एक डॉक्टर की कहानी, कुछ लोगों के लिए रक्षक तो दूसरों के लिए हत्यारा”

Published: Fri Jun, 2025 8:50 PM IST
Mary Kills People Release Date

Follow Us On

2017 में रिलीज हुई कनाडियन सीरीज का रिमेक कोरियन लैंग्वेज में बनकर तैयार है। इस अपकमिंग ड्रामा की रिलीज डेट एक बहुत ही इंटरेस्टिंग टीज़र के साथ रिवील कर दी गई है। कनाडियन टीवी सीरीज के कोरियन रीमेक का नाम भी मैरी किल्स पीपल है। मेडिकल से रिलेटेड क्राईम ड्रामा सीरीज को पसंद करने वालों के लिए यह मोस्ट अवेटेड सीरीज होने वाली है जिसकी रिलीज में सिर्फ 41 दिन बाकी हैं। आईए जानते हैं कब रिलीज होगा यह अपकमिंग ड्रामा।

मैरी किल्स पीपल रिलीज डेट:

टोटल 12 एपिसोड वाली इस सीरीज की रिलीज डेट 20 जून 2025 को MBC के द्वारा रिवील कर दी गई है। 1 अगस्त 2025 को इस शो का प्रीमियर किया जाएगा। सभी एपिसोड को हफ्ते में दो-दो करके रिलीज किया जाएगा हर फ्राइडे और सैटरडे को एक-एक एपिसोड देखने को मिलेगा। 1 अगस्त को प्रीमियर होने वाले इस शो का अंतिम एपिसोड 6 सितंबर 2025 को देखने को मिलेगा।

कैसा है पहला टीज़र?

Mary Kills People Release Date

इस अपकमिंग कोरियन शो का पहला टीजर MBC शो के ओरिजिनल नेटवर्क के द्वारा रिलीज कर दिया गया है जिसमें Woo So Jung एक ऐसी डॉक्टर के रूप में दिखाई गई है जो मरीजों की पीड़ा को समाप्त करती है। वहीं एक सीन में दिखाया गया है कि वू सो जंग मरीज को शैमपियन का एक गिलास पेश करती है,

जिसके बाद एक मरीज उससे पूछता है कि, ” इसमें कितना समय लगता है? ” इसके जवाब में वू सो जंग कहती है कि “आमतौर पर यह एक ही पल में खत्म हो जाता है।” टीज़र की समाप्ति एक कैप्शन के साथ होती है जिसमें लिखा होता है कि कुछ लोगों के लिए रक्षक दूसरों के लिए हत्यारा। टीज़र बहुत ही इंटरेस्टिंग है जिसे देखने के बाद दर्शकों की उत्सुकता दोगुनी हो गई है।

मैरी किल्स पीपल स्टोरी:

शो की शुरुआत ली बो यंग कोरिया की एक बहुत ही बेहतरीन और खूबसूरत कलाकार के साथ होती है जो इस शो में डॉक्टर वू सो जंग का रोल निभाती हुई देखने को मिलेंगी। यह एक ऐसी डॉक्टर है जो दिन में लोगों की जान बचाती है और रात में गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को गुप्त रूप से इच्छा मृत्यु देने का काम करती है।

गंभीर रूप से पीड़ित मरीजों में आपको मुख्य रूप से ली मिन की देखने को मिलेंगे जो Hyun Woo Ki का रोल निभा रहे हैं। यह एक ऐसा करेक्टर है जो शो में ब्रेन ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित दिखाया गया है। इस मेडिकल क्राइम ड्रामा को पार्क जून वू के द्वारा निर्देशित किया गया है। ये शो बहुत जल्द 1 अगस्त 2025 से आपको देखने को मिल जायेगा।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

28 Years Later Review Hindi: 28 साल बाद की कहानी 28 इयर्स लेटर, क्यों देखे ?

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Also Read