हाल ही मे री रिलीज़ हुई फ़िल्म सनम तेरी कसम काफ़ी चर्चाओ मे है फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है इस फ़िल्म मे मेन लीड रोल मे साउथ एक्टर हर्षवर्धन राणे और पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा हुसैन ने अभिनय किया है इन्होने रिलीज़ से पहले अपनी शादी की फोटो पोस्ट करके फैंस को हैरान कर दिया था जानते है इनसे जुड़ी कुछ खास बाते।
मावरा हुसैन परिवार, उम्र और शिक्षा
मावरा हुसैन प्रोफेशन से एक वि जे, मॉडल एयर अभिनेत्री है इनका जन्म 5 सितम्बर 1992 मे कराची पाकिस्तान मे हुआ जिस हिसाब से वह 33 साल की हो गई है इनके परिवार मे इनके माँ, पिता मुशताक, बहन उरवा और भाई इंसे याज़दान है वह अपने परिवार के साथ कराँची मे रहती है।इन्होने एल एल बी और फैशन डिज़ाइनिंग का कोर्स किया है।
मवरा हुसैन टीवी सीरियल
मवरा ने अपने करियर की शुरुआत पाकिस्तानी सीरियल ‘कितनी गिरह बाकि है’ से किया यह शो 2011 मे आया था इसके बाद 2012 मे ‘निखर गाये गुलाब सारे’, 2014 मे ‘आहिस्ता आहिस्ता’, साल 2014-15 मे ‘मै बुशरा’ और ‘मरयम’ मे, 2016 मे ‘हासिल’ , 2017 मे ‘सम्मी’, 2018 मे ‘शरीके हयात’ और ‘आँगन’ 2019 मे ‘दासी’ 2020 मे ‘सबात’, 2021 मे ‘किस्सा मेहरबानो का’, 2023 मे ‘नौरोज़’ और ‘नीम’ मे काम किया है इन सभी टीवी ड्रामा में मावरा के अभिनय को बहुत ज्यादा सराहा गया।
मावरा हुसैन फिल्मे
इसके अलावा मावरा ने 2016 मे बॉलीवुड मूवी ‘सनम तेरी कसम’ से डेब्यू किया जिसमे इन्होने हर्षवर्धन राणे के साथ काम किया हालांकि यह फिल्म उस वक्त फ्लॉप साबित हुई पर उनकी एक्टिंग को वहां भी सरहाना मिली और री रिलीज़ होकर फ़िल्म ट्रेंड मे चल रहीं है
बात करेंगे अगली फिल्म की तो इन्होंने पाकिस्तानी मूवी ‘जवानी फिर नहीं आनी’ से डेब्यू किया इसमें इन्होने फहद मुस्तफा हुमायूं सईद और कुबरा खान जैसे कलाकारों के साथ काम किया है साल 2023 मे वह पाकिस्तानी फिल्म ‘तेरी मेरी कहानियां’ मे हीरा मानी , मेहविश हयात, वहाज अली और रामशा खान जैसे कलाकारों के साथ नजर आई थी यह एक हॉरर कॉमेडी फ़िल्म थी।
फ़िल्म के री रिलीज़ से पहले की शादी
हाल ही मे मावरा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस को अपनी शादी की खबर दी उन्होंने 5 फरवरी को पाकिस्तानी एक्टर आमिर अली से शादी की अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने आमिर के साथ अपनी फोटो शेयर की जिसमें आसमानी रंग के लहंगे में वह बेहद खूबसूरत लग रही थी, यह फोटोशूट लाहौर फ़ोर्ट का था जिसमे यह नया जोड़ा अलग अलग एंगेल से तस्वीरों मे दिखाई दे रहा था।

इंस्टाग्राम पर है फोल्लोवर्स की लाइन
मावरा की खूबसूरती और उनके दमदार अभिनय के काफी ज्यादा फैंस है उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 9.5 मिलियन फोल्ल्वर्स है जिसमे उन्होंने अपनी एक से बढ़ कर एक तस्वीरें शेयर की है साथ ही वह इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी एक्टिव रहती है आज कल वह स्टोरी पर अपनी शादी से रिलेटेड पोस्ट शेयर करती नज़र आ रहीं है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Study Group के एपिसोड सात और आठ एपिसोड इस डेट में होंगे रिलीज़