजीएम सिनेमाटोग्राफी बहुत बढ़िया है फिल्म में कुछ निगेटिव प्रॉब्लम भी है जैसे की दिखाया जाने वाला आईटम सांग और डबिंग पर इन सब को किनारे रखते हुए इसका पार्ट २ भी हमें जल्द ही देखने को मिलेगा।

READ MORE

नोहा और निक की कहानी का नया मोड़ जल्द ही देखने को मिलेगा हिंदी में

Family Matters Review:मस्ट वॉच थ्रीलिंग के ड्रामा,2024 का लेकिन 2025 को बनाएगा यादगार

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment