Martin Hindi Movie Review: कब और किस ओटीटी पर देखने को मिलेगी मार्टिन हिंदी में?

Martin movie release date in hindi

2024 की कन्नड़ एक्शन थ्रिलर फिल्म मार्टिन, 11 अक्टूबर 2024 को रिलीज़ की गई थी। 2 घंटे 24 मिनट की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 25.30 करोड़ का कलेक्शन किया।

माइथ्री मूवी मेकर्स, वासवी एंटरप्राइज़ेज, उदय के मेहता प्रोडक्शंस और एपी अर्जुन के निर्देशन में बनी यह फिल्म, 19 नवंबर 2024 से अमेज़न प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ कर दी गई है, पर अभी यह सिर्फ़ दक्षिण भारतीय भाषाओं में ही ओटीटी पर रिलीज़ की गई है।

अभी मार्टिन फिल्म को हिंदी में डब करके रिलीज़ नहीं किया गया है। अब कब तक यह फिल्म हिंदी डब्ड वर्ज़न में हमें अमेज़न प्राइम वीडियो पर देखने को मिलेगी, आईए जानते हैं।

मार्टिन अमेजॉन प्राइम वीडियो हिंदी डब्ड

19 नवंबर 2024 से यह फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तेलुगु, कन्नड़, तमिल, मलयालम भाषा में रिलीज़ कर दी गई।

पर हमेशा की तरह इस बार भी इस साउथ फिल्म को हिंदी डब्ड वर्ज़न में रिलीज़ नहीं किया गया। एपी अर्जुन द्वारा निर्देशित और अर्जुन सरजा द्वारा लिखी गई इस फिल्म के हिंदी डब्ड वर्ज़न का लोगों को बेसब्री से इंतज़ार है।

इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। यह फिल्म एक अलग तरह से बनाने की कोशिश की गई थी, पर निर्देशक कहीं न कहीं इस कोशिश में थोड़े नाकाम होते हुए दिखाई दिए।

मार्टिन फिल्म के रिलीज़ से पहले ही अमेज़न प्राइम ने इसके ओटीटी राइट्स अधिग्रहण कर लिए थे। और साथ ही इसके हिंदी डब वर्ज़न के राइट्स भी अमेज़न प्राइम के पास ही हैं।

कब तक आएगा मार्टिन का हिंदी डब्ड वर्ज़न

मार्टिन फिल्म को 11 अक्टूबर 2024 को रिलीज़ किया गया था। आने वाली 6 दिसंबर 2024 को इसके 6 सप्ताह पूरे हो जाएंगे। इससे एक बात तो साफ़ है कि मार्टिन फिल्म आपको 6 दिसंबर से पहले हिंदी में देखने को नहीं मिलेगी।

अभी इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, पर अभी जो अपडेट निकल कर आ रहे हैं, उसके अनुसार मार्टिन फिल्म आपको 6 दिसंबर 2024 से अमेज़न प्राइम के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी में देखने को मिल सकती है।

अब इस बात की पुष्टि हो गई है कि हिंदी डब्ड वर्ज़न में यह फिल्म आपको अमेज़न प्राइम पर ही देखने को मिलेगी। फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर खराब कलेक्शन की वजह से इसे दक्षिण भारतीय भाषाओं में अमेज़न प्राइम के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ कर दिया गया। पर हिंदी में देखने के लिए अभी आपको 6 दिसंबर 2024 तक थोड़ा इंतज़ार करना होगा।

कैसी है मार्टिन

अगर आपको गदर और गदर 2 जैसी फिल्में पसंद आई हैं, तो डेफिनेटली आपको मार्टिन भी पसंद आने वाली है। यह फिल्म सिंगल स्क्रीन में बहुत देखी गई। वहीं अगर देखा जाए तो मल्टीप्लेक्स में 50-50% लोगों का रिएक्शन रहा। कुछ लोगों को यह फिल्म पसंद आई और कुछ को नहीं। फिल्म की स्टोरी कुछ खास नहीं है। इस तरह की फिल्में पहले भी हमारी फिल्म इंडस्ट्री में आती रही हैं।

फिल्म को रिव्यू बहुत खराब दिए गए थे, पर यह फिल्म इतनी भी खराब नहीं थी जितनी की बताई गई। अगर आप एक्शन-एडवेंचर से भरी हुई फिल्में देखना पसंद करते हैं, तब यह फिल्म आपके लिए ही बनाई गई है।

इसमें आपको अच्छे-अच्छे फाइट सीक्वेंस के साथ जबरदस्त एडवेंचर भी देखने को मिलेगा। फिल्म के वीएफएक्स और सीजीआई थोड़े और बेहतर किए जा सकते थे। फिल्म में ध्रुव सरजा की एक्टिंग शानदार है।

इसके सभी स्टार कास्ट ने अच्छा काम किया है, पर निर्देशन में थोड़ा और काम करने की ज़रूरत थी। बीजीएम थोड़ा लाउड है, पर ठीक है। इस फिल्म का प्लस पॉइंट इसके एक्शन सीक्वेंस हैं, जिस वजह से आप इस फिल्म को अपना टाइम दे सकते हैं।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Feet Of Death Movie Review: जंगल की रहस्यमई मौतें,या पौराणिक प्राणी का आतंक देखिए फीट ऑफ डेथ।

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Leave a Comment