सनम तेरी कसम स्टारर मावरा हुसैन पाकिस्तानी ड्रामा की है क्वीन,शादी करके फैंस को दिया झटका।

by Anam
Mawra Hocane movies Tv Shows And Family

Mawra Hocane movies Tv Shows And Family:हाल ही मे री रिलीज़ हुई फ़िल्म सनम तेरी कसम काफ़ी चर्चाओ मे है फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है इस फ़िल्म मे मेन लीड रोल मे साउथ एक्टर हर्षवर्धन राणे और पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा हुसैन ने अभिनय किया है इन्होने रिलीज़ से पहले अपनी शादी की फोटो पोस्ट करके फैंस को हैरान कर दिया था जानते है इनसे जुड़ी कुछ खास बाते।

मावरा हुसैन परिवार, उम्र और शिक्षा

मावरा हुसैन प्रोफेशन से एक वि जे, मॉडल एयर अभिनेत्री है इनका जन्म 5 सितम्बर 1992 मे कराची पाकिस्तान मे हुआ जिस हिसाब से वह 33 साल की हो गई है इनके परिवार मे इनके माँ, पिता मुशताक, बहन उरवा और भाई इंसे याज़दान है वह अपने परिवार के साथ कराँची मे रहती है।इन्होने एल एल बी और फैशन डिज़ाइनिंग का कोर्स किया है।

मवरा हुसैन टीवी सीरियल

मवरा ने अपने करियर की शुरुआत पाकिस्तानी सीरियल ‘कितनी गिरह बाकि है’ से किया यह शो 2011 मे आया था इसके बाद 2012 मे ‘निखर गाये गुलाब सारे’, 2014 मे ‘आहिस्ता आहिस्ता’, साल 2014-15 मे ‘मै बुशरा’ और ‘मरयम’ मे, 2016 मे ‘हासिल’ , 2017 मे ‘सम्मी’, 2018 मे ‘शरीके हयात’ और ‘आँगन’ 2019 मे ‘दासी’ 2020 मे ‘सबात’, 2021 मे ‘किस्सा मेहरबानो का’, 2023 मे ‘नौरोज़’ और ‘नीम’ मे काम किया है इन सभी टीवी ड्रामा में मावरा के अभिनय को बहुत ज्यादा सराहा गया।

मावरा हुसैन फिल्मे

इसके अलावा मावरा ने 2016 मे बॉलीवुड मूवी ‘सनम तेरी कसम’ से डेब्यू किया जिसमे इन्होने हर्षवर्धन राणे के साथ काम किया हालांकि यह फिल्म उस वक्त फ्लॉप साबित हुई पर उनकी एक्टिंग को वहां भी सरहाना मिली और री रिलीज़ होकर फ़िल्म ट्रेंड मे चल रहीं है

बात करेंगे अगली फिल्म की तो इन्होंने पाकिस्तानी मूवी ‘जवानी फिर नहीं आनी’ से डेब्यू किया इसमें इन्होने फहद मुस्तफा हुमायूं सईद और कुबरा खान जैसे कलाकारों के साथ काम किया है साल 2023 मे वह पाकिस्तानी फिल्म ‘तेरी मेरी कहानियां’ मे हीरा मानी , मेहविश हयात, वहाज अली और रामशा खान जैसे कलाकारों के साथ नजर आई थी यह एक हॉरर कॉमेडी फ़िल्म थी।

फ़िल्म के री रिलीज़ से पहले की शादी

हाल ही मे मावरा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस को अपनी शादी की खबर दी उन्होंने 5 फरवरी को पाकिस्तानी एक्टर आमिर अली से शादी की अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने आमिर के साथ अपनी फोटो शेयर की जिसमें आसमानी रंग के लहंगे में वह बेहद खूबसूरत लग रही थी, यह फोटोशूट लाहौर फ़ोर्ट का था जिसमे यह नया जोड़ा अलग अलग एंगेल से तस्वीरों मे दिखाई दे रहा था।

MAWRA

MAWRA INSTAGRAM PIC

इंस्टाग्राम पर है फोल्लोवर्स की लाइन

मावरा की खूबसूरती और उनके दमदार अभिनय के काफी ज्यादा फैंस है उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 9.5 मिलियन फोल्ल्वर्स है जिसमे उन्होंने अपनी एक से बढ़ कर एक तस्वीरें शेयर की है साथ ही वह इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी एक्टिव रहती है आज कल वह स्टोरी पर अपनी शादी से रिलेटेड पोस्ट शेयर करती नज़र आ रहीं है।

READ MORE

Aghathiyaa trailor review:डर की नई दास्तान:जीवा और अर्जुन सरजा की हॉरर फिल्म की पहली झलक।

Baida Teaser:पंचायत घर के श्राप में फंसे शहरी बाबू की कहानी,सौरभ राज जैन की पहली हॉरर फिल्म।

Author

  • anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

लेटेस्ट आर्टिकल

Leave a Comment